ShekhChilli ki Diary-Namaste Orchha : पर्यटन उद्योग मिटा सकता है बुंदेलखंड के माथे से पिछड़ेपन का दाग
यह सही है कि अगर सबकुछ ठीक रहा तो ”ओरछा“ मप्र का दूसरा विश्वधरोहर स्थल बन जाएगा। अक्सर पिछड़ेपन के नाम पर बुंदेलखंड का जिक्र किया जाता रहा है लेकिन यह भी अजब बात है आर्थिक रूप से पिछड़ा बताए जाने के बावजूद भी है बुंदेलखंड ऐतिहासिक धरोहर व सांस्कृतिक परंपराओं के लिहाज से संपन्न है और दुनिया भर के लोग इस धरोहर को देखने के लिए यहाँ भागे चले आ रहे हैं । ऐसा लगता है के पर्यटन उद्योग ही बुंदेलखंड के लिए 'नाम और दाम' दिला सकता है । ऐतिहासिक व सांस्कृतिक सम्पन्नता ही बुंदेलखंड के माथे से आर्थिक पिछड़ेपन का दाग मिटा पायेगी ।
ऐसा मन जा रहा है कि इसी चलन में छुपी व्यापार की संभावनाओं को पकड़ कर प्रदेश सरकार ने ”नमस्ते ओरछा“ कार्यक्रम के आयोजन का मन बनाया है । बड़े पैमाने पर ओरछा शहर की शक्ल-सूरत बदलने की तैयारी चल रही है । स्थानीय लोग इस कार्यक्रम को लेकर काफी प्रसन्न नजर आ रहे हैं।
पर्यटकों की आवागमन से रोजी-रोटी कमाने वाले व्यापारियों को लग रहा हैं कि सामान्यतः गर्मी के मौसम मे पर्यटकों की आवक कम रहती है उसकी भरपाई यह आयोजन करेगा। सालों से भदरंग पड़ीं किले की दीवारों की साफ-सफाई के बाद रंगत बदलने की उम्मीद नजर आने लगी है । हालांकि वे यह भी मान रहे हैं कि आयोजन की तारीख पास आने तक किले की सूरत पूरी तरह से निखर जाएगी इसकी संभावना कम ही लग रही है।
ऐतिहासिक धरोहर के संरक्षण के समर्थक यह आशा व्यक्त कर रहे हैं कि प्रदेश सरकार ऐतिहासिक स्थलों के कायाकल्प, उन्नयन व रखरखाव के तूफानी प्रयासों के बीच स्मारकों की मौलिकता को 'बाजारीकरण' की भेंट चढ़ने से बचाने के प्रति भी काफी सजगता बरत रही होगी । बदरंग व सालों से उपेक्षित पड़ीं किले की दीवारों को चमकाने के लिए आनन-फानन में मनमाने रंगों में रंगने की जगह ईमारतों की ऐतिहासिकता के लिहाज से मुफीद माने जाने वाले रंगों का ही प्रयोग करेगी।
ऐतिहासिक ईमारतों से धन कमाने की मंशा के चलते उनमें ऐसे रेस्टोंरेंट आदि नहीं खोलने देंगें जिनकी साज सज्जा मे प्रयुक्त होने वाली सामग्री इमारतों की ऐतिहासिकता के लिहाज से प्रसांगिक ही नजर ना आती हो । लेकिन मप्र सरकार धन्यवाद की पात्र है कि उसने ऐतिहासिक व सांस्कृतिक धरोहर से संपन्न बुंदेलखंड अंचल की खूबियों को दुनिया की नजर मे लाने व पर्यटन को बढ़ावा देकर क्षेत्र मे आर्थिक गतिविधियों को तेज करने के लिए एक सकारात्मक पहल की है।