देश भर के किसानो, विशेष रूप से छोटे और सीमांत किसान, जो उच्च तक्नीक व मूल्य की कृषि मशीनरी और उपकरण खरीदने में असमर्थ है, को ध्यान में रखते हुए, भारत सरकार के कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय, ने सभी कृषि मशीनरी सेवा प्रदाताओं और किसानों / उपयोगकर्ताओं को एक साझा मंच पर लाने के लिए एक एंड्रॉइड मंच  के अनुकूल, बहुभाषी मोबाइल ऐप "सीएचसी- फार्म मशीनरी" विकसित किया है.  जिसके माध्यम से विभिन्न राज्यों के स्थानीय किसान फार्म मशीनरी बैंक/

      इस मोबाइल एप के जरिये किसानो को कृषि उपकरण किराये पर देने वाले देश भर के  केंद्रो की जानकारी मिलने लगेगी I अभी तक इस  इस मोबाइल एप पर 40,000  से अधिक जरूरत के मुताबिक सेवा प्रदाता केंद्र उनमे उपलब्ध , 1,20,000 से अधिक कृषि मशीनरी को किराये पर दिये जाने हेतू पंजीकृत हो चुके हैं।
Share To:

All About Business

Post A Comment: