Articles by "Magzine"
Magzine लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
www.allaboutindia.in Business News Portal
एएबी समाचार/ विश्व बैंक ने  24 अक्टूबर को कारोबार में सुगमता पर अपनी नवीनतम रपट  (डीबीआर, 2020) जारी की। भारत ने विश्व बैंक के कारोबार में सुगमता सूचकांक में 14 पायदानों की ऊंची छलांग लगाई है। विश्व बैंक ने कुल मिलाकर 190 देशों में कारोबार में सुगमता का आकलन किया। भारत वर्ष 2019 में इस दृष्टि से 190 देशों की सूची में 77वें पायदान पर था, जबकि अब भारत और ऊपर चढ़कर 63वें पायदान पर पहुंच गया है। कारोबार में सुगमता सूचकांक में भारत द्वारा लगाई गई 14 पायदानों की ऊंची छलांग इस दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है कि वर्ष 2015 से ही इस मोर्चे पर निरन्तर सुधार देखा जा रहा है। यही नहीं, कारोबार में  और अधिक सुगमता सुनिश्चित करने वाले शीर्ष 10 देशों में भारत लगातार तीसरे वर्ष अपने-आपको शुमार करने में सफल रहा है। सरकार के निरन्तर प्रयासों के परिणामस्वरूप भारत पिछले 5 वर्षों (2014-19) में कारोबार में सुगमता सूचकांक में अपनी रैंकिंग में 79 पायदानों का उल्लेखनीय सुधार करने में सफल रहा है।
      डूइंग बिजनेस आकलन के तहत उन 10 पैमानों पर 190 अर्थव्यवस्थाओं में विभिन्न कारोबारी नियम-कायदे बनाने और उन्हें लागू किये जाने पर गौर किया जाता है जो किसी भी व्यवसाय को उसकी समूची कारोबारी अवधि के दौरान प्रभावित करते हैं। डूइंग बिजनेस रिपोर्ट (डीबीआर) के तहत डिस्टैंस टू फ्रंटियर (डीटीएफ)’ के आधार पर विभिन्न देशों की रैंकिंग की जाती है। यह दरअसल एक ऐसा स्कोर है जो सर्वोत्तम वैश्विक प्रथा के सापेक्ष किसी भी अर्थव्यवस्था में मौजूद  अंतर या खाई को दर्शाता है। भारत का डीटीएफ स्कोर पिछले वर्ष के 67.23 से बेहतर होकर इस वर्ष 71.0 के स्तर पर पहुंच गया है।

www.allaboutbusiness.in  Busniss News Portal of Bundelkhand

एबीबी समाचार / मप्र के राजभवन में पारम्परिक खेती के स्थान पर संरक्षित खेती की जायेगी। इसमें बिना मिट्टी के जैविक उत्पादन भी किया जायेगा, जिसे मिटटी रहित खेती  के नाम से जाना जाता है। इससे मिट्टी पर निर्भरता कम होगी। नगरीय क्षेत्रों के निवासी राजभवन की खेती को देख कर आधुनिक विधि से अपने घरों में बिना मिट्टी के अपनी जरूरत के अनुसार ताजी सब्जियाँ उगा सकेंगे।
राज्यपाल  लालजी टंडन राजभवन में लाभकारी खेती के व्यवहारिक मॉडल तैयार करवा रहे हैं। राजभवन में शीघ्र ही सब्जी उत्पादन की आधुनिक तकनीक का प्रदर्शन केन्द्र बनाया जाएगा। आधुनिक उद्यानिकी और खेती का व्यवहारिक उदाहरण प्रस्तुत करने के लिए राजभवन में उच्चतकनीक युक्त बहुउद्देशीय गृह  का निर्माण किया जा रहा है। इसमें वर्ष भर सब्जियाँ उगाई जा सकेंगी। किसी भी मौसममें कोई भी सब्जी पैदा की जा सकेगी।
सचिव मनोहर दुबे ने बताया कि आज पारम्परिक खेती के अलावा संरक्षित खेती की भी आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि रसायन और कीटनाशक का उपयोग प्रतिबंधित करने के लिये जैविक खेती को ज्यादा महत्व देना होगा। इससे पैदावार और आय, दोनों बढ़ेगी। साथ ही, कम लागत के साथ अधिक उत्पादन से देश को आर्थिक मजबूती मिलेगी। श्री दुबे ने कहा कि इसी मंशा से राजभवन में फल, फूल, सब्जियाँ आदि उगाने के लिये आधुनिक पद्धति के उपयोग का प्रदर्शन केन्द्र तैयार कराया जा रहा है। यह केन्द्र प्रदेश की जनता को नई तकनीक से अवगत कराएगा। इससे लोगों को आधुनिक खेती के बारे में जानकारी भी मिल सकेगी।



www.allaboutbusiness.in
एबीबी संवाददाता / हिंदी सिनेमा जगत की बेहद चर्चित फिल्म "शोले" में कालिया का किरदार को दर्शक शायद ही भूल पाए हों "..तेरा क्या होगा रे कालिया .... गब्बर सिंग के इस सवाल का किया दिया गया भोला सा जवाब- सरदार मैंने आपका नमक खाया है - आज भी दर्शकों की जुबान पर छाया हुआ हैI हिंदी सिनेमा के दर्शक न कभी इस संवाद को भुला पाएंगे न ही उस किरदार को जीने वाले बॉलीवुड के अभिनेता वीजू खोटे को  जिनका सोमवार को यानी 30 सितंबर को 78 साल की उम्र में निधन हो गया है. फिल्मी दुनिया का ये रोशन चिराग हमेशा के लिए बुझ गया है. विजू खोटे लंबे समय से बीमार चल रहे थे. आज सुबह उन्होंने अपने मुंबई के घर में आखिरी सांसें लीं.

विजू खोटे के निधन की खबर से बॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर है. फिल्मी जगत के लोगों के साथ साथ  सागर शहर के उनके तमाम फैन्स काफी दुखी हैं.मकरोनिया निवासी राजेंद्र सिसोदिया ने वीजू खोटे के शोले फिल्म के शानदार अभिनय को याद करते हुए कहा की " नाम से भले ही लोग उन्हें  खोटे कहते थे लेकिन वे सबसे ज्यादा चले एक छोटे से संवादको ही अपनी अदाकारी के हुनर से अमर बनाकर उनका चला जाना हमेशा उनकी कमी महसूस कराएगा I
भोपाल के अशोक मनवानी ने अदाकार वीजू खोटे के निधन की खबर पर बताया की वीजू जी से भेंट तो कभी नहीं हुई ..लेकिन फिल्मों में खलनायक की  भूमिका निभाने वाले मैकमोहन जी से मुलाकात हुए थी उन्होंने बातचीत में वीजू जी की प्रशंसा की थी I
युवा राजनेता संदीप सबलोक ने भी वीजू खोटे को श्रधांजलि देते हुए उन्हें हिंदी सिनेमा का एक बेहतरीन अभिनेताबताया उन्होंने कहा की "वीजू जी ने ३०० से ज्यादा फिल्मों में काम किया और अपनी प्रत्येक के द्वारा अभिनय को जीवंत और यादगार बनाने का काम किया I हिंदी सिनेमा के दर्शक उन्हें कभी नहीं भुला पाएंगे I
युवाओं को करियर बनाने में मार्गदर्शन देने वाले प्रदीप पाण्डेय मानते हैं की उन्हें अभिनेता वीजू खोटे के निजी जीवन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है किन्तु उनकी जितनी भी फ़िल्में देखीं उनकी सशक्त  और प्रभावशाली अभिनय क्षमता से वो हमेशा प्रभावित हुए I पाण्डेय जी के मुताबिक फिल्म वीरता में एक छोटे से गुंडे की भूमिका को वीजू साहब ने ऐसा जीवंत बनाया है की उनके आगे फिल्म के मुख्या किरदार सनी देवलकर  भी फीके नजर आयेI शोले फिल्म के कालिया के रूप में वो अभिनय के ऐसी छाप छोड़ गए हैं की बॉलीवुड में वो हमेशा याद किये जाते रहेंगे I


Housefull4 movie


एबीबी मनोरंजन प्रभाग / इस दिवाली सिनेमा घरों में धमाल मचाने   आ रही है अक्षय कुमार की फिल्म  "Housefull4" .इस  फिल्म में उनके अलावा बॉबी देओल, रितेश देशमुक, कृति सेनन, कृति खरबंदा, पूजा हेगड़े, राणा दग्गुबाती, नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसे कलाकार हैं।
पुनर्जन्म की अवधारणा पर आधारित इस फिल्म में कथा के विभिन्न पहलुओं को बड़ी होशियारी से हास्य के धागे में ऐसे  पिरोया गया है कि देखने वाला हसें बिना नहीं रह पायेगा .
फिल्म में 1419 का समय दिखाया गया है और 2019 का भी। द्रश्यों की कारीगिरी   (वीएफएक्स) का भी उपयोग हुआ है, जिससे लग रहा है कि यह फिल्म बहुत ज्यादा लागत में तैयार हुई होगी, लेकिन आपको जानकर आश्चर्य होगा कि 80 से 85 करोड़ रुपये में यह फिल्म तैयार हो गई है।
 सूत्रों के मुताबिक  इस  'राजसी हास्य नाटक ' का बजट सिर्फ इतना ही है। यह बाहुबली जैसी महंगी फिल्म नहीं है। साथ ही यह फिल्म 70 से कभी कम दिनों की शूटिंग में पूरी हो गई।
Bollywood के बताया गया  है कि डिजीटल, संगीत , समुद्रपारीय  और उपग्रहीय अधिकार  से फिल्म की लागत ही नहीं निकली बल्कि फिल्म तो मुनाफे  में आ गई है।
साजिद नाडियाडवाला के निर्माण कम्पनी  में बनी हाउसफुल 4 एक बहुसितारा फिल्म  है . इस फिल्म के मुख्या किरदार  दोहरी भूमिकाओं  में नजर आएंगे। अब देखना है की फ़रहाद समजी द्वारा निर्देशित हाउसफुल 4 दिवाली के दौरान सिनेमाघरों में कितने  हंसी के  पटाखे और फुल झाड़ियाँ छोड़ने में कामयाब होती है ...



AAB FILM DESK I अहिंसा के पुजारी महात्मा गांधी के जन्मदिन के मौके पर बालीवुड द्वारा हिंसा की प्रतीक "वार" नामक फिल्म रिलीज़ करना समाज के एकतबके को  रास नहीं आ रहा है। उनका मानना है कि छुट्टियों के दिनों को कमाई में बदलने की  सनक के चलते बॉलीवुड  को गांधी का "मनसा, वाचा कर्मणा" का पाठ भी याद नहीं रहा।
इस मुद्दा "आल  अबाउट बिजनेस" ने सागर के नागरिकों से चर्चा कर उनकी राय जानी। सिविल लाईन क्षेत्र के मेडिकल स्टोर के संचालक हित अग्रवाल का कहना है कि गांधी जयंती के मौके पर हिंसा का भाव जगाने वाली फिल्म रिलीज़ करने का बॉलीवुड का फैसला पैसे कमाने को सबसे ज्यादा महत्व देने की सोच का नतीजा है I वहीं युवा कंप्यूटर विशेषज्ञ दीपेन्द्र सिंह ठाकुर का मानना है विश्व अहिंसा दिवस पर वार अर्थात युद्ध जैसी फ़िल्म रिलीज करना बॉलीवुड द्वारा बापूजी को अनुचित श्रद्धांजलि  है Iकुछ ऐसे ही विचार ग्राफ़िक डिज़ाइनर अभिजीत सिंह के हैं उनका कहना है बॉलीवुड के लिए हिंसा व सेक्स परम प्रिय है इसके लालच के आगे सारे सामाजिक सरोकार उनके लिए बेमानी लगते हैं I अहिंसा दिवस पर हिंसा को प्रचारित करने के बॉलीवुड की सोच पर मकरोनिया निवासी सौरभ अग्रवाल कहते है अजीब समावेश है "अहिंसा  के पुजारी के जन्मदिवस पर  (युद्ध) 'वार ' फिल्म का अवतरण ...लगता है देश बदल रहा है "
उल्लेखनीय है फिल्म "वार " २ अक्टूबर को देश भर में रिलीज़ हो रही है .  इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'वॉर' का सिनेमा प्रेमी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में हिंदी सिनेमा के दो बड़े एक्शन हीरो ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ नजर आने वाले हैं। दोनों के बीच रिश्ता तो गुरु-चेले का होगा लेकिन बदलते हालात में दोनों एक-दूसरे के जान के दुश्मन बनते दिखाई देते हैं।