• All About Business : बुंदेलखंड के बाज़ार की आवाज़..

    बाज़ार में समय -समय पर होने वाले बदलाव, ग्राहकों की पसंद-नापसंद , समय विशेष पर व्यापारियों ,कम्पनियों द्वारा ग्राहकों के लिए बाज़ार में उतारी जाने वाली  स्कीम, डिस्काउंट ऑफर , त्यौहार से जुडी सौगातें की जानकारियाँ को साझा करने का यह मंच होगा I इस वेबसाइट पर ऐसे जानकारी प्रकाशन के लिए भेजने के लिए व्यापारियों को कोई शुल्क नहीं देना होगा Iग्राहक भी बाज़ार में की जानी वाली अपनी खरीद-फरोख्त  के अच्छे -बुरे अनुभव भी पूरी बेबाकी से साझा कर सकेंगे I बाज़ार में पहला कदम रखने वाले नए प्रतिष्ठान भी अपनी शुरुआत की तस्वीरें व जानकारी इस वेबसाइट को भेज सकते हैं .बुंदेलखंड अंचल के हर उम्र के लोगों को देश -दुनिया के फैशन ,बाज़ार की प्रवत्तियों की व सरकारों द्वारा जनहित में किये जाने वाले नीतिगत बदलाव , से जुडी नवीनतम सूचनाएँ व ख़बरें भी इस व्यापारिक मंच पर पढने को मिलती रहेंगी . वेबसाइट  बुंदेलखंड अंचल के सभी सुधीजनों से जानकारी ,सूचनाएँ व विचार इस पते पर प्रेषित कर सकते हैं I

    email:
    Whatsapp:+91-7987948839