Articles by "Sagar"
Sagar लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

All About Business 

AAB NEWS/ नागरिक उड्डयन और इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने आज मध्य प्रदेश के खजुराहो में हेली शिखर सम्‍मेलन 2023 का उद्घाटन किया। श्री सिंधिया ने कार्यक्रम के दौरान आरसीएस उड़ान 5.2 और हेली सेवा-ऐपको भी लॉन्च किया।


इस 5वें हेलीकॉप्टर एवं लघुविमान शिखर सम्मेलन (हेलीशिखर सम्मेलन 2023) का आयोजन नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा मध्य प्रदेश सरकार, पवन हंस लिमिटेड और फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंडइंडस्ट्री (फिक्की) के सहयोग से संयुक्‍त रूप से किया गया। 
 
कार्यक्रम का विषय था' रीचिंग द लास्‍ट माइल: रीजनल कनेक्टिविटी थ्रू हेलीकॉप्‍टर्स एंड स्‍मॉल एयरक्राफ्ट' यानी दूर-दराज तक पहुंच: हेलीकॉप्टर एवं छोटे विमानों के जरिये क्षेत्रीय कनेक्टिविटी। 
 
कार्यक्रम के दौरान एक उद्घाटन सत्र और उसके बाद एक तकनीकी सत्र का आयोजन किया गया। इस शिखर सम्मेलन के मुख्‍य उद्देश्य इस प्रकार हैं:भारतीय हेलीकॉप्टर एवं लघु विमान उद्योग के विकास गाथा पर चर्चा करने के लिए उद्योग के सभी हितधार कों और नीति निर्माताओं के लिए एक साझा प्‍लेटफॉर्म उपलब्‍ध कराना।
 
सुदूर एवं पहाड़ी इलाकों में उड़ान योजना का दायरा बढ़ाना और देश में ग्रामीण से शहरी कनेक्टिविटी का विस्तार करना।
 
निर्बाध सेवाएं उपलब्‍ध कराते हुए मौजूदा एवं संभावित पर्यटन हॉटस्पॉट के लिए हेलीकॉप्टर और छोटे विमानों के जरिये कनेक्टिविटी को बढ़ावा देना।

उड़ान 5.2 को देश में दूरदराज के क्षेत्रों एवं क्षेत्रीय इलाकों में कनेक्टिविटी को बेहतर करने और 1ए (<9 सीट) एवं श्रेणी 1 (<20 सीट) जैसे छोटे विमानों के जरिये अंतिम छोर तक कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने के लिए लॉन्च किया गया है।





श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, “पिछले नौ वर्षों में देश के नागर विमानन क्षेत्र का लोकतांत्रिकरण हुआ है। एयरपोर्ट्स की संख्या के साथ-साथ विमानों और मार्किट साइज का भी व्यापक विस्तार हुआ है। और इस विस्तार में जितने महत्वपूर्ण महानगरों के एयरपोर्ट और बड़े एयरलाइन्स हैं उतने ही महत्वपूर्ण छोटे शहरों के एयरपोर्ट, छोटी एयरलाइन्स एवं हेलीकाप्टर हैं।“

श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया , “हमने आज हेलीकॉप्टर के लिए उड़ान 5.2 की शुरुआत की है और इसके तहत हमने वीजीएफ में वृद्धि की है और फेयर कैप कम किया। इसी के साथ हमने हेली सेवा का सिंगल विंडो सेवा प्लेटफॉर्म भी आरम्भ किया। इसके माध्यम से ATC से सारी स्वीकृतियां आप अपने मोबाइल पर प्राप्त कर सकेंगे।“

श्री सिंधिया ने कहा “आज हमने छोटे एयरक्रॉफ्ट के लिए उड़ान 5.2 का भी आरम्भ किया। साथ ही उड़ान 5.0. के 22 रुट आज हमने अवार्ड किये हैं जो इसी बात को रेखांकित करते हैं कि दूरदराज के क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों को भी हवाई यात्रा की सुविधा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उपलब्ध कराई जा रही है।“

श्री सिंधिया ने कार्यक्रम के दौरान हेली-सेवा मोबाइल ऐप्लिकेशन को भी लॉन्च किया। हेली सेवा पोर्टल डिजिटल इंडिया के तहत नागरिक उड्डयन मंत्रालय की एक पहल है। इसके तहत हेलीकॉप्टर ऑपरेटरों और जिला अधिकारियों के बीच एक परिवेश तैयार करने के लिए एक साझा प्‍लेटफॉर्म स्‍थापित किया गया है।
 
यह मोबाइल ऐप्लिकेशन इसे उपयोगकर्ता अनुभव, सामग्री अपलोड करने और उपयोग करने के लिहाज से कहीं अधिक सुविधाजनक बना देगा।

भारत में हेलीकॉप्टर और लघुविमान क्षेत्र को आगे बढ़ाने के लिए पवनहंस और जेट सर्व के बीच एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर भी हस्ताक्षर किए गए।

 

Ajivika Mission- महापौर ने किया महिला स्व-सहायता समूह के जूस केंद्र का उद्घाटन

AAB NEWS
राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन नगर निगम की दीनदयाल अंत्योदय योजना अंतर्गत गठित ज्ञान प्रयाग स्व सहायता समूह द्वारा संचालित किये जाने वाले जूस सेंटर का शुभारंभ सोमवार को महापौर संगीता तिवारी द्वारा किया गया

तिली मार्ग पर संजय ड्राइव की पास स्थित इस जूस सेंटर को स्व सहायता समूह की महिलायें संचालित करेंगी जिस पर सभी प्रकार के फलों का जूस एवं फल विक्रय हेतु उपलब्ध रहेंगे। 

इस मौके पर एम.आई.सी.सदस्य अनूप उर्मिल, सिटी मिशन मैनेजर विक्रम जैन, सामुदायिक संगठक कल्पना श्रीवास्तव, पूजा श्रीवास्तव एवं स्व सहायता समूह की महिलायें उपस्थित रहीं।

Make-Plans-to-give-sagar-new-identity

एएबी समाचार । स्मार्ट सिटी (smart City)  सागर को ऐलीवेटेड कॉरीडोर बनाकर यातायात को व्यवस्थित बनाएं साथ ही शहर में कुछ अलग नया बने जिससे स्मार्ट सिटी अपनी पहचान स्थापित करें तभी सागर का स्मार्ट सिटी बनने का सपना सार्थक होगा। नगरीय विकास  एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ठाकुर ने सागर में शनिवार को स्मार्ट सिटी कमान्ड कंट्रोल सेंटर में स्मार्ट सिटी के कार्यों की समीक्षा की।


यह भी पढ़ें : PM SVANidhi app for street vendors-ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे ऋण के लिए

Sagar Smart City : विकास के साथ हरियाली पर भी जोर दे

मंत्री श्री सिंह ने कहा कि स्मार्ट सिटी के का सही रूप सामने आ सके इसके लिए जरूरी है की सारे काम स्मार्ट सिटी के दिशा-निर्देशों के तहत करायें जाएँ  और सागर शहर अपनी अलग पहचान बना सके । उन्होंने विकास के साथ हरियाली पर भी जोर देते हुए कहा कि मुख्य बस स्टेण्ड से चकराघाट, गंगा मंदिर से संजय ड्राईव होते हुये वापिस बस स्टेण्ड तक ऐलीवेटेड गलियारा बनाया जाये । उन्होंने  फ्लाई ओवर की को भी जरूरी बताया और कहा कि  बड़ा बाजार, मोतीनगर, काकागंज के रहवासियों के लिये ट्राफिक की समस्या से निजात मिल सकेगी ।


Smart Roads & Beautification :स्मार्ट सिटी परियोजना की प्राथमिकता में शामिल रहे

शहर के सौदर्यीकरण के सिलसिले में उन्होंने डेरी विस्थापन, स्पोर्ट कम्पलेक्स, महिला सुविधा केन्द्र, तालाब सौन्दर्यकरण एवं स्मार्ट रोड जैसे कार्यों को प्राथमिकता के साथ कराये जाने के निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि सागर का विकास आम लोगों को अब दिखाई देगा।


Sagar Smart City : महिला सुविधा केंद्र बनें

उन्होंने कहा कि डेयरी विस्थापन का कार्य किसी एक जगह न कर शहर के चारों कोनों में किया जाये। जिससे डेयरी मालिकों को भी असुविधा नही होगी। माताएं-बहनों को महिला सुविधा केन्द्र न होने के कारण असुविधा होती है, इसलिए इस कार्य को प्राथमिकता दी जाए।



नगरीय विकास मंत्री श्री सिंह ने शहर में खेल सुविधों में इजाफा करने के लिहाज  से स्पोर्टस कम्पलेक्स के खेल परिसर में भी कुछ कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होंने प्रमुख रूप से बस स्टेण्ड तीनबत्ती, कोतवाली, विजय टॉकीज रोड, कटरा मस्जिद एवं राधा चौराहा की सड़कों के चौड़ीकरण के लिए ट्रैफिक सर्वे कराने के निर्देश दिए। 

Chance-to-win-iPhone 11Pro
This Post contains affiliate link(s). An affiliate links means I may earn advertising/referral fees if you make a purchase through my link, without any extra cost to you. It helps to keep this website afloat.Thanks for your support.
 Covid-19-Updates-Sagar
एएबी समाचार@ सागर शहर में  कोविड-19 के संक्रमण का शिकार हुए मरीजों की संख्या का आंकड़ा अब अर्ध शतक के करीब पहुँचता नजर आ रहा   है | कोविड-19 संक्रमित  मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा होने के मामले में अन्य प्रदेशों व प्रदेश के ही रेड ज़ोन वाले शहरों से घर लौटे लोगों को मुख्य वजह मानने वाला तबका बढ़ता जा रहा है ।  कोविड-19 संक्रमण अब उस मुकाम पर पहुँच गया है जहाँ से संक्रमण के कारण होने वाली मौत की गिनती भी शुरू हो गई है ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार को  प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण से होने वाली मौत वाले शहरों की सूची में  सागर शहर का नाम भी दर्ज हो गया है

अधिष्ठाता बुंदेलखंड चिकित्सा महाविद्यालय डा जी एस पटेल  के मुताबिक मंगलवार की शाम को सदर के वार्ड नं तीन के निवासी जिस मरीज को गंभीर अवस्था में कोरोना संक्रमण के संदिग्ध के तौर पर भर्ती किया गया था, रात में ही प्राप्त जांच रपट में वह कोविड-19 पाजिटिव पाया गया । इस मरीज की गंभीर हालत के चलते उसे वैंटीलेटर सपोर्ट पर रखा था लेकिन देर रात उसकी मौत हो गई । यह कोरोना संक्रमण से होने वाली शहर की पहली मौत  है।
   
यह भी पढ़ें : कोरोना संक्रमण के पुष्ट मामलों आया सबसे बड़ा इजाफा

बुंदेलखंड चिकित्सा महाविद्यालय के अधिष्ठाता डाॅ जीएस पटेल के मुताबिक विषाणु विज्ञान प्रयोगशाला से प्राप्त ताजा रिपोर्ट में तीन नए कोविड-19 संक्रमित मरीज सामने आए हैं । जिसमें पहली रिपोर्ट जिला चिकित्सालय  में कार्यरत एक नर्स की है । यह 36 वर्षीय महिला वैशाली नगर की  निवासी है ।  दूसरी रिपोर्ट सदर बाजार निवासी 21 वर्षीय युवक की है । बताया गया है कि यह युवक सर्दी - खांसी की शिकायत लेकर सरकारी सर्दी-बुखार जांच केन्द्र में आया था व इसने कुछ दिन पहले  किसी स्थानीय चिकित्सक के पास भी इलाज कराया  था । तीसरी रिपोर्ट बसोना, नरयावली निवासी 16 वर्षीय किशोरी की  है । जानकारी के मुताबिक किशोरी के परिजन पेशे से मजदूर हैं और 8 मई को इंदौर से सागर आए थे।  इन तीन मामलों के साथ ही जिले में अब तक सामने आए कोरोना पाजिटिव मामलों की संख्या बढ़ कर 45 हो गई है । इनमें से ३८ सक्रिय मरीजों का  बुंदेलखंड चिकित्सा महाविद्यालय के कोविड-19 अस्पताल में इलाज़ चल  रहा है । दो की मौत हो चुकी है,जबकि ५ ठीक हो चुके है ।

Covid-19-Updates-Sagar-Witness-Highest-Surge-In-June
सागर,मप्र । १९ मई । एएबी । बुंदेलखंड के संभागीय मुख्यालय में कोरोना संक्रमण के मामलों में काफी तेजी से इजाफा होता नजर आ रहा है । हालाँकि मामलों में बढ़ोतरी की कई वजहों में से दूसरे प्रदेशों व प्रदेश के अन्य शहरों से लोगों की घर वापसी एक अहम् कड़ी के रूप में सामने आता दिख रहा है ।
     

बुंदेलखंड चिकित्सा महाविद्यालय के अधिष्ठाता डाॅ जीएस पटेल के मुताबिक प्रशासन का भी अनुमान है कि कोरोना संक्रमण के पाजिटिव मामलों में सबसे ज्यादा वृद्धि जून महीने के मध्य तक आ सकती है। इसके चलते प्रशासन ने मरीजों के इलाज के चाक-चौबंद इंतजाम कर लिए हैं। डाॅ. पटेल ने बताया कि बुंदेलखंड चिकित्सा महाविद्यालय के कोविड अस्पताल में 540 बिस्तर सामान्य मरीज़ों व गंभीर मरीजों के लिए 120 बिस्तर, सघन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में उपचार के लिए तैयार हैं।
 

इसी सिलसिले में अधिष्ठाता डाॅ. पटेल ने शहरवासियों से कोरोना के खिलाफ जंग में सहयोग की अपील करते कहा कि जो लोग भी दूसरे प्रदेशों या प्रदेश के ही अन्य शहरों से सागर आ रहे हैं वो अपने आने की सूचना तुरंत प्रशासन को दें व अपनी जांच करांए जिससे उनके परिवार के सदस्य व पड़ोसी इस संक्रमण का शिकार न हो सकें।
Covid-19-Updates-Sagar-registered-Highest-Corona-Positive-Cases
सागर,मप्र । 19 मई । एएबी समाचार ।  देर रात सामने आए कोरोना संक्रमण के 16 नए पाजिटिव मामलों में से 14 मामले सदर क्षेत्र से हैं और इन संक्रमणों  का स्रोत बहुत हद तक  बाहर से आए परिजननों को  ही बताया  जा रहा  है । गांधीनगर, गुजरात से व  नासिक, महाराष्ट्र से सागर आए हैं।
 

 यह भी पढ़ें : भाग लीजिये जैव विविधता पर ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता में

जो अन्य दो मामले हैं उनमे डेढ़ वर्षीय बालिका तिलकगंज इलाके की निवासी है। उसका पिता  सूरत में मजदूरी करता था और हाल ही में सागर लौटा है। दूसरा मामला नई गल्ला मंडी निवासी 20 वर्षीय युवती का है। जिनका यात्रा विवरण व संक्रमण के स्रोत का पता लगाया जा रहा है।