Articles by "RBI"
RBI लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

 Ban-lifted-on-grant-of-Government-Business-to-Private-Banks-निजी-बैंकों-में-भी-जमा-हो-सकेंगे-चालान-राजस्व-कर

एएबी समाचार । सरकार से संबंधित बैंकिंग लेनदेन जैसे कि करों और अन्य राजस्व भुगतान सेवाएं, पेंशन भुगतान, छोटी बचत योजनाओं आदि सेवाओं को देने के लिए निजी क्षेत्र के बैंकों (अभी तक केवल कुछ निजी बैंकों को अनुमति मिली थी ) पर लगी रोक हटा ली गई है। इस फैसले से ग्राहकों के लिए सरकार की सेवाएं लेना आसान हो जाएगा। इसके साथ ही बैंकिंग सेक्टर में प्रतिस्पर्धा भी बढ़ेगी।

 

  बैंकिंग क्षेत्र में निजी बैंक हमेशा से नवीनतम तकनीक और नवाचर को लागू करने में आगे रहे हैं।इस फैसले के बाद अब भारतीय अर्थव्यवस्था के विकास और सरकार के सामाजिक क्षेत्र की पहल को आगे बढ़ाने में निजी बैंक बराबर के भागीदार होंगे।

रोक हटाए जाने के बाद अब भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) को निजी क्षेत्र के बैंकों (सार्वजनिक बैंकों के साथ ) को सरकार और सरकार की एजेंसी के बिजनेस देने में कोई रोक नहीं रहेगी। इस फैसले की जानकारी आरबीआई को दे दी गई है

 

यह भी पढ़ें : The-India-Toy-Fair-2021-विश्व-खिलौना-बाज़ार-में-भारत-को-दिलाएगा-नयी-पहचान

 

www.allaboutbusiness.in  Bundelkhand's First Business News Portal
एएबी समाचार / भारत सरकार द्वारा सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड 2019-20 (सीरीज VI) को 21-25 अक्टूबर 2019 की अवधि के लिए खोला गया है I इस खरीद अवधि के दौरान, निपटान तिथि 30 अक्टूबर, 2019 तक बॉन्ड का निर्गम मूल्य 3,835 रुपये (तीन हजार आठ सौ पैंतीस रुपये मात्र) प्रति ग्राम होगा, जैसा कि भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा उनकी प्रेस विज्ञप्ति में 18 अक्टूबर, 2019 को प्रकाशित किया था ।

भारतीय रिजर्व बैंक के परामर्श से भारत सरकार ने उन निवेशकों को निर्गम मूल्य से प्रति ग्राम 50 रुपये (पचास रुपये मात्र) की छूट की अनुमति देने का फैसला किया है, जो ऑनलाइन आवेदन करते हैं और भुगतान डिजिटल मोड के माध्यम से किया जाता है। ऐसे निवेशकों के लिए गोल्ड बॉन्ड का निर्गम मूल्य 3,785 रूपये ( तीन हजार सात सौ पच्‍चासी रूपये मात्र) प्रति ग्राम होगा।