Articles by "Fashion"
Fashion लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

Samsung-Note-20-Ultra-is-like-Computer-in-Pocket
 

एएबी समाचार। सैमसंग नोट 20 अल्ट्रा मोबाईल बाजार में आने से पहले ही  अपनी खूबियों के वजह से बाजार मे काफी तहलका मचाता नजर आ रहा है । लगभग 64 हजार से शुरू हो रही इसकी कीमत के साथ यह मोबाईल फोन एक विश्वसनीय ब्रांड  की छवि के साथ ही कई आकर्षक रंगों व आकार में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने ही वाला है । 28 अगस्त को यह भारत के बाजारों मे पदार्पण करने जा रहा है । शुरूआती आफर के तौर पर कंपनी के मुताबिक ग्राहकों को 19 हजार रूपए तक के लाभ मिलने वाले हैं। ढेर सारी खूबियों आधुनिक तेज़ रफ़्तार तकनीक के चलते यह मोबाइल फोन एक तरह से आपकी जेब में समां जाने वाला कंप्यूटर साबित होने वाला है ।

 

Samsung Note 20 Ultra Mobile : जेब में समा जाने  वाला कंप्यूटर

कंपनी का कहना है कि सैमसंग नोट 20 अल्ट्राॅ मोबाईल नहीं है बल्कि आपकी जेब मे रखा जा सकने वाला कम्प्यूटर है। यह अपनी तरह का पहला फोन है जिसके साथ लिखने का पैन भी आ रहा है । जहां यह कंप्यूटर गेम के शौकीनों के लिए अगले जमाने का शानदार अनुभव देने वाला है वहीं 8 के कैमरा और वीडियों संपादन की जबरदस्त सुविधा लेकर आ रहा है । यह एक ऐसा ताकतवर फोन है जो आपके काम करने के अंदाज व गेम खेलने के अनुभव को हमेशा के लिए बदलने वाला है।
 

Samsung Note 20 Ultra Mobile : मिस्टिक ब्रोंज मनमोहक रंगों में

सैमसंग  नोट 20 अल्ट्राॅ एक खास रंग मिस्टिक ब्रांज-जो तांबे और परपल रंगे के मेल से बना है-रंग मे उतारा है यह रंग देखने से ही मन को सुकून और आनंद देने के साथ एक नई पहचान  मिलने जैसा अहसास कराने वाला है।
 


Samsung Note 20 Ultra Mobile :आँखों को सुकून देनेवाला आकर्षक डिस्प्ले

दो आकार गैलेक्सी नोट 20 6.7 इंच व गैलेक्सी नोट 20 अल्ट्राॅ 6.9 इंच मे आ रहा है । दोनों ही आकार काम करने के लिए विस्तृत कैनवास व खेलने के  लिए चौड़ा पटल का आनंद देने वाला है। वजन के लिहाज से दोनों ही फोन के माडल लगभग 200 ग्राम के बराबर हैं । सैमसंग गैलेक्सी नोट 20 अल्ट्राॅ के डिस्पले ऐसी आधुनिक तकनीक इस्तेमाल की गई है जिसके चलते सूरज की रोशनी मे भी रंग जीवंत व आंखों को सुकून देने वाले बने रहते हैं।
 

Buy On Amazom
Samsung Note 20 Ultra Mobile : असली पेन  के जैसे लिखावट का अहसास

असली पेन का अहसास- गैलेक्सी नोट 20 अल्ट्राॅ के साथ आने वाला पैन गैलेक्सी का सबसे ज्याद ताकतवर पैन है जिससे लिखने पर असली पैन का अहसास कराता है । यह बड़ी तेजी से नोट्स को ईबारत और ईबारत को पावर-प्वाईंट स्लाईड या वर्ड के दस्तावेज मे बदलता है। साथ ही  लिखी गई अस्पष्ट लिखाई को भी साफ-सुंदर लिखाई मे बदल देता है।इन नोट्स को मोबाईल फोन के साथ टैब या कंप्यूटर किसी भी डिवाईस मे आसानी से खोला या संपादित किया जा सकता है। मोबाईल फोन पर पहले से ही लोडेड प्रोग्राम लिंक टू विंडोज के सहारे फोन सीधे  डेस्कटाप कंप्यूटर से जुड़ जाता है।
 
 

 

यह भी पढ़ें : सैमसंग ने भारतीय बाज़ार में उतारा हाई-फाई फीचर वाला नया मोबाइल

Samsung Note 20 Ultra Mobile :कंप्यूटर गेम के रोमांच को बढाने वाला तेज़ रफ़्तार प्रोसेसर

कंप्यूटर गैम्स- गैलेक्सी नोट 20 अल्ट्राॅ में ताकतवर आधुनिकतम प्रोसेसर और कूलिंग तंत्र साथ ही 120 हटर््ज की गति से

Buy On Amazom
रिफ्रेस होने वाली स्क्रीन के चलते कंप्यूटर खेल खेलने का अद्भुत आनंद देता है । फोटोग्राफर, वीडियो ग्राफर और संपादकों के लिए मोबाईल गैलेक्सी नोट 20 व 20 अल्ट्राॅ मे दिए गए तीन कैमरे व उनकी 3एक्स और 5एक्स की आॅप्टिकल जूम व 30 एक्स से 50 एक्स की सुपर रिजाल्यूशन जूम तस्वीर व फिल्म को एकदम जीवंत बना देता है। 8के कैमरा रिजाल्यूशन व 120 फ्रेम्स प्रति सैकेण्ड की रफ्तार के वीडियो अबतक मोबईल फोन मे दिए रिजाल्यूशन मे सबसे ज्यादा है।
 
 

Samsung Note 20 Ultra Mobile :सुबह से शाम तक बिना रुके काम करने दमदार बैटरी

बैटरी - गैलेक्सी नोट 20 व गैलेक्सी नोट 20 अल्ट्राॅ की क्रमशः 4300 व 4500एमएच की बैटरी आपको मोबाईल फोन पर सुबह से लेकर देर रात तक बिना रूके काम करने की ताकत देती है। फिर भी ज्यादा काम करना हो तो मोबाईल के साथ आने वाले सुपर चार्जर के सहारे महज आधे घंटे मे मोबाईल 50 फीसदी चार्ज कर देता है।
प्री बुकिंग आॅफर के तौर पर 28 अगस्त से पहले बुक करने पर 10 हजार रूपए तक का सैमसंग का वाउचर मुफ्त मिलेगा साथ ही एचडीएफसी बैंक से खरीदने पर 9 हजार रूपए का नकद वापसी का आॅफर भी मिलने वाला है ।

Chance-to-win-iPhone 11Pro

The publisher earns affiliate commissions from Amazon for qualifying purchases. The opinions expressed about the independently selected products mentioned in this content are those of the publisher, not Amazon.
www.allaboutbusiness.in  Business News Portal
एएबी समाचार, नई दिल्ली । पथकर संग्रहण चौकियों पर यातायात को सुगम बनाने और पथकर की वसूली को आसान बनाने के लिए लागू किया जा रहा फर्राटा पथकर (फास्टैग) प्रणाली   जल्द ही पूरे देश में लागू हो जायेगी । यह अधिसूचना सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा जारी की गई है। सरकार ने राजमार्गों पर पथकर  भुगतान  के लिए अनिवार्य रूप से फास्टैग लागू करने की तारीख 15 जनवरी  तक बढ़ा दी थी। सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय ने पहले इसकी तारीख 1 दिसंबर तय की थी।
राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक पथकर संग्रहण सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय का अग्रणी  कार्यक्रम  है। इसे पूरे देश में लागू किया जाना है जिसका मकसद यातायात के आवागमन  को निर्बाध बनाना और रेडियो तरंगों  से पहचान की तकनीक  के जरिए कर संग्रहण  करना है।

NBT
NBT

केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने घोषणा की थी कि 15 दिसंबर, 2019 से तमाम वाहन चाहे वे निजी हों या वाणिज्यिक , सबके लिए फर्राटा पट्टिका (फास्टैग) अनिवार्य होगा।  बिना फर्राटा पट्टिका लगे  वाहनों को हर पथकर चौकी  पर दोगुना पथकर  लगेगा। इसलिए, अगर आपके वाहन के पास फर्राटा पट्टिका नहीं है तो जल्द ही इसे ले लें और परेशानियों से मुक्ति पाएं।

1. क्या है फास्टैग?
फास्टैग पथ-कर संग्रहण  के लिए पूर्वभुगतान व पुनर्भरण पथकर पट्टिका है, जिससे पथ-कर स्वचालित भुगतान  हो जाता है। ये सामान्यतया आपके वाहन के विंडस्क्रीन पर चिपका होता है। अगर आपके वाहन में फास्टैग है तो रास्ते  पर कर देने के लिए आपको अपने वाहन को रोकने की जरूरत नहीं होगी। जैसे ही वाहन पथकर चौक  से गुजरेगी, आपके वाहन के वायुरोधक कांच  पर चिपके फास्टैग से जुड़े  बैंक खाते /पुनर्भरण बटुए  से पथकर  अपने आप कट जाएगा। सक्रिय  फास्टैग रेडियो तरंग आधारित पहचान (RFID)टेक्नॉलजी तकनीक  पर काम करता है। इसके अलावा, फास्टैग में कोई अंतिम तिथि  नहीं होती और जबतक ये खराब नहीं होते, तबतक यह पथकर चौक  पर पठनीय  होता है।

2. फास्टैग कैसे खरीदें और किस प्रकार सक्रिय करें?
फर्राटा पट्टिका 22 प्रमाणित  बैंकों द्वारा विभिन्न तरीकों  जैसे राष्ट्रीय राजमार्ग पथकर चौकियों  के विक्रय स्थल  (POS) के जरिये और चुनिंदा बैंकों की शाखाओं द्वारा जारी किया जाता है। फास्टैग ऐमजॉन जैसे ई-कॉमर्स ठिकानों  पर भी मौजूद है।


इस तरह कर सकते हैं सक्रिय

स्वतः सक्रियकरण -फास्टैग 'बैंक तटस्थ ' होते हैं, जिसका मतलब यह है कि इसे आप जहां से खरीदते हैं, वे इसे सक्रिय  करके नहीं बेचते हैं। ऑनलाइन फास्टैग DIY (डू इट योरसेल्फ) "खुद ही करें " विचार  पर आधारित होता है, जहां आप 'माय फास्टैग' मोबाइल ऐप में वाहन का विवरण  डालकर इसे स्वतः सक्रिय  कर सकते हैं। ऐंड्रॉयड फोन उपयोगकर्ता गूगल प्ले स्टोर से और आईफोन उपयोगकर्ता  ऐपल स्टोर से माय फास्टैग ऐप हासिल   कर सकते हैं।

इसके बाद, आप अपने फास्टैग को माय फास्टैग मोबाइल ऐप के जरिये अपने किसी भी बैंक खाते से जोड़ सकते हैं। माय फास्टैग मोबाइल ऐप पर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण  (नैशनल हाइवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया) पूर्व भुगतान बटुए  की सुविधा भी उपलब्ध है, जहां आप पैसा रख सकते हैं, जिससे पथकर स्थल पर कर टैक्स सीधे आपके बैंक खाते  से न कटकर बटुए  से कटेगा।

प्रमाणित बैंक शाखा  जाकर सक्रिय  कराना

आप अपने नजदीकी प्रमाणित  बैंक शाखा   जाकर भी फास्टैग खरीद सकते हैं और उसे मौजूदा बैंक खाते  से सम्बद्ध  करा सकते हैं।

फास्टैग बेचने वाले प्रमाणित बैंकों की सूची
NBT

सक्रिय करते वक्त बैंक की केवाईसी (जानिये अपने ग्राहक को ) नीति  के तहत आपको केवाईसी दस्तावेज  जमा कराना होगा। केवाईसी दस्तावेजीकरण के अलावा, बैंक को फर्राटा पट्टिका के आवेदन  के साथ-साथ वाहन का पंजीयन प्रमाणपत्र  (RC) भी देना होगा।

3. फास्टैग के लिए कितना शुल्क देना पड़ता है?
फास्टैग को प्रमाणित  बैंक जारी करते हैं और इसकी अधिकतम कीमत 100 रुपये हो सकती है, जिसे भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम  (NPCI) तय  करता है। हालांकि, पट्टिका  जारी करने की वास्तविक कीमत को बैंक पारिभाषित करता है और अलग-अलग बैंकों में इसकी कीमत अलग हो सकती है।

उदाहरण के लिए, एचडीएफसी बैंक किसी कार के लिए फास्टैग इस तरीके से 400 रुपये में बेच रहा है
पट्टिका जारी करने का शुल्क - 100 रुपये
वापसी योग्य सुरक्षा निधि - 200 रुपये
बटुआ शुरू करते वक़्त पहला पुनर्भरण - 100 रुपये

आईसीआईसीआई बैंक किसी कार के लिए फास्टैग इस तरीके से 499.12 रुपये में बेच रहा है
पट्टिका जारी करने का शुल्क  - 99.12 रुपये
वापसी योग्य सुरक्षा निधि - 200 रुपये
बटुआ शुरू करते वक़्त पहला पुनर्भरण - 100 रुपये

पुनर्भरण शुल्क अलग-अलग बैंकों के लिए अलग-अलग हो सकता है और अंतर को विभिन्न बैंकों की वेबसाइट पर देखा जा सकता है।

मुंबई की डिजिटल पेमेंट सॉल्यूशन फर्म 1Pay के मुताबिक अगर आप फास्टैग ऑनलाइन खरीदते हैं तो इसकी कीमत अलग हो सकती है, क्योंकि विक्रेता  इसकी कीमत में भेजने की कीमत  भी जोड़ता है। उन्होंने कहा, 'ऐमजॉन का 20% दलाली  भी  इसकी लागत में जोड़ी  जाती  है, इसलिए यह सामान्य कीमत से काफी महंगा हो जाता है।'

4. फास्टैग को कैसे करें डाले पैसे

अगर फास्टैग पहले से ही आपके बैंक खाते  से जुड़ा है तो पूर्व भुगतान युक्त बटुए  में अलग से पैसे डालने की जरूरत नहीं है। आपको केवल यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि आपके फास्टैग से जुड़े  बैंक खाते  में पर्याप्त राशि  होना चाहिए, ताकि पथकर  का पैसा कट सके। हालांकि, अगर आपने फास्टैग को पूर्व भुगतान युक्त बटुए से जोड़ दिया  है तो इसमें विभिन्न तरीकों जैसे चेक या यूपीआई/डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/NEFT/नेट बैंकिंग के जरिये पैसा डाला जा सकता है।

इसके अलावा, पूर्व भुगतान युक्त बटुए में रकम रखने की ऊपरी सीमा तय की गई है। नियमों के अनुसार इस सीमा के बारे में नीचे बताया जा रहा है।

सीमित केवाईसी फर्राटा पट्टिका धारक  : इस तरह के फास्टैग के फास्टैग पूर्व भुगतान युक्त बटुए में 20,000 रुपये से अधिक नहीं रखा जा सकता। महीने में इसमें आप 20 हजार रुपये से अधिक राशि नहीं डाल  सकते।

पूर्ण केवाईसी फर्राटा पट्टिका धारक  : इस तरह के फास्टैग खाते के फर्राटा पट्टिका  पूर्व भुगतान युक्त बटुए में 1 लाख रुपये से अधिक नहीं रखा जा सकता। भारतीय राजमार्ग प्रबंधन  कंपनी लिमिटेड (IHMCL) की वेबसाइट के मुताबिक, इस खाते  में हर माह रकम डालने की ऊपरी सीम तय नहीं है।

इन बातों का रखें ख्याल
- आप एक वाहन के लिए एक से अधिक फास्टैग नहीं रख सकते। आपको अलग-अलग वाहनों के लिए अलग-अलग फास्टैग रखना होगा।

IHMCL की वेबसाइट के मुताबिक, 'अगर आप पथकर चौकी  के 10 किलोमीटर के दायरे में रहते हैं तो आप फास्टैग के जरिये भुगतान किए जाने वाले पथकर में छूट की सुविधा उठा सकते हैं। ऐसे मामले में आपको बैंक तथा नजदीकी विक्रय केंद्र  में निवास प्रमाण पत्र  जमा कराना होगा, ताकि इसकी पुष्टि  हो सके कि आप पथकर केंद्र  के 10 किलोमीटर के दायरे में रहते हैं। पते की पुष्टि  हो जाने पर आप पथकर चौराहे  पर अपने वाहन को मिलने वाले फास्टैग के जरिये छूट का फायदा उठा सकते हैं।'
www.allaboutbusiness.in  Business News Portal
एएबी समाचार । जेब में या बैंक खाते में पैसे नहीं हैं और रेल टिकिट तत्काल कटाना है ? तो चिंता की कोई बात नहीं भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम है न भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (IRCTC) एक नई योजना  लेकर आया है, जिसमें आप ऑनलाइन टिकट खरीदने  के 14 दिनों बाद भुगतान   कर सकते हैं। इस नीति  का नाम टिकट अभी खरीदें भुगतान बाद में करें 'बुक नाउ, पे लेटर' है।
इस व्यवस्था से एक फायदा यह होगा कि अगर आप तत्काल टिकट कटा रहे हैं तो उसमें भुगतान विफल होने  की समस्या पेश नहीं आएगी। इस तरह आपको टिकट कटाने में कोई परेशानी नहीं होगी और आपको पक्का टिकट मिलने की संभावना बढ़ जाएगी।

यह सुविधा 'ePay Later' के जरिये मिलती है। ePay Later एक डिजिटल भुगतान समाधान  है, जिसे भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम को अर्थशास्त्र फिनटेक प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी ने उपलब्ध कराया है। 

टिकट बुकिंग के 14 दिनों के भीतर भुगतान करना होता है। अगर भुगतान इस निर्धारित अवधि के भीतर नहीं किया जाता है तो 3.50% (कर के अतिरिक्त ) के हिसाब से ब्याज दर देना होता है।

भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम  खाते  में प्रवेश  करें। टिकट बुक करने के लिए यात्रा के विवरण भरें । भुगतान पन्ने  पर 'पे लेटर' का विकल्प  मिलेगा। जैसे ही आप पे लेटर पर क्लिक करेंगे, आप ePayLater पर भेज दिए जाएंगे।
अपने पंजीकृत  मोबाइल नंबर से आपको ePayLater की वेबसाइट में प्रवेश करना होगा। आपको अपने पंजीकृत  मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। जैसे ही आप ओटीपी भरेंगे, आप सफलतापूर्वक प्रविष्ट  हो जाएंगे। आपको टिकिट की राशि  की पुष्टि करना होगा, जिसके बाद टिकट बुक हो जाएगा। 
www.allaboutbusiness.in  Business News Portal
एएबी संवाददाता भारत में इन्टरनेट उपयोगकर्ताओं को सर्वश्रेष्ठ इंटरनेट अनुभव प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया रेलवे स्टेशनों पर स्थित रेलवायर वाई-फाई ऐसे किसी भी उपयोगकर्ता के लिए उपलब्ध होगाजिसके पास काम-काजी मोबाइल कनेक्शन के साथ स्मार्टफोन होगा। वाई-फाई का उपयोग करने के लिए उपयोगकर्ता को स्मार्टफोन पर वाई-फाई मोड पर स्विच ऑन करना होगा और रेलवायर वाई-फाई नेटवर्क का चयन करना होगा।

 रेलवायर होमपेज स्वचालित रूप से स्मार्टफोन पर दिखाई देता है। उपयोगकर्ता को इस होमपेज पर अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा। उपयोगकर्ता को संदेश बॉक्स में एसएमएस के रूप में वन-टाइम पासवर्ड (ओटीपी) मिलेगा जो रेलवायर के होम पेज में दर्ज किया जाना है। ओटीपी दर्ज करने के बाद उपयोगकर्ता हाई स्पीड इंटरनेट का उपयोग कर पाएंगे और इंटरनेट ब्राउज़िंग शुरू कर सकते हैं।

प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने भोपाल और जबलपुर जैसे शहरों की यात्रा करने वाले सागर के निवासी नितिन तिवारी का कहना है "सागर सहित अन्य रेलवे स्टेशनों पर तेज़ रफ़्तार इन्टरनेट की मुफ्त सुविधा उपलब्ध होने का सबसे बाधा फायदा यह हो गया है कि  स्टेशन पहुँचने के बाद अपनी गाड़ी के आने के समय का सदुपयोग इन्टरनेट पर उपलब्ध परीक्षा के प्रश्न पत्रों व मोडल प्रश्न पत्रों को हल करने का अवसर मिल जाता है ."
रेलवे ने देश भर के 5500 स्टेशनों पर मुफ्त सार्वजनिक वाई-फाई उपलब्ध कराने का काम सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। पूर्व मध्य रेलवे जोन का महुआ मिलन रेलवे स्टेशन देश का 5500 वां स्टेशन बन गया हैजिसमें मुफ्त सार्वजनिक वाई-फाई है। यह एक अनोखी पहल है क्योंकि यह वाई-फाई नेटवर्क दुनिया के सबसे बड़े वाई-फाई नेटवर्क में से एक है।

रेलवे स्टेशनों को डिजिटल समावेश के केंद्र में बदलने के लिएभारतीय रेल ने रेलवे स्टेशनों पर मुफ्त हाई-स्पीड वाई-फाई उपलब्ध कराने के लिएरेल मंत्रालय के तहत एक मिनीरत्न पीएसयू, रेलटेल को अधिदेशित किया। भारत की आर्थिक राजधानी - मुंबई सेंट्रल स्टेशन से जनवरी 2016 में इसकी शुरूआत हुई थी और 46 महीनों के अंतराल में रेलवे ने देश भर के 5500 स्टेशनों पर वाई-फाई सफलतापूर्वक उपलब्ध करा दिया है। 

सभी रेलवे स्टेशनों (हाल्ट को छोड़कर) में वाई-फाई उपलब्ध कराने का लक्ष्य है। इस हेतु रेलटेल ने परियोजना के कुछ हिस्सों के लिए गूगलटाटा ट्रस्टपीजीसीआईएल जैसे भागीदारों की सेवाएं लीं और 200 स्टेशनों के लिए दूरसंचार विभाग यूएसओएफ से वित्त पोषण भी प्राप्त किया। वाई-फाई रेलवायर के ब्रांड नाम के तहत उपलब्ध कराया जा रहा है।

अक्टूबर 2019 के महीने में सभी स्टेशनों पर ‘रेलवायर’ वाई-फाई सेवाओं में कुल 1.5 करोड़ उपयोगकर्ता लॉगिन हुए जिन्होंने 10242 टीबी डेटा का उपभोग किया। हाई-स्पीड वाई-फाई तक फ्री एक्सेस से ग्रामीण और शहरी भारत के बीच डिजिटल विभाजन को पाटने में मदद मिलेगी।

 अध्ययन सामग्री डाउनलोड करने के लिए अपने प्रतीक्षा समय का उपयोग करने वाले छात्रडिजिटल भुगतान लेनदेन के लिए सेवा का उपयोग करने के लिए वाले वेन्डर, नए कौशल सीखने या नेट सर्फिंग करने के द्वारा स्टेशनों पर अपने समय का उपयोग करने वाले दैनिक यात्रियों के लिए मुफ्त वाई-फाई एक वरदान रहा है जो अन्यथा निम्न कनेक्टिविटी मुद्दों से जूझते रहते हैं।
www.allaboutbusiness.in  Business News Portal
एएबी समाचार ,नई दिल्लीरिलायंस जियो इन्फोकॉम  छह दिसंबर से ऑल-इन-वन प्लान की नई शुल्क योजना बाज़ार में उतारने जा रही है । नई योजना में असीमित बातें  और डाटा सुविधा दी गई है। नए योजना  में न्यूनतम शुल्क  एक महीने (28 दिन) के लिए 199 रुपए का है, जबकि अधिकतम शुल्क  एक साल (365 दिन) के लिए 2,199 रुपए का है। कंपनी ने कहा है कि नई योजना  में ग्राहकों को 300 फीसदी अधिक लाभ मिलेगा। जियो का यह योजना  छह दिसंबर से लागू होगा। नई योजनाओं में भी जियो-से-जियो असीमित फोन करने  की सुविधा बरकरार है।

एक महीने की अवधि के लिए तीन तरह की  शुल्क दरें

कंपनी ने एक महीने की अवधि के लिए तीन शुल्क दरें  पेश कीं  हैं। 199 रुपए के सबसे छोटे पैक में 1.5 जीबी डाटा रोज मिलेगा। 249 रुपए के पैक में दो जीबी डाटा रोजाना और 349 रुपए के पैक में 3 जीबी डाटा रोज मिलेगा। एक महीने के प्लान 28 दिनों के लिए वैध है। तीनों ही पैक में अन्य नेटवर्क पर 1,000 मिनट का बेहतर उपयोग नीति (एफयूपी) रखा गया है। यानी अन्य नेटवर्क पर 1,000 मिनट का बातें  मुफ्त की जा सकेंगी ।

दो महीने की अवधि के लिए 2 पैक

दो महीने (56 दिन) की अवधि के लिए 2 पैक पेश किए गए हैं। ग्राहकों को 399 रुपए के पैक में 1.5 जीबी और 444 रुपए के पैक में दो जीबी डाटा रोज मिलेगा। दोनों ही पैक में अन्य नेटवर्क के लिए 2,000 मिनट का एफयूपी है।

3 महीने की अवधि के लिए भी 2 पैक

तीन महीने (84 दिन) की अवधि के लिए दो पैक पेश किया गया है। ग्राहकों केा 555 रुपए के पैक में 1.5 जीबी और 599 रुपए के पैक में दो जीबी डाटा रोज मिलेगा। दोनों पैक में अन्य नेटवर्क के लिए 3,000 मिनट का एफयूपी है।

12 महीने की अवधि के लिए सिर्फ एक पैक

12 महीने (365 दिन) की अवधि के लिए सिर्फ एक पैक है। इसके तहत 2,199 रुपए में 1.5 जीबी डाटा रोजाना मिलेगा। इस पैक में अन्य नेटवर्क के लिए 12,000मिनट का एफयूपी रखा गयाहै।

किफायती प्लान में तीन पैक

कंपनी ने किफायती दायरे में तीन पैक पेश किये  है। 28 दिनों की अवधि के लिए 129 रुपए के पैक में 2 जीबी डाटा और अन्य नेटवर्क के लिए 1,000 मिनट का एफयूपी रखा गया है। 84 दिनों के 329 रुपए के पैक में कुल 6 जीबी डाटा और अन्य नेटवर्क के लिए 3,000 मिनट का एफयूपी है। 365 दिनों के 1,299 रुपए के पैक में कुल 24 जीबी डाटा और अन्य नेटवर्क के लिए 12,000 मिनट का एफयूपी है।

www.allaboutbusiness.in  Bundelkhand's Busines News Portal
www.allaboutbusiness.in  Bundelkhand's First Ever Busines News Portal

एएबी समाचार सागर ।  दीवाली पर्व के करीब आते ही बाज़ार अंगड़ाईयां लेने लगा है I त्यौहारी मौसम के आगाज़ पर उत्पाद कम्पनियाँ व उद्यमी वर्ग द्वारा तरह -तरह के आयोजनों की शुरुआत कर दी है । इसी श्रंखला में   शहर के  सिविल लाईन क्षेत्र में  कुलपति बंगला के बाजू में स्थित साईंनिलयम में ब्रांडेड उत्पादों  का दो दिवसीय  दीवाली फिएस्टा  शनिवार से शुरू हुआ। जो  रविवार की रात्रि तक चलेगा।
दिवाली फिएस्टा की आयोजक डॉ निकिता पिम्पलापुरे व उनकी सहयोगी प्रीती सिंह ने बिज़नस न्यूज़ पोर्टल "ऑल अबाउट बिज़नेस " को बताया कि साईनिलयम में सागर शहर के पहले दिवाली फिएस्टा का  शुभारंभ डॉ मीना पिम्पलापुरे,  सरोज काशिद और श्रुति गुप्ता ने किया। 
प्रीती सिंह के मुताबिक दीवाली फिएस्टा के खास आकर्षण  तनिष्क ब्रांड के आभूषण व ज्वेलरी, के अलावा डब्का स्टोरीज ,होम बेक्स, नेचुरल्स स्पा, टूप्रवेयर , डीएस क्रियेशन्स,  चंदेरी साडीयाँ,  बनारसी लूम्स ,ब्लासूमस,गोपाल  जेम्स, लिनन एंड सिल्क सादी सलवार शूट, साडीयाँ और घरेलू उपयोग के सामानों आदि के स्टाल  है । अन्य ब्रांडों में ,जैनसन्स ज्वेलर्स, ,   मोही कलकत्ता,फिहनवा ,डॉमिनोज  और कैफे चाय टोस्ट द्वारा अपने अपने प्रोडक्ट्स है।दिवाली  फिएस्टा में मप्र के ही नहीं अन्य प्रदेशों - राजस्थान झारखण्ड ,उत्तर प्रदेश महारास्त्र से भी विभिन्न उत्पादों के निर्माताओं ने भी सागर में आकर अपने स्टाल लगाये हैं I दीवाली फिएस्टा में एडम कमांडेंट कर्नल मुनीश गुप्ता, चंद्रशेखर पिम्पलापुरे,  आशा पिम्पलापुरे और अनिरुद्ध पिम्पलापुरे सहित बड़ी संख्या में खरीददार भी पहुंचे I