Articles by "Exams"
Exams लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

Admission-Alert-Sainik-Schools

एएबी समाचार।
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) 23 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में फैले 33 सैनिक विद्यालयों में छठी और नौवीं कक्षा के लिए प्रवेश के लिए 10 जनवरी, 2021 (रविवार) को अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा-2021 (एआईएसएसईई) का आयोजन करेगी।

 20 अक्टूबर, 2020 से शुरू होने वाले ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 19 नवंबर, 2020 को बंद हो जाएगी। उम्मीदवारों को वेबसाइट पर पंजीकरण करने के बाद अपने आवेदन जमा करने होंगे। 

   यह भी पढ़ें : Risk Free Ways To Earn Money ऐसे कमा सकते हैं बिना जोखिम पैसा

विस्तृत जानकारी बुलेटिन एनटीए की साइट- पर भी उपलब्ध है। शैक्षणिक सत्र 2021-22 से, ओबीसी-एनसीएल श्रेणी के लिए प्रवेश में आरक्षण प्रारंभ किया गया है। सभी 33 सैनिक विद्यालयों में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए अब छात्रा उम्मीदवार भी पात्र हैं।

यह भी पढ़ें : New-Bill-Allow-Farmers-To-Sell-Produce-At-Any-Place

 

ITI-Entrance-Register-before-31st-july
एएबी समाचार।
विश्वव्यापी कोविड-19 महामारी के बाबजूद भी अगस्त 2020 से प्रारंभ नए शैक्षणिक सत्र में शासकीय एवं निजी आई.टी.आई. में प्रवेश की ऑनलाइन प्रक्रिया एक जुलाई से प्रारंभ हो रही है। इस वर्ष दसवीं कक्षा के परिणाम में देरी के कारण आई.टी.आई. प्रवेश की अंतिम तिथि को 19 जुलाई से बढ़ाकर 31 जुलाई किया गया है।


यह भी पढ़ें : Smartphones sale Nosedive in corona time

ITI Entrance : प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन और च्वाइस फिलिंग अनिवार्य

प्रदेश में 243 शासकीय तथा 900 प्राइवेट कुल 1200 आई.टी.आई. है। शासन द्वारा शासकीय आई.टी.आई. में तीन वर्षों से ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया लागू है। अशासकीय आई.टी.आई में पिछले वर्ष से यह व्यवस्था लागू की गई है। संचालक, कौशल विकास  एस. धनराजू ने जानकारी देते हुए बताया कि शासकीय अथवा प्राइवेट आई.टी.आई में प्रवेश के लिए अभ्यार्थियों को रजिस्ट्रेशन और च्वाइस फिलिंग करना अनिवार्य होगा।

यह भी पढ़ें : इस तकनीक से स्मार्ट टीवी में बदल जाता है पुराना एनालॉग टीवी

ITI Entrance : प्रवेश के लिए अन्य राज्यों के आवेदकों को व्यवस्था तय

उन्होंने बताया कि अब तक लगभग 61 हजार 499 पंजीयन तथा 55 हजार 755 अभ्यार्थियों ने पसंद दर्ज की चुकी है। श्री धनराजू ने बताया कि इस सत्र में अन्य राज्यों के आवेदकों के प्रवेश की व्यवस्था निर्धारित की गई है।

संचालक , धनराजू के मुताबिक एम.पी. ऑनलाइन में पंजीयन  तथा त्रुटि सुधार एवं इच्छित संस्थाओं में व्यवस्थाओं की प्राथमिकता के क्रम का विकल्प तथा पसंद दर्ज करने में त्रुटि सुधार के लिए पोर्टल पर व्यवस्था निर्धारित की गई है। इस सत्र में आवेदक 100 विकल्प भर सकते है।

ITI Entrance : प्रवेश प्रवीणता सूची के आधार पर

प्रवेश की कार्यवाही के सिलसिले में धनराजू ने बताया कि चयन मेरिट आधारित है। चयनित अभ्यार्थी जिसे उसका प्रथम विकल्प आवंटित हुआ है, यदि वह प्रवेश नहीं लेता है तो उसका प्रवेश निरस्त हो जाएगा तथा वह आगे की काउंसिलिंग के लिए पात्र नहीं होगा।

Chance-to-win-iPhone 11Pro
This Post contains affiliate link(s). An affiliate links means I may earn advertising/referral fees if you make a purchase through my link, without any extra cost to you. It helps to keep this website afloat.Thanks for your support.
www.allaboutbusiness.in  Bundelkhand's  Business News Potal
एएबी समाचार । केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने कोविड-19 महामारी के कारण अभिभावकों और छात्रों को हुई कठिनाइयों के मद्देनजर राष्ट्रीय परीक्षा अभिकरण  (एनटीए) को विभिन्न परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की तिथि को बढ़ाने/संशोधित करने की सलाह दी थी. तदनुसार, राष्ट्रीय परीक्षा अभिकरण  (एनटीए) ने विभिन्न परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की तिथि बढ़ाई/ संशोधित की है।
विस्तारित / संशोधित तिथियां निम्नानुसार होंगी-
क्रम संख्यापरीक्षा
मौजूदा तिथि
संशोधित/बढ़ी तिथि*
से
तक
से
तक

01
नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेटमेंट (एनसीएचएम) जीईई-2020
01.01.2020
30.04.2020
01.03.2020
15.05.2020

02
इंदिरा गांधी मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) एडमिशन टेस्ट -2020
पीएचडी और ओपन मैट (एमबीए)
28.02.2020
30.04.2020
01.03.2020
15.05.2020

03
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर)-2020
01.03.2020
30.04.2020
01.03.2020
15.05.2020


04
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा(जेएनयूईई)-2020
02.03.2020
30.04.2020
02.03.2020
15.05.2020

05

ऑल इंडिया आयुष पोस्ट ग्रेजुएट एंट्रेंस टेस्ट (एआईएपीजीईटी)-2020
01.05.2020
31.05.2020
06.05.2020
05.06.2020


*’ऑनलाइन आवेदन फॉर्म अपराह्न 04.00 बजे तक जमा होंगे और रात 11.50 बजे तक शुल्क स्वीकार किया जाएगा।
अपेक्षित शुल्क का भुगतान क्रेडिट/डेबिट कार्ड/ नेट बैंकिंग/UPI और PAYTMके माध्यम से किया जा सकता है।
केवल 15.05.2020 के बाद स्थिति का आकलन करने के बाद प्रवेश पत्र को डाउनलोड किया जा सकेगा और साथ ही परीक्षा की संशोधित तिथियों भी संबंधित वेबसाइट और पर अलग से प्रदर्शित की जाएंगी।

राष्ट्रीय परीक्षा अभिकरण  (एनटीए)  शैक्षणिक कैलेंडर और तिथियों में बदलाव के महत्व को समझती है, लेकिन यह छात्रों सहित हरनागरिक की भलाई कोलेकर भी समान रूप से चिंतित होने वाली बात है।
राष्ट्रीय परीक्षा अभिकरण  (एनटीए)  को उम्मीद है कि छात्र और अभिभावक परीक्षा को लेकर चिंतित नहीं होंगे। इसके अलावा, माता-पिता से अनुरोध है कि वे युवा छात्रों को परीक्षा की तैयारी के लिए इस समय का उपयोग करने में मदद करें और यदि मुमकिन हो तो सीखने के लिए महत्वपूर्ण अवधारणाओं पर ध्यान केंद्रित करें। एनटीए छात्रों को नवीनतम घटनाओं के बारे में अद्यतन रखेगी और उचित समय पर परिवर्तनों के बारे में सूचित करेगी।
 

उम्मीदवारों और उनके माता-पिता को नवीनतम जानकारी के लिए संबंधित परीक्षा वेबसाइट   पर जाने की सलाह दी जाती है।
किसी अन्य सूचना के लिए उम्मीदवार 8287471852, 8178359845, 9650173668, 9599676953, 8882356803 इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।

www.allaboutbusiness.in  Bundelkhand's Business News Portal
एएबी समाचार । कोरोना वायरस की महामारी से उत्पन्न स्थिति की समीक्षा के लिए संघ लोक सेवा आयोग की एक विशेष बैठक आयोजित की गई । बैठक में सामाजिक दूरी के मानदंडों समेत लॉकडाउन के वर्तमान प्रतिबंधों के मद्देनजर, यह निर्णय लिया गया कि सभी साक्षात्कारोंपरीक्षाओं और भर्ती मंडलों, जिसके लिए उम्मीदवारों एवं सलाहकारों को देश के सभी हिस्सों से यात्रा करने की आवश्यकता होती हैकी तिथियों की समय-समय पर समीक्षा की जाएगी । सिविल सेवा– 2019 के बाकी बचे हुए व्यक्तित्व परीक्षण (पर्सनालिटी टेस्ट) की तिथि के बारे में नये सिरे से फैसला 3 मई 2020 को लॉकडाउन के दूसरे चरण की समाप्ति के बाद लिया जायेगा।

 यह भी पढ़ें :लाक डाउन के चलते विद्यार्थियों को हो रही परेशानियों का समाधान करेगी यह वेबसाइट
 
 सिविल सेवा 2020 (प्रारंभिक)इंजीनियरिंग सेवा (मुख्य) और भू-वैज्ञानिक सेवा (मुख्य) परीक्षाओं की तिथियां पहले ही घोषित की जा चुकी थीं। नयी परिस्थितियों में जरूरी होने पर इन परीक्षाओं की तिथियों में किसी भी किस्म के पुनर्निर्धारण की सूचना संघ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर दी जायेगी। संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षाभारतीय आर्थिक सेवा और भारतीय सांख्यिकीय सेवा परीक्षा 2020 के टाले जाने की सूचना पहले ही दी जा चुकी है।

 यह भी पढ़ें : साइबर अपराधी ऐसे लगा रहे हैं भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहकों को चूना

सीएपीएफ परीक्षा 2020 की तिथियां भी संघ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर अधिसूचित की जाएंगी। राष्ट्रीय सैन्य अकादमी  (NDA-I) की परीक्षा को पहले ही अगली सूचना तक स्थगित कर दिया गया है। NDA –II परीक्षा के बारे में लिये जाने वाले निर्णय की जानकारी 10 जून2020, इसकी अधिसूचना के लिए निर्धारित तिथि, को पोस्ट कर दी जायेगी। सभी परीक्षाओंसाक्षात्कार और भर्ती बोर्डों से जुड़े आयोग के अन्य निर्णयों की जानकारी तुरंत आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध करायी जायेगी।
 
यह भी पढ़ें : हालात सामान्य होने के बाद परीक्षा की नईं तारीखों की होगी घोषणा

आयोग ने कोरोना वायरस महामारी से राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था को होने वाले नुकसान की समीक्षा की। राष्ट्रीय स्तर पर वित्तीय संसाधनों के संरक्षण की आवश्यकता को स्वीकार करते हुएसंघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष एवं अन्य सदस्यों ने अप्रैल, 2020 से एक वर्ष की अवधि के लिए आयोग से प्राप्त अपने मूल वेतन का 30% हिस्सा स्वेच्छा से त्यागने का निर्णय लिया है।

 यह भी पढ़ें : मप्र सरकार द्वारा विद्यार्थी को पढाई में मदद के लिए टॉप पैरेंट एप जारी

इसके अलावा,  संघ लोक सेवा आयोग के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने प्रधानमंत्री के आपातकालीन स्थिति में नागरिक सहायता एवं राहत निधि (पीएम केयर्स फंड) में एक दिन का वेतन दान दिया है।