एएबी समाचार । कोविड-19 महामारी का व्यापार के जिन क्षेत्रों पर सबसे बुरा असर पड़ा उनमे से एक है स्मार्ट मोबाइल फोन का बाज़ार । मोबाइल बाज़ार की सेहत पर नजर रखने वाली एक कम्पनी के हालिया सर्वेक्षण में यह पता चला है कि भारत में मोबाइल फ़ोन की बिक्री में जबरदस्त गिरावट आई है ।
कोविड -19 महामारी के प्रकोप के चलते देश भर में मार्च के महीने से शुरू हु लॉक डाउन के चलते एक ओर मोबाइल फ़ोन की आपूर्ति में कमी आये वहीँ दूसरी और श्रमिक की कमी के चलते मोबाइल के उत्पादन में भी कमी आई ।
यह भी पढ़ें : xiaomi redmi note 9 pro max now on sale in india
व्यावसायिक शोध कम्पनी कैनालिस की नवीनतम अध्यन के मुताबिक भारत की "दूसरी तिमाही में स्मार्ट मोबाइल फ़ोन की आपूर्ति में 48 फीसदी की गिरावट आई है ।" स्मार्ट मोबाइल फ़ोन की आपूर्ति , उत्पादन के अलावा मांग में भी कमी आने से मोबाइल फ़ोन बाज़ार में भारी मायूसी का माहौल बना हुआ है ।
Smartphones sale Nosedive in corona time : शिओमी अभी भी नम्बर वन
कैनालिस कम्पनी के मुताबिक भारत के मोबाइल बाज़ार में 31% के हिस्से शिओमी कम्पनी नम्बर बनी हुई है । उसने दूसरी तिमाही में 53 लाख मोबाइल फ़ोन की आपूर्ति की, जबकि लगभग 37 लाख मोबाइल फ़ोन की आपूर्ति कर विवो (vivo) कंपनी बाज़ार में दूसरी पायदान पर बनी हुई है । लेकिन सैमसंग (samsung) कम्पनी ने लॉक डाउन के दौर में भी करीब 30 मोबाइल बेच कर तीसरे स्थान पर आ गयी । वहीं ओप्पो (oppo) और (Realme) को क्रमशः 22 लाख व 17 लाख मोबाइल बेच कर चौथे व पांचवे स्थान पर रहकर है तसल्ली करने पड़ रही है ।
Smartphones sale Nosedive in corona time : संकट से उबरने की रह कठिन
कैनालिस कम्पनी की विश्लेषक मधुमिता चौधरी के मुताबिक "भारत में स्मार्ट फोन के बाज़ार के संकट से उबरने की रह पथरीली नजर आ रही है ।" हालाँकि मोबाइल विक्रेताओं को उम्मीद है कि बाज़ार के खुलते ही मांग बढ़ेगी लेकिन कारीगिरों की कमी के चलते मांग के मुताबिक उत्पादन होने की आशा नजर नहीं रही है । मोबाइल फ़ोन की आपूर्ति के प्रवाह के टूटने से मोबाइल विक्रेताओं को आने वाले समाया में काफी मुश्किलों का सामना कर पड़ सकता है ।
कम्पनी के ही शोध विश्लेषक अद्वैत मार्डीकर के मुताबिक भारत के उत्तर पूर क्षेत्र में बाढ़ के प्रकोप बढ़ने व चीन के साथ संबंधों में गतिरोध आने से हालत चीनी मोबाइल विक्रेताओं के खिलाफ ही लग रहे हैं । छीने चीन के प्रति जनता का बढ़ता गुस्सा और प्रधानमंत्री द्वारा हाल ही में शुरू की गयी आत्मनिर्भर भारत मोबाइल एप चुनौती से भी
चीनी मोबाइल विक्रेताओं के खिलाफ माहौल बन रहा है ।
कैनालिस ने कहा कि एप्पल (Apple) 10 शीर्ष विक्रेताओं के बीच सबसे कम प्रभावित था । विक्रेता ने हाल ही में अपनी सप्लाई चेन में विविधता लाने के लिए अपनी योजनाओं की घोषणा की है. भारत में अपने निवेश को बढ़ाने के लिए अपने प्रमुख भागीदारों फॉक्सकॉन और विस्ट्रॉन को आगे बढ़ा रहा है।
चौधरी के मुताबिक कोविड -19 की मार से कराह रहे स्मार्ट फ़ोन बाज़ार को अब उम्मीद 5जी तकनीक से है । हाल ही में जिओ कम्पनी ने देश में 5 जी को बाजार में उतारने के सिलसिले में अपनी मंशा जताई है वह मोबाइल व्यवसाय से जुड़े व्यापारियों को काफी दिलासा देती नजर आ रही है ।