• Ajivika Mission- महापौर ने किया महिला स्व-सहायता समूह के जूस केंद्र का उद्घाटन

    Ajivika Mission- महापौर ने किया महिला स्व-सहायता समूह के जूस केंद्र का उद्घाटन

    AAB NEWS
    राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन नगर निगम की दीनदयाल अंत्योदय योजना अंतर्गत गठित ज्ञान प्रयाग स्व सहायता समूह द्वारा संचालित किये जाने वाले जूस सेंटर का शुभारंभ सोमवार को महापौर संगीता तिवारी द्वारा किया गया

    तिली मार्ग पर संजय ड्राइव की पास स्थित इस जूस सेंटर को स्व सहायता समूह की महिलायें संचालित करेंगी जिस पर सभी प्रकार के फलों का जूस एवं फल विक्रय हेतु उपलब्ध रहेंगे। 

    इस मौके पर एम.आई.सी.सदस्य अनूप उर्मिल, सिटी मिशन मैनेजर विक्रम जैन, सामुदायिक संगठक कल्पना श्रीवास्तव, पूजा श्रीवास्तव एवं स्व सहायता समूह की महिलायें उपस्थित रहीं।