Constitution Of India : मप्र के नौनिहाल अब हर हफ्ते पढेंगे संविधान की उद्देशिका
एएबी समाचार,भोपाल । प्रदेश के सभी शासकीय विद्यालयों में बच्चों को प्रति सप्ताह शनिवार को संविधान की उद्देशिका का वाचन करेंगे। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा इस बारे में आदेश जारी किया गया है। संविधान की उद्देशिका का वाचन हर सप्ताह शनिवार को प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में प्रधानाध्यापक/शिक्षक द्वारा प्रार्थना के बाद तथा हाई स्कूल और उच्चतर माध्यमिक शालाओं में प्राचार्य बाल-सभा के दौरान बच्चों को संविधान की उद्देशिका का वाचन कराएंगे।