• New Film Release : लॉक डाउन से प्रदर्शन के लिए अटकी फिल्मों के निर्माताओं ने थामा डिजिटल मंच का दामन

    New-Film-Release-On-OTT-Portal
    एएबी समाचार  :  देशव्यापी स्तर पर कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए  लागू हुए लॉकडाउन से  फ़िल्मी दुनिया की सारी गतिविधियां  ऐसे थम गयीं हैं जैसे  की पूरे फ़िल्मी जगत को लकवा मार गया हो | न तो फिल्मों का प्रदर्शन हो पा रहा है और न ही फिल्मों की शूटिंग हो पा रही है |

     देश में कोरोना संक्रमण जिस गति से अपने पैर पसार रहा है उसके देख कर लगता नहीं की फिल्म उद्योग निकट भविष्य में अपने पहले वाले कामकाज में डूबे रूप में नजर आएगा | ऐसा लग रहा है हालातों को अनुकूल न होते देख कर अब फिल्म निर्माता प्रदर्शन की लिए इंतज़ार कर रही फिल्मों को नेट फ्लेक्स , हॉट स्टार , अमेज़न प्राइम विडियो  जैसे डिजिटल मंच पर प्रदर्शित करने का मन बना चुके हैं |
      ऐसे में फिल्म निर्माता मन मारकर बॉलीवुड फिल्मों को डिजिटल मंच  पर उतारने जा  रहे हैं. फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए बताया है कि 'शकुंतला देवी' भी अब डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आने वाली है . विद्या बालन और सान्या मल्होत्रा की फिल्म 'शकुंतला देवी' अमेजन प्राइम वीडियो पर प्रदर्शित  होगी, लेकिन अभी तक  निर्माताओं ने इस फिल्म के प्रदर्शन की तारीख  का खुलासा नहीं किया है |

    हालाँकि की फिल्मों की शौकीनों को यह पता होगा कि 'शकुंतला देवी' फिल्म 8 मई को प्रदर्शित होने वाली थी. लेकिन देशभर में लॉकडाउन चल रहा है और हाल ही में पीएम मोदी ने इसे आगे बढाने का भी फैसला कर दिया है जो कि नए नियमों के साथ 17 मई के बाद सामने आएगा.  'शकुंतला देवी' एक जीवन आधारित  फिल्म है. शकुंतला देवी को इंसानी  कंप्यूटर भी कहा जाता था. इस फिल्म में विद्या बालन उनका किरदार अदा कर  रहीं  हैं. सान्या मल्होत्रा 'शकुंतला देवी' फिल्म में विद्या बालन की बेटी की भूमिका में नजर आएंगी. अनु मेनन के निर्देशन में बनी इस फिल्म के निर्माता विक्रम मल्होत्रा  है.

    इससे पहले दो फिल्मों को डिजिटली मंच पर प्रदर्शित  करने की घोषणा हो चुकी हैं, जिसमें पहली है 'घूमकेतू'. यह फिल्म अब 22 मई को डिजिटल मंच पर  "जी 5"  पर प्रदर्शित  होने जा रही है. इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे दर्शकों के लिए तो ये एक अच्छी खबर है. ये हिंदी हास्य नाटक फिल्म है जिसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी, रघुवीर यादव, अनुराग कश्यप और रागिनी खन्ना जैसे कलाकार नजर आएंगे. 'घूमकेतु' फिल्म में अमिताभ बच्चन, रणवीर सिंह और हुमा कुरैशी केमियो भूमिका में नजर आएंगे | फिल्म का निर्देशन पुष्पेंद्र नाथ मिश्र ने किया है.
    वहीं, शूजीत सरकार के निर्देशन में बनी फिल्म 'गुलाबो सिताबो' अब अमेजॉन प्राइम वीडियो पर 22 मई 2020 को प्रदर्शित होने जा रही है. 'गुलाबो सिताबो' में अमिताभ बच्चन के साथ आयुष्मान खुराना नजर आएंगे. इस जोड़ी को फिल्मी पर्दे पर देखने के लिए फैंस खासे उत्सुक हैं. गौरतलब है कि लॉकडाउन के चलते एक के बाद एक कई फिल्में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर प्रदर्शित  हो रही हैं. 

    हाल ही में नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म 'घूमकेतु' और आयुष्मान खुराना अमिताभ बच्चन की फिल्म 'गुलाबो सिताबो' को भी डिजिटली प्रदर्शित  करने की घोषणा हुई और अब 'शकुंतला देवी' भी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर प्रदर्शित  होने जा रही है. खैर अब इंतजार है कि.अक्षय कुमार की फिल्म 'लक्ष्मी बम', रणवीर सिंह की फिल्म '83' और सलमान खान की फिल्म 'राधे योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' का जो सिनेमाघरों में रिलीज होने का लंबा इंतजार करती हैं या फिर वो भी डिजिटल प्लेफॉर्म पर ही प्रदर्शित  होती हैं.