Online Shopping Unlocked : सभी ई-कॉमर्स कंपनियों ने पूरे देश में अपनी सेवाएँ कीं बहाल
एएबी समाचार | लॉकडाउन 4 (Lockdown 4.0) के प्रभाव में आने के बाद लोग भले ही बाहर निकलने के छूट भले ही पहले जैसी न मिल पायी हो पर ऑनलाइन खरीददारी करने कीआजादी लगभग पहले जैसे ही मिल गयी है |
यह भी पढ़ें : व्हाट्स अप पर करें बिजली गुल होने की शिकायत
इस लॉकडाउन (Lockdown) की अच्छी बात ये है कि इसमें अब आपको घर की जरूरतों का सामान खरीदने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा. अब आप ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं. सभी ई-कॉमर्स कंपनियों ने पूरे देश में अपनी सेवा बहाल कर दी है.
टीवी, फ्रिज, एसी और स्मार्टफोन खरीदें
गृह मंत्रालय के नए दिशा-निर्देश के अनुसार अब आप हरे , नारंगी और लाल क्षेत्रों में भी हर तरह की ऑनलाइन खरीददारी कर सकते हैं. यानि गैर जरूरी उत्पाद जिनमें टीवी, फ्रिज, एसी या कूलर भी शामिल हैं, आप खरीद सकते हैं.
गृह मंत्रालय के नए दिशा-निर्देश के अनुसार अब आप हरे , नारंगी और लाल क्षेत्रों में भी हर तरह की ऑनलाइन खरीददारी कर सकते हैं. यानि गैर जरूरी उत्पाद जिनमें टीवी, फ्रिज, एसी या कूलर भी शामिल हैं, आप खरीद सकते हैं.
मामले से जुड़े जानकारों का कहना है कि Amazon – Flipkart जैसी कंपनियों ने अपनी साइट से रोक हटा दी है. अब आप कोई भी उत्पाद बिना झंझट के खरीद सकते हैं. सभी साइटों ने अपने सभी उत्पादों से पाबंदी हटा दी है. आप सामान पसंद कर तुरंत आपूर्ति पा सकते हैं.
हालांकि Lockdown 4.0 में भी कुछ सेवाओं पर पहले की तरह पाबंदी जारी है. ट्रेन, प्लेन, मेट्रो, जिम, सिनेमा हॉल, शॉपिंग मॉल, स्विमिंग पूल, एंटरटेनमेंट पार्क, थियेटर, बार, स्कूल-कॉलेज पहले की तरह बंद रहेंगे. इस वर्ग के व्यायापार को शुरू होने में के लिए इंतज़ार जल्दी ही ख़त्म होता नजर नहीं आ रहा है | फिर भी लोगों की जरूरतों को देखते हुए सरकार ने ऑनलाइन शॉपिंग को खोलने का फैसला किया है.