Electric Cars :एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक कार के मॉडल बाज़ार में उतरने को तैयार...
एएबी समाचार / भारत की सड़कों पर जल्द ही एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक कार दौड़तीं नजर आने वालीं हैं । बड़ी बड़ी नामी कम्पनियां ने इलेक्ट्रिक कर के नए मॉडल तैयार कर लिए है बस उनको बाज़ार में उतारने के लिए मुफीद वक्त का इन्तेजार कर रहीं हैं ।
इस दिशा में देश की बड़ी कार निर्माता कंपनी Tata Motors घरेलु बाजार में अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी Nexon EV को उतारने जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कंपनी इस एसयूवी को आगामी 16 दिसंबर को बाजार में पेश करेगी। ये देश की सबसे किफायती और सस्ती इलेक्ट्रिक एसयूवी होगी।
Nexon इलेक्ट्रिक को कंपनी ने Ziptron प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है। इस एसयूवी को हाल ही में लेह और मनाली के दुर्गम रास्तों पर परीक्षण भी किया गया, ताकि इस बात की तस्दीक की जा सके कि भारतीय परिवेश में कठिन परिस्थितियों में इस एसयूवी की क्या प्रतिक्रिया है। इसके लिए कंपनी ने #TheUltimateElectricDrive के नाम से एक अभियान भी चलाया था
इस समय बाजार में Hyundai Kona इलेक्ट्रिक एसयूवी मौजूद है जिसकी शुरुआती कीमत 23.71 लाख रुपये है।
इस समय बाजार में Hyundai Kona इलेक्ट्रिक एसयूवी मौजूद है जिसकी शुरुआती कीमत 23.71 लाख रुपये है।
जानकारी के मुताबिक ये एसयूवी एक बार चार्ज करने पर लगभग 300 किलोमीटर तक का सफर कर सकेगी। इसके अलावा इस एसयूवी में प्रयोग किए गए बैटरी पैक के लिए कंपनी 8 साल की वारंटी भी दे रही है। हालांकि बाज़ार में आने से पहले इसकी कीमत के बारे में कुछ कह पाना मुश्किल है लेकिन जानकारों का मानना है कि इसकी कीमत 15 से 17 लाख रुपये के बीच हो सकती है। कंपनी पहले इस एसयूवी को प्रदर्शित मात्र करेगी इसे बिक्री के लिए जनवरी से मार्च 2020 के बीच में उतारा जा सकता है।
वहीं दूसरी ओर MG Motors भी भारतीय बाजार में अपने दूसरे वाहन के तौर पर इलेक्ट्रिक एसयूवी ZS को लांच करने जा रही है। इसके अलावा देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा भी इस बीच अपनी नई XUV300 इलेक्ट्रिक एसयूवी को भी बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है।