#Eco Tourism : मप्र सरकार पर्यावरणीय पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये विद्यार्थियों को घुमाएगी जंगल ..
एएबी समाचार / मप्र सरकार पर्यावरणीय पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये इस वर्ष शासकीय और अशासकीय विद्यालयों के 1 लाख 20 हजार विद्यार्थियों को वन क्षेत्रों में भ्रमण कराएगी । वन मंत्री उमंग सिंघार वन विहार की विहार वीथिका में राज्य स्तरीय वन्य-प्राणी सप्ताह के समापन समारोह को संबोधित में कहा कि लोग वनों से दूर होते जा रहे हैं। इसलिये पर्यावरणीय पर्यटन को प्रोत्साहित करना जरूरी हो गया है। मंत्री सिंघार ने कहा कि मध्यप्रदेश को बाघ प्रदेश घोषित किया गया है। अभी प्रदेश में 526 बाघ हैं। इस संख्या में वृद्धि के लिये गुजरात सरकार से सहयोग का आग्रह किया गया है।
सिंघार ने इस मौके पर लोगों को वनों और वन्य-प्राणियों के संरक्षण, सर्वधन और सुरक्षा की शपथ दिलाई और हरित केलिन्डर का विमोचन किया। इस मौके पर 'वनरक्षक प्रोटेक्टर ऑफ पेराडाइज' वृतचित्र का प्रदर्शन किया गया। वन मंत्री ने वृत चित्र के निर्माता युवा फिल्मकार फरहान खान को स्मृति चिन्ह भेंट किया।
पुरस्कार वितरण
वन मंत्री सिंघार ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी महाविद्यालयीन और विद्यालयीन विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया। राज्य स्तरीय वन्य-प्राणी सप्ताह 2019 में आयोजित प्रतियोगिताओं में करीब 3200 प्रतिभागियों ने भाग लिया। सप्ताह के दौरान चित्रकला, वन्यप्राणी फोटो, वन्यप्राणी संरक्षण के लिये युवा संसद, फोटोग्राफी कार्यशाला, शिक्षक कार्यशाला, सृजनात्मक कार्यशाला, रंगोली, पाम पेंटिग एवं मेहंदी क्विज, फेन्सी ड्रेस, फेस पेंटिग प्रतियोगिताएँ आयोजित की गई।