Make-Plans-to-give-sagar-new-identity, elevated-galiyaare-se-banega-yatayaat-behtar

Make-Plans-to-give-sagar-new-identity

एएबी समाचार । स्मार्ट सिटी (smart City)  सागर को ऐलीवेटेड कॉरीडोर बनाकर यातायात को व्यवस्थित बनाएं साथ ही शहर में कुछ अलग नया बने जिससे स्मार्ट सिटी अपनी पहचान स्थापित करें तभी सागर का स्मार्ट सिटी बनने का सपना सार्थक होगा। नगरीय विकास  एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ठाकुर ने सागर में शनिवार को स्मार्ट सिटी कमान्ड कंट्रोल सेंटर में स्मार्ट सिटी के कार्यों की समीक्षा की।


यह भी पढ़ें : PM SVANidhi app for street vendors-ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे ऋण के लिए

Sagar Smart City : विकास के साथ हरियाली पर भी जोर दे

मंत्री श्री सिंह ने कहा कि स्मार्ट सिटी के का सही रूप सामने आ सके इसके लिए जरूरी है की सारे काम स्मार्ट सिटी के दिशा-निर्देशों के तहत करायें जाएँ  और सागर शहर अपनी अलग पहचान बना सके । उन्होंने विकास के साथ हरियाली पर भी जोर देते हुए कहा कि मुख्य बस स्टेण्ड से चकराघाट, गंगा मंदिर से संजय ड्राईव होते हुये वापिस बस स्टेण्ड तक ऐलीवेटेड गलियारा बनाया जाये । उन्होंने  फ्लाई ओवर की को भी जरूरी बताया और कहा कि  बड़ा बाजार, मोतीनगर, काकागंज के रहवासियों के लिये ट्राफिक की समस्या से निजात मिल सकेगी ।


Smart Roads & Beautification :स्मार्ट सिटी परियोजना की प्राथमिकता में शामिल रहे

शहर के सौदर्यीकरण के सिलसिले में उन्होंने डेरी विस्थापन, स्पोर्ट कम्पलेक्स, महिला सुविधा केन्द्र, तालाब सौन्दर्यकरण एवं स्मार्ट रोड जैसे कार्यों को प्राथमिकता के साथ कराये जाने के निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि सागर का विकास आम लोगों को अब दिखाई देगा।


Sagar Smart City : महिला सुविधा केंद्र बनें

उन्होंने कहा कि डेयरी विस्थापन का कार्य किसी एक जगह न कर शहर के चारों कोनों में किया जाये। जिससे डेयरी मालिकों को भी असुविधा नही होगी। माताएं-बहनों को महिला सुविधा केन्द्र न होने के कारण असुविधा होती है, इसलिए इस कार्य को प्राथमिकता दी जाए।



नगरीय विकास मंत्री श्री सिंह ने शहर में खेल सुविधों में इजाफा करने के लिहाज  से स्पोर्टस कम्पलेक्स के खेल परिसर में भी कुछ कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होंने प्रमुख रूप से बस स्टेण्ड तीनबत्ती, कोतवाली, विजय टॉकीज रोड, कटरा मस्जिद एवं राधा चौराहा की सड़कों के चौड़ीकरण के लिए ट्रैफिक सर्वे कराने के निर्देश दिए। 

Chance-to-win-iPhone 11Pro
This Post contains affiliate link(s). An affiliate links means I may earn advertising/referral fees if you make a purchase through my link, without any extra cost to you. It helps to keep this website afloat.Thanks for your support.
Share To:

All About Business

Post A Comment: