• Covid-19 Udates Sagar : कोरोना संक्रमण के मामले में सबसे बड़ा उछाल आ सकता है जून महीने के मध्य तक

    Covid-19-Updates-Sagar-Witness-Highest-Surge-In-June
    सागर,मप्र । १९ मई । एएबी । बुंदेलखंड के संभागीय मुख्यालय में कोरोना संक्रमण के मामलों में काफी तेजी से इजाफा होता नजर आ रहा है । हालाँकि मामलों में बढ़ोतरी की कई वजहों में से दूसरे प्रदेशों व प्रदेश के अन्य शहरों से लोगों की घर वापसी एक अहम् कड़ी के रूप में सामने आता दिख रहा है ।
         

    बुंदेलखंड चिकित्सा महाविद्यालय के अधिष्ठाता डाॅ जीएस पटेल के मुताबिक प्रशासन का भी अनुमान है कि कोरोना संक्रमण के पाजिटिव मामलों में सबसे ज्यादा वृद्धि जून महीने के मध्य तक आ सकती है। इसके चलते प्रशासन ने मरीजों के इलाज के चाक-चौबंद इंतजाम कर लिए हैं। डाॅ. पटेल ने बताया कि बुंदेलखंड चिकित्सा महाविद्यालय के कोविड अस्पताल में 540 बिस्तर सामान्य मरीज़ों व गंभीर मरीजों के लिए 120 बिस्तर, सघन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में उपचार के लिए तैयार हैं।
     

    इसी सिलसिले में अधिष्ठाता डाॅ. पटेल ने शहरवासियों से कोरोना के खिलाफ जंग में सहयोग की अपील करते कहा कि जो लोग भी दूसरे प्रदेशों या प्रदेश के ही अन्य शहरों से सागर आ रहे हैं वो अपने आने की सूचना तुरंत प्रशासन को दें व अपनी जांच करांए जिससे उनके परिवार के सदस्य व पड़ोसी इस संक्रमण का शिकार न हो सकें।