• PM Modi launches Atmanirbhar Bharat app challenge :युवा तकनीकी हल ढूँढने में कर रहे हैं बेहतरीन कार्य

    PM-Modi-launches-Atmanirbhar-Bharat-app-challenge

    एएबी समाचार । भारत सरकार द्वारा चीन के 59 एप पर पाबन्दी लगाने के बाद अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की तकनीक क्षेत्र से जुड़े लोगों से आत्मनिर्भर भारत ऐप इनोवेशन चैलेंज में भाग लेने का आह्वान किया है।

    सोशल मीडिया पर प्रकाशित एक सन्देश में प्रधानमंत्री ने भारत में एक जीवंत और स्टार्टअप पारस्थितिक तंत्र होने का उल्लेख किया, साथ ही बताया कि कैसे युवाओं ने विविध क्षेत्रों में तकनीक समाधान उपलब्ध कराने में बेहतरीन प्रदर्शन किया है ।

     Atmanirbhar Bharat app challenge : आत्मनिर्भर भारत बनाने का अच्छा मौका

    प्रधानमंत्री ने कहा कि स्टार्टअप और तकनीक पारिस्थितिक माहौल में घरेलू स्तर पर ऐप के लिए नवाचार, विकास और प्रोत्साहन देने के लिए खासा उत्साह है । उन्होंने कहा की मौजूदा समय ऐप्स के विकास को नई दिशा एवं गति देने का एक अच्छा अवसर है जो हमारे बाजार को संतुष्ट कर सकें और साथ ही दुनिया में प्रतिस्पर्धा दे सकें । इस वक्त सारा देश आत्मनिर्भर भारत के निर्माण की दिशा में काम कर रहा है ।

    यह भी पढ़ें : इस तकनीक से स्मार्ट टीवी में बदल जाता है पुराना एनालॉग टीवी

     Atmanirbhar Bharat app challenge : सरकार-तकनिकी समुदाय मिलकर करेंगे काम

    इसी मकसद के मद्देनजर इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने अटल नवाचार मिशन के साथ मिलकर आत्मनिर्भर भारत ऐप इनोवेशन चैलेंज प्रस्तुत किया है, जो दो दिशाओं में चलेगा : मौजूदा ऐप्स को प्रोत्साहन और नए ऐप्स का विकास । इस चुनौती में समग्रता लाने के उद्देश्य से इसका आयोजन सरकार और तकनीक समुदाय द्वारा संयुक्त रूप से किया जाएगा।


    सरकार ने आशवासन दिया है कि ई-लर्निंग, वर्क फ्रॉम होम, गेमिंग, कारोबार, मनोरंजन, कार्यालय सेवाओं और सोशल नेटवर्किंग की श्रेणियों में मौजूद ऐप्स और प्लेटफॉर्म्स को प्रोत्साहन देने के लिए वह सभी जरूरी मार्गदर्शन और समर्थन उपलब्ध कराएगी ।

     Atmanirbhar Bharat app challenge : मिशन मोड में करेंगे काम

    इस दिशा में एक दल लीडर-बोर्ड के लिए अच्छे गुणवत्ता वाले ऐप्स की पहचान की दिशा में एक मिशन की तरह काम करेगा और इसे लगभग एक महीने में पूरा कर लिया जाएगा। जबकि दूसरा दल नए ऐप्स और प्लेटफॉर्म्स विकसित करने के लिए, प्रोटोटाइप (नमूने तैयार करना) में समर्थन और बाजार तक पहुंच उपलब्ध कराकर भारत में नए चैंपियंस तैयार करने में सहायता देगा।

    प्रधानमंत्री के मुताबिक इस चुनौती के बाद मौजूदा ऐप्स को अपने लक्ष्य हासिल करने के लिए ज्यादा दृश्यता और स्पष्टता मिलेगी । इससे पूरे जीवन चक्र के दौरान परामर्श, तकनीक समर्थन और मार्गदर्शन के रूप में सहायता से तकनीक से जुड़ी पहेलियों के समाधान उपलब्ध कराने वाले तकनीक उत्पाद विकसित किए जा सकेंगे।

     Atmanirbhar Bharat app challenge : लोगों के मददगार एप बनाएं

    प्रधानमंत्री ने देशवासियों से पूछा है कि क्या तकनीक पारंपरिक भारतीय खेलों को ज्यादा लोकप्रिय बनाने में सहायता कर सकती है, क्या पुनर्वास और परामर्श हासिल करने में लोगों को सहायता करने वाले ऐप्स विकसित हो सकते हैं या क्या लर्निंग, गेमिंग आदि के लिए सही आयु वर्ग पर लक्षित और बेहतर पहुंच वाले ऐप्स विकसित किए जा सकते हैं। उन्होंने तकनीक क्षेत्र से जुड़े लोगों से आत्मनिर्भर ऐप इकोसिस्टम के निर्माण में भाग लेने और सहायक बनने का आह्वान किया है।

    Chance-to-win-iPhone 11Pro


    This Post contains affiliate link(s). An affiliate links means I may earn advertising/referral fees if you make a purchase through my link, without any extra cost to you. It helps to keep this website afloat.Thanks for your support.