Covid-19 Update Sagar,Registered-Highest-Cases-Corona-positive

Covid-19-Updates-Sagar-registered-Highest-Corona-Positive-Cases
सागर,मप्र । 19 मई । एएबी समाचार ।  देर रात सामने आए कोरोना संक्रमण के 16 नए पाजिटिव मामलों में से 14 मामले सदर क्षेत्र से हैं और इन संक्रमणों  का स्रोत बहुत हद तक  बाहर से आए परिजननों को  ही बताया  जा रहा  है । गांधीनगर, गुजरात से व  नासिक, महाराष्ट्र से सागर आए हैं।
 

 यह भी पढ़ें : भाग लीजिये जैव विविधता पर ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता में

जो अन्य दो मामले हैं उनमे डेढ़ वर्षीय बालिका तिलकगंज इलाके की निवासी है। उसका पिता  सूरत में मजदूरी करता था और हाल ही में सागर लौटा है। दूसरा मामला नई गल्ला मंडी निवासी 20 वर्षीय युवती का है। जिनका यात्रा विवरण व संक्रमण के स्रोत का पता लगाया जा रहा है।
Share To:

All About Business

Post A Comment: