• Covid-19 Updates Sagar : मप्र में कोविड -19 संक्रमण से हुई मौत दिखाने वाले शहरों की सूची में अब सागर भी

     Covid-19-Updates-Sagar
    एएबी समाचार@ सागर शहर में  कोविड-19 के संक्रमण का शिकार हुए मरीजों की संख्या का आंकड़ा अब अर्ध शतक के करीब पहुँचता नजर आ रहा   है | कोविड-19 संक्रमित  मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा होने के मामले में अन्य प्रदेशों व प्रदेश के ही रेड ज़ोन वाले शहरों से घर लौटे लोगों को मुख्य वजह मानने वाला तबका बढ़ता जा रहा है ।  कोविड-19 संक्रमण अब उस मुकाम पर पहुँच गया है जहाँ से संक्रमण के कारण होने वाली मौत की गिनती भी शुरू हो गई है ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार को  प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण से होने वाली मौत वाले शहरों की सूची में  सागर शहर का नाम भी दर्ज हो गया है

    अधिष्ठाता बुंदेलखंड चिकित्सा महाविद्यालय डा जी एस पटेल  के मुताबिक मंगलवार की शाम को सदर के वार्ड नं तीन के निवासी जिस मरीज को गंभीर अवस्था में कोरोना संक्रमण के संदिग्ध के तौर पर भर्ती किया गया था, रात में ही प्राप्त जांच रपट में वह कोविड-19 पाजिटिव पाया गया । इस मरीज की गंभीर हालत के चलते उसे वैंटीलेटर सपोर्ट पर रखा था लेकिन देर रात उसकी मौत हो गई । यह कोरोना संक्रमण से होने वाली शहर की पहली मौत  है।
       
    यह भी पढ़ें : कोरोना संक्रमण के पुष्ट मामलों आया सबसे बड़ा इजाफा

    बुंदेलखंड चिकित्सा महाविद्यालय के अधिष्ठाता डाॅ जीएस पटेल के मुताबिक विषाणु विज्ञान प्रयोगशाला से प्राप्त ताजा रिपोर्ट में तीन नए कोविड-19 संक्रमित मरीज सामने आए हैं । जिसमें पहली रिपोर्ट जिला चिकित्सालय  में कार्यरत एक नर्स की है । यह 36 वर्षीय महिला वैशाली नगर की  निवासी है ।  दूसरी रिपोर्ट सदर बाजार निवासी 21 वर्षीय युवक की है । बताया गया है कि यह युवक सर्दी - खांसी की शिकायत लेकर सरकारी सर्दी-बुखार जांच केन्द्र में आया था व इसने कुछ दिन पहले  किसी स्थानीय चिकित्सक के पास भी इलाज कराया  था । तीसरी रिपोर्ट बसोना, नरयावली निवासी 16 वर्षीय किशोरी की  है । जानकारी के मुताबिक किशोरी के परिजन पेशे से मजदूर हैं और 8 मई को इंदौर से सागर आए थे।  इन तीन मामलों के साथ ही जिले में अब तक सामने आए कोरोना पाजिटिव मामलों की संख्या बढ़ कर 45 हो गई है । इनमें से ३८ सक्रिय मरीजों का  बुंदेलखंड चिकित्सा महाविद्यालय के कोविड-19 अस्पताल में इलाज़ चल  रहा है । दो की मौत हो चुकी है,जबकि ५ ठीक हो चुके है ।