Covid-19 Updates Sagar,Highest-Surge-In-June
अधिष्ठाता बुंदेलखंड चिकित्सा महाविद्यालय डा जी एस पटेल के मुताबिक मंगलवार की शाम को
सदर के वार्ड नं तीन के निवासी जिस मरीज को गंभीर अवस्था में कोरोना
संक्रमण के संदिग्ध के तौर पर भर्ती किया गया था, रात में ही प्राप्त जांच
रपट में वह कोविड-19 पाजिटिव पाया गया । इस मरीज की गंभीर हालत के चलते उसे
वैंटीलेटर सपोर्ट पर रखा था लेकिन देर रात उसकी मौत हो गई । यह कोरोना
संक्रमण से होने वाली शहर की पहली मौत है।
यह भी पढ़ें : कोरोना संक्रमण के पुष्ट मामलों आया सबसे बड़ा इजाफा
Post A Comment: