• Samsung Note 20 Ultra is like Computer in Pocket-लिखावट को भी बदले पॉवर पॉइंट प्रस्तुति में

    Samsung-Note-20-Ultra-is-like-Computer-in-Pocket
     

    एएबी समाचार। सैमसंग नोट 20 अल्ट्रा मोबाईल बाजार में आने से पहले ही  अपनी खूबियों के वजह से बाजार मे काफी तहलका मचाता नजर आ रहा है । लगभग 64 हजार से शुरू हो रही इसकी कीमत के साथ यह मोबाईल फोन एक विश्वसनीय ब्रांड  की छवि के साथ ही कई आकर्षक रंगों व आकार में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने ही वाला है । 28 अगस्त को यह भारत के बाजारों मे पदार्पण करने जा रहा है । शुरूआती आफर के तौर पर कंपनी के मुताबिक ग्राहकों को 19 हजार रूपए तक के लाभ मिलने वाले हैं। ढेर सारी खूबियों आधुनिक तेज़ रफ़्तार तकनीक के चलते यह मोबाइल फोन एक तरह से आपकी जेब में समां जाने वाला कंप्यूटर साबित होने वाला है ।

     

    Samsung Note 20 Ultra Mobile : जेब में समा जाने  वाला कंप्यूटर

    कंपनी का कहना है कि सैमसंग नोट 20 अल्ट्राॅ मोबाईल नहीं है बल्कि आपकी जेब मे रखा जा सकने वाला कम्प्यूटर है। यह अपनी तरह का पहला फोन है जिसके साथ लिखने का पैन भी आ रहा है । जहां यह कंप्यूटर गेम के शौकीनों के लिए अगले जमाने का शानदार अनुभव देने वाला है वहीं 8 के कैमरा और वीडियों संपादन की जबरदस्त सुविधा लेकर आ रहा है । यह एक ऐसा ताकतवर फोन है जो आपके काम करने के अंदाज व गेम खेलने के अनुभव को हमेशा के लिए बदलने वाला है।
     

    Samsung Note 20 Ultra Mobile : मिस्टिक ब्रोंज मनमोहक रंगों में

    सैमसंग  नोट 20 अल्ट्राॅ एक खास रंग मिस्टिक ब्रांज-जो तांबे और परपल रंगे के मेल से बना है-रंग मे उतारा है यह रंग देखने से ही मन को सुकून और आनंद देने के साथ एक नई पहचान  मिलने जैसा अहसास कराने वाला है।
     


    Samsung Note 20 Ultra Mobile :आँखों को सुकून देनेवाला आकर्षक डिस्प्ले

    दो आकार गैलेक्सी नोट 20 6.7 इंच व गैलेक्सी नोट 20 अल्ट्राॅ 6.9 इंच मे आ रहा है । दोनों ही आकार काम करने के लिए विस्तृत कैनवास व खेलने के  लिए चौड़ा पटल का आनंद देने वाला है। वजन के लिहाज से दोनों ही फोन के माडल लगभग 200 ग्राम के बराबर हैं । सैमसंग गैलेक्सी नोट 20 अल्ट्राॅ के डिस्पले ऐसी आधुनिक तकनीक इस्तेमाल की गई है जिसके चलते सूरज की रोशनी मे भी रंग जीवंत व आंखों को सुकून देने वाले बने रहते हैं।
     

    Buy On Amazom
    Samsung Note 20 Ultra Mobile : असली पेन  के जैसे लिखावट का अहसास

    असली पेन का अहसास- गैलेक्सी नोट 20 अल्ट्राॅ के साथ आने वाला पैन गैलेक्सी का सबसे ज्याद ताकतवर पैन है जिससे लिखने पर असली पैन का अहसास कराता है । यह बड़ी तेजी से नोट्स को ईबारत और ईबारत को पावर-प्वाईंट स्लाईड या वर्ड के दस्तावेज मे बदलता है। साथ ही  लिखी गई अस्पष्ट लिखाई को भी साफ-सुंदर लिखाई मे बदल देता है।इन नोट्स को मोबाईल फोन के साथ टैब या कंप्यूटर किसी भी डिवाईस मे आसानी से खोला या संपादित किया जा सकता है। मोबाईल फोन पर पहले से ही लोडेड प्रोग्राम लिंक टू विंडोज के सहारे फोन सीधे  डेस्कटाप कंप्यूटर से जुड़ जाता है।
     
     

     

    यह भी पढ़ें : सैमसंग ने भारतीय बाज़ार में उतारा हाई-फाई फीचर वाला नया मोबाइल

    Samsung Note 20 Ultra Mobile :कंप्यूटर गेम के रोमांच को बढाने वाला तेज़ रफ़्तार प्रोसेसर

    कंप्यूटर गैम्स- गैलेक्सी नोट 20 अल्ट्राॅ में ताकतवर आधुनिकतम प्रोसेसर और कूलिंग तंत्र साथ ही 120 हटर््ज की गति से

    Buy On Amazom
    रिफ्रेस होने वाली स्क्रीन के चलते कंप्यूटर खेल खेलने का अद्भुत आनंद देता है । फोटोग्राफर, वीडियो ग्राफर और संपादकों के लिए मोबाईल गैलेक्सी नोट 20 व 20 अल्ट्राॅ मे दिए गए तीन कैमरे व उनकी 3एक्स और 5एक्स की आॅप्टिकल जूम व 30 एक्स से 50 एक्स की सुपर रिजाल्यूशन जूम तस्वीर व फिल्म को एकदम जीवंत बना देता है। 8के कैमरा रिजाल्यूशन व 120 फ्रेम्स प्रति सैकेण्ड की रफ्तार के वीडियो अबतक मोबईल फोन मे दिए रिजाल्यूशन मे सबसे ज्यादा है।
     
     

    Samsung Note 20 Ultra Mobile :सुबह से शाम तक बिना रुके काम करने दमदार बैटरी

    बैटरी - गैलेक्सी नोट 20 व गैलेक्सी नोट 20 अल्ट्राॅ की क्रमशः 4300 व 4500एमएच की बैटरी आपको मोबाईल फोन पर सुबह से लेकर देर रात तक बिना रूके काम करने की ताकत देती है। फिर भी ज्यादा काम करना हो तो मोबाईल के साथ आने वाले सुपर चार्जर के सहारे महज आधे घंटे मे मोबाईल 50 फीसदी चार्ज कर देता है।
    प्री बुकिंग आॅफर के तौर पर 28 अगस्त से पहले बुक करने पर 10 हजार रूपए तक का सैमसंग का वाउचर मुफ्त मिलेगा साथ ही एचडीएफसी बैंक से खरीदने पर 9 हजार रूपए का नकद वापसी का आॅफर भी मिलने वाला है ।

    Chance-to-win-iPhone 11Pro

    The publisher earns affiliate commissions from Amazon for qualifying purchases. The opinions expressed about the independently selected products mentioned in this content are those of the publisher, not Amazon.