Xiaomi redmi note 9 pro max now on sale in india
एएबी समाचार/ व्यापार संवाददाता / कोविड-19 महामारी के प्रकोप से उपजे लॉक डाउन से बंद हुए बाज़ार अब फिर अंगडाई लेते नजर आने लगा है । हालाँकि ऑनलाइन बाज़ार तो पहले से ही तेजी पकड़ चुका था लेकिन ग्राहक ने खरीददारी का मन देर से बनाया । ऑनलाइन बाज़ार में सबसे ज्यादा तेजी मोबाइल बाज़ार में देखी जा रही है । इसी के नतीजतन 24 जून को शाओमी कंपनी ने शाओमी रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स (Xiaomi Redmi Note 9 Pro Max) बाज़ार में उतार दिया है ।
Xiaomi Redmi Note 9 Pro Max
कीमतों में उतार -चढाव
हालाँकि बाज़ार में आने के बाद इस फोन की कीमतों में कई बार उतार-चढ़ाव देखने को मिला है लेकिन भारत में इसकी शुरुआती कीमत 17 हज़ार रुपये के आस-पास होगी। शाओमी रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स को Mi India website और Amazon India पर उपलब्ध रहेगा ।
Xiaomi Redmi Note 9 Pro Max
लुभा रही है मेमोरी
बाज़ार में आने वाले हर नए मोबाइल फोन का सबसे पहले उपयोग करने के शौकीनों को रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स 3 स्टोरेज क्यों ज्यादा लुभा रहा है यह जाने की लिए इस फ़ोन में मौजूद विकल्पों पर नजर डालनी होगी । इस मोबाइल फोन के 6GB + 64GB मॉडल की कीमत 16,999 रुपये है लेकिन जबकि इसकी बाज़ार में पहले -पहल उतारे जाने पर इसकी कीमत 14,999 रुपये रखी गई ।
इसी तरह 6GB + 128GB संग्रहण क्षमता के मॉडल के कीमत 18,499 रुपये है लेकिन बाज़ार में उतारे जाते समय इसे 16,999 रुपये खरीदा जा सकता है ।
जबकि टॉप एंड मॉडल जो 8GB RAM + 128GB के साथ आता है उसे 19,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा।
जबकि टॉप एंड मॉडल जो 8GB RAM + 128GB के साथ आता है उसे 19,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा।
Xiaomi Redmi Note 9 Pro Max
पांच रंगों में आया
रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स फ़ोन सिर्फ अच्छी मेमोरी क्षमता के बल पर ही बाज़ार में रंग नहीं जमा रहा है बल्कि पांच रंगों में -Aurora Blue, Glacier White और Interstellar Black में मौजूद कलेवर भी ग्राहकों को खूब लुभा रहा है ।
Xiaomi Redmi Note 9 Pro Max
मुख्य कैमरा 64MP का
Xiaomi Redmi Note 9 Pro Max
5000 MH के बैटरी
इस फोन में 720G क्वालकॉम स्नेपड्रैगन प्रोसेसर दिया गया है जिसका साथ देता है 8GB का RAM। इसकी इंटरनल मेमोरी 128GB है जिसको माइक्रो एसडी कार्ड की सहायता से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स में 5,020 mAh बैटरी है जिसमें आपको 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है ।
यह भी पढ़ें : सैमसंग ने भारतीय बाज़ार में उतारा हाई-फाई फीचर वाला नया मोबाइल
Xiaomi Redmi Note 9 Pro Max
नया अवतार

The
publisher earns affiliate commissions from Amazon for qualifying
purchases. The opinions expressed about the independently selected
products mentioned in this content are those of the publisher, not
Amazon.