www.allaboutbusiness.in  Business News Portal
एएबी समाचार । जेब में या बैंक खाते में पैसे नहीं हैं और रेल टिकिट तत्काल कटाना है ? तो चिंता की कोई बात नहीं भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम है न भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (IRCTC) एक नई योजना  लेकर आया है, जिसमें आप ऑनलाइन टिकट खरीदने  के 14 दिनों बाद भुगतान   कर सकते हैं। इस नीति  का नाम टिकट अभी खरीदें भुगतान बाद में करें 'बुक नाउ, पे लेटर' है।
इस व्यवस्था से एक फायदा यह होगा कि अगर आप तत्काल टिकट कटा रहे हैं तो उसमें भुगतान विफल होने  की समस्या पेश नहीं आएगी। इस तरह आपको टिकट कटाने में कोई परेशानी नहीं होगी और आपको पक्का टिकट मिलने की संभावना बढ़ जाएगी।

यह सुविधा 'ePay Later' के जरिये मिलती है। ePay Later एक डिजिटल भुगतान समाधान  है, जिसे भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम को अर्थशास्त्र फिनटेक प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी ने उपलब्ध कराया है। 

टिकट बुकिंग के 14 दिनों के भीतर भुगतान करना होता है। अगर भुगतान इस निर्धारित अवधि के भीतर नहीं किया जाता है तो 3.50% (कर के अतिरिक्त ) के हिसाब से ब्याज दर देना होता है।

भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम  खाते  में प्रवेश  करें। टिकट बुक करने के लिए यात्रा के विवरण भरें । भुगतान पन्ने  पर 'पे लेटर' का विकल्प  मिलेगा। जैसे ही आप पे लेटर पर क्लिक करेंगे, आप ePayLater पर भेज दिए जाएंगे।
अपने पंजीकृत  मोबाइल नंबर से आपको ePayLater की वेबसाइट में प्रवेश करना होगा। आपको अपने पंजीकृत  मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। जैसे ही आप ओटीपी भरेंगे, आप सफलतापूर्वक प्रविष्ट  हो जाएंगे। आपको टिकिट की राशि  की पुष्टि करना होगा, जिसके बाद टिकट बुक हो जाएगा। 
Share To:

All About Business

Post A Comment: