www.allaboutbusiness.in  Bundelkhand's Busines News Portal
www.allaboutbusiness.in  Bundelkhand's First Ever Busines News Portal

एएबी समाचार सागर ।  दीवाली पर्व के करीब आते ही बाज़ार अंगड़ाईयां लेने लगा है I त्यौहारी मौसम के आगाज़ पर उत्पाद कम्पनियाँ व उद्यमी वर्ग द्वारा तरह -तरह के आयोजनों की शुरुआत कर दी है । इसी श्रंखला में   शहर के  सिविल लाईन क्षेत्र में  कुलपति बंगला के बाजू में स्थित साईंनिलयम में ब्रांडेड उत्पादों  का दो दिवसीय  दीवाली फिएस्टा  शनिवार से शुरू हुआ। जो  रविवार की रात्रि तक चलेगा।
दिवाली फिएस्टा की आयोजक डॉ निकिता पिम्पलापुरे व उनकी सहयोगी प्रीती सिंह ने बिज़नस न्यूज़ पोर्टल "ऑल अबाउट बिज़नेस " को बताया कि साईनिलयम में सागर शहर के पहले दिवाली फिएस्टा का  शुभारंभ डॉ मीना पिम्पलापुरे,  सरोज काशिद और श्रुति गुप्ता ने किया। 
प्रीती सिंह के मुताबिक दीवाली फिएस्टा के खास आकर्षण  तनिष्क ब्रांड के आभूषण व ज्वेलरी, के अलावा डब्का स्टोरीज ,होम बेक्स, नेचुरल्स स्पा, टूप्रवेयर , डीएस क्रियेशन्स,  चंदेरी साडीयाँ,  बनारसी लूम्स ,ब्लासूमस,गोपाल  जेम्स, लिनन एंड सिल्क सादी सलवार शूट, साडीयाँ और घरेलू उपयोग के सामानों आदि के स्टाल  है । अन्य ब्रांडों में ,जैनसन्स ज्वेलर्स, ,   मोही कलकत्ता,फिहनवा ,डॉमिनोज  और कैफे चाय टोस्ट द्वारा अपने अपने प्रोडक्ट्स है।दिवाली  फिएस्टा में मप्र के ही नहीं अन्य प्रदेशों - राजस्थान झारखण्ड ,उत्तर प्रदेश महारास्त्र से भी विभिन्न उत्पादों के निर्माताओं ने भी सागर में आकर अपने स्टाल लगाये हैं I दीवाली फिएस्टा में एडम कमांडेंट कर्नल मुनीश गुप्ता, चंद्रशेखर पिम्पलापुरे,  आशा पिम्पलापुरे और अनिरुद्ध पिम्पलापुरे सहित बड़ी संख्या में खरीददार भी पहुंचे I

Share To:

All About Business

Post A Comment: