www.allaboutbusiness.in  Business News Portal
एएबी समाचार ,नई दिल्लीरिलायंस जियो इन्फोकॉम  छह दिसंबर से ऑल-इन-वन प्लान की नई शुल्क योजना बाज़ार में उतारने जा रही है । नई योजना में असीमित बातें  और डाटा सुविधा दी गई है। नए योजना  में न्यूनतम शुल्क  एक महीने (28 दिन) के लिए 199 रुपए का है, जबकि अधिकतम शुल्क  एक साल (365 दिन) के लिए 2,199 रुपए का है। कंपनी ने कहा है कि नई योजना  में ग्राहकों को 300 फीसदी अधिक लाभ मिलेगा। जियो का यह योजना  छह दिसंबर से लागू होगा। नई योजनाओं में भी जियो-से-जियो असीमित फोन करने  की सुविधा बरकरार है।

एक महीने की अवधि के लिए तीन तरह की  शुल्क दरें

कंपनी ने एक महीने की अवधि के लिए तीन शुल्क दरें  पेश कीं  हैं। 199 रुपए के सबसे छोटे पैक में 1.5 जीबी डाटा रोज मिलेगा। 249 रुपए के पैक में दो जीबी डाटा रोजाना और 349 रुपए के पैक में 3 जीबी डाटा रोज मिलेगा। एक महीने के प्लान 28 दिनों के लिए वैध है। तीनों ही पैक में अन्य नेटवर्क पर 1,000 मिनट का बेहतर उपयोग नीति (एफयूपी) रखा गया है। यानी अन्य नेटवर्क पर 1,000 मिनट का बातें  मुफ्त की जा सकेंगी ।

दो महीने की अवधि के लिए 2 पैक

दो महीने (56 दिन) की अवधि के लिए 2 पैक पेश किए गए हैं। ग्राहकों को 399 रुपए के पैक में 1.5 जीबी और 444 रुपए के पैक में दो जीबी डाटा रोज मिलेगा। दोनों ही पैक में अन्य नेटवर्क के लिए 2,000 मिनट का एफयूपी है।

3 महीने की अवधि के लिए भी 2 पैक

तीन महीने (84 दिन) की अवधि के लिए दो पैक पेश किया गया है। ग्राहकों केा 555 रुपए के पैक में 1.5 जीबी और 599 रुपए के पैक में दो जीबी डाटा रोज मिलेगा। दोनों पैक में अन्य नेटवर्क के लिए 3,000 मिनट का एफयूपी है।

12 महीने की अवधि के लिए सिर्फ एक पैक

12 महीने (365 दिन) की अवधि के लिए सिर्फ एक पैक है। इसके तहत 2,199 रुपए में 1.5 जीबी डाटा रोजाना मिलेगा। इस पैक में अन्य नेटवर्क के लिए 12,000मिनट का एफयूपी रखा गयाहै।

किफायती प्लान में तीन पैक

कंपनी ने किफायती दायरे में तीन पैक पेश किये  है। 28 दिनों की अवधि के लिए 129 रुपए के पैक में 2 जीबी डाटा और अन्य नेटवर्क के लिए 1,000 मिनट का एफयूपी रखा गया है। 84 दिनों के 329 रुपए के पैक में कुल 6 जीबी डाटा और अन्य नेटवर्क के लिए 3,000 मिनट का एफयूपी है। 365 दिनों के 1,299 रुपए के पैक में कुल 24 जीबी डाटा और अन्य नेटवर्क के लिए 12,000 मिनट का एफयूपी है।

Share To:

All About Business

Post A Comment: