Liquor Home Delivery : अब खाना के साथ शराब और चकना भी घर तक पहुंचाएंगी कम्पनियाँ
एएबी समाचार / व्यापार संवाददाता / मप्र प्रदेश में शराब ठेकदारों व सरकार के बीच लम्बे समय से चले आ रहे गतिरोध के चलते, खाना की घरों तक आपूर्ति ( Food Home Delivery ) करने वाली कम्पनियों अन्य प्रदेशों के सामान मप्र में भी Liquor Home Delivery शराब की घरों तक आपूर्ति (Food Home Delivery) की अनुमति मिलने के प्रति काफी आशान्वित नजर आ रहीं हैं । मप्र में सरकार शराब से होने वाली आये पाने के लिए बेताब सरकार शराब ठेकेदारों द्वारों आये दिन नए नए अड़ंगे लगाये जाने से नए विकल्पों को तलाशने की चेतावनी भी दे चुकी है । इन हालातों को देखते हुए अन्य प्रदेशों में अच्छा धंधा मिलने से उत्साहित कंपनियों ने मप्र में भी अनुमति के लिए तेज़ी से हाथ पैर चलने शुरू कर दिए हैं ।
उल्लेखनीय है कि लॉक -डाउन के दौरान शराब की दुकानों पर होने वाली भीड़ से सामाजिक दूरी बनाये रखने के मानदंडों का उल्लंघन होने की शिकायतें सामने आयीं थीं | इस मुद्दे को लेकर शराब की बिक्री पर रोक लगाने के लिए सर्वोच्च न्यायलय में एक याचिका दायर की गयी | जनहित याचिका के सिलसिले में सर्वोच्च न्यायालय द्वारा राज्य सरकारों से Liquor Home Delivery शराब की गृह आपूर्ति की विकल्प पर विचार करने का सुझाव दिया | तभी से ही कई राज्य सरकारों ने इस दिशा में काफी गंभीरता से सोचना शुरू कर दिया है ।
हालाँकि ज़ोमटो (Zomato) व स्विगी (Swiggy) सेवा प्रदाता कंपनियों ने भी राज्य सरकारों द्वारा Liquor Home Delivery शराब को घरों तक आपूर्ति करने का मौका दिए जाने के बाद कुछ राज्यों में सेवा देना शुरू कर भी दिया है । लेकिन महाराष्ट्र ,ओड़िसा व झारखण्ड के शराब विक्रता इस बदलाव से खुश नहीं हैं ।
यह भी पढ़ें : इस तकनीक से स्मार्ट टीवी में बदल जाता है पुराना एनालॉग टीवी
खाना की आपूर्ति करने वाली कंपनी स्विगी (Swiggy) ने तो कुछ राज्यों में खाने के साथ Liquor Home Delivery शराब की घरों तक आपूर्ति ( Home Delivery ) शुरू भी कर दी है. तीन राज्यो में सेवा शुरू हो चुकी है और जल्द ही अन्य शहरों में भी इस सेवा का विस्तार होने वाला है। Swiggy ने झारखंड और ओड़िशा और पश्चिम बंगाल में कोलकाता तथा सिलीगुड़ी में Liquor Home Delivery शराब की घरों तक आपूर्ति शुरू की है. कंपनी की जल्दी ही राज्य के दूसरे शहरों में यह सेवा शुरू करने की योजना है. कंपनी ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि स्विगी अपनी मौजूदा प्रौद्योगिकी और ‘लॉजिस्टिक’ का उपयोग सामाजिक दूरी समेत अन्य दिशानिर्देशों का पालन सुनिश्चित करने में कर रही है।
यह भी पढ़ें : खरबूज काटने की यह तकनीक किसी को भी दीवाना बना दे
खाना की घरों तक आपूर्ति (Food Home Delivery) करने वाली एक और कंपनी ज़ोमटो (Zomato) भी Liquor Home Delivery शराब की घरों तक आपूर्ति अनुमति मिलने की सम्भावना की चलते काफी उत्सहित नजर आ रही है । हाल ही में उसने शराब के बड़े संगठन इंटरनेशनल स्पिरीट्स एंड वाइन एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ISWAI) को एक प्रस्ताव भेजा था.
जोमैटो ओर से भेजे गए इस प्रस्ताव में Liquor Home Delivery शराब की घरों तक आपूर्ति ( Home Delivery ) करने की पेशकश की गई थी. जोमैटो कम्पनी ने भी कहा है कि वो जल्द ही राउरकेला, बालासोर, बालनगीर, संभलपुर, बेरामपुर और कटक में भी इस सेवा को शुरू कर देगी. इसके लिए जल्द ही राज्य सरकार से अनुमति मिल जाएगी.
जोमैटो ओर से भेजे गए इस प्रस्ताव में Liquor Home Delivery शराब की घरों तक आपूर्ति ( Home Delivery ) करने की पेशकश की गई थी. जोमैटो कम्पनी ने भी कहा है कि वो जल्द ही राउरकेला, बालासोर, बालनगीर, संभलपुर, बेरामपुर और कटक में भी इस सेवा को शुरू कर देगी. इसके लिए जल्द ही राज्य सरकार से अनुमति मिल जाएगी.
यह भी पढ़ें : सैमसंग ने भारतीय बाज़ार में उतारा हाई-फाई फीचर वाला नया मोबाइल
स्विगी कंपनी के प्रवक्ता ने मीडिया को जारी बयान में बताया कि उन्होनें कोरोना वायरस महामारी ( Covid-19 Pendemic ) के बीच दुकानों पर भीड़ कम करने के इरादे से शराब की घरों तक आपूर्ति शुरू की है. जानकारी के मुताबिक इस कंपनी ने 'झारखंड और ओड़िशा में सफल शुरूआत के बाद हाल ही में पश्चिम बंगाल में Liquor Home Delivery शराब की घरों तक आपूर्ति ( Home Delivery ) शुरू की है. कोलकाता और सिलीगुड़ी शुरू हुई इस सेवा का विस्तार जल्दी ही राज्य के 24 अन्य शहरों तक हो जायेगा ।
स्विगी कंपनी के प्रवक्ता ने मीडिया को जारी बयान में बताया कि उन्होनें कोरोना वायरस महामारी ( Covid-19 Pendemic ) के बीच दुकानों पर भीड़ कम करने के इरादे से शराब की घरों तक आपूर्ति शुरू की है. जानकारी के मुताबिक इस कंपनी ने 'झारखंड और ओड़िशा में सफल शुरूआत के बाद हाल ही में पश्चिम बंगाल में Liquor Home Delivery शराब की घरों तक आपूर्ति ( Home Delivery ) शुरू की है. कोलकाता और सिलीगुड़ी शुरू हुई इस सेवा का विस्तार जल्दी ही राज्य के 24 अन्य शहरों तक हो जायेगा ।
यह भी पढ़ें : सागर में चालित कोरोना जांच वाहन पहुंचेगा मरीजों के द्वार
खाना को घरों तक आपूर्ति घरों तक आपूर्ति ( Home Delivery ) के धंधे में लगीं सभी कम्पनियाँ ने राज्य सरकार के निर्देश के अनुसार अनुज्ञप्ति (लाइसेंस )और अन्य जरूरी दस्तावेज के सत्यापन के बाद प्रमुख शहरों में अधिकृत खुदरा व्यापारियों के साथ भागीदारी की है. ऐसी कम्पनियां ‘लॉकडाउन’ के बाद से ही किराना और जरूरी सामानों की आपूर्ति के साथ कोलकाता में जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराने के लिये पश्चिम बंगाल सरकार के साथ मिलकर काम कर रही है।
खाना को घरों तक आपूर्ति घरों तक आपूर्ति ( Home Delivery ) के धंधे में लगीं सभी कम्पनियाँ ने राज्य सरकार के निर्देश के अनुसार अनुज्ञप्ति (लाइसेंस )और अन्य जरूरी दस्तावेज के सत्यापन के बाद प्रमुख शहरों में अधिकृत खुदरा व्यापारियों के साथ भागीदारी की है. ऐसी कम्पनियां ‘लॉकडाउन’ के बाद से ही किराना और जरूरी सामानों की आपूर्ति के साथ कोलकाता में जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराने के लिये पश्चिम बंगाल सरकार के साथ मिलकर काम कर रही है।
यह भी पढ़ें : मारुती कंपनी ने मई में ख़त्म हो रही वारंटी व सेवाओं को 30 जून तक बढ़ाई'
Liquor Home Delivery
इस सेवा के लिये ग्राहकों को उम्र को लेकर वैध सरकारी पहचान पत्र की प्रति और अपनी तस्वीर (सेल्फी) अपलोड करनी होगी. साथ ही मांग (Order) करने की सीमा भी तय की गयी है ताकि ग्राहक निर्धारित सीमा से अधिक शराब का मांग (Order) नहीं कर सके।
Liquor Home Delivery
इस सेवा के लिये ग्राहकों को उम्र को लेकर वैध सरकारी पहचान पत्र की प्रति और अपनी तस्वीर (सेल्फी) अपलोड करनी होगी. साथ ही मांग (Order) करने की सीमा भी तय की गयी है ताकि ग्राहक निर्धारित सीमा से अधिक शराब का मांग (Order) नहीं कर सके।