Must Watch Webseries @ Kota Factory- कोटा कोचिंग व्यवसाय के अनछुए पहलू
Hindi : English
एएबी फिल्म समीक्षा । कोटा फैक्ट्री -कोटा में फल -फूल रहे कोचिंग व्यवसाय पर केन्द्रित वेब श्रंखला है। चार कड़ियों की यह वेब सीरीज यहाँ के कोचिंग व्यवसाय की उन स्याह हकीकत से रूबरू कराती है जो यहाँ की धनवान कोचिंग संस्थानों द्वारा रचे जा रहे सफलता के तिलिस्म की बाहरी चकाचौंध में नजर नहीं आती है । अमूमन देश के सभी प्रदेशों व वर्गों से बच्चे कोचिंग संस्थानों में पढ़ाई करने आते हैं।
सामान्यतः यहाँ कदम रखने वाला हर विद्यार्थी व उनके अभिभावक उन सपनों और इरादों के साथ यहाँ आते हैं कि कोटा की कोचिंग की पढाई का हिस्सा बनते है उनके लिए आईआईटी संस्थाओं और देश के शीर्ष इंजीनियरिंग कालेजों के प्रवेश द्वार खुल ही जायेंगे ।
यह भी पढ़ें : खिली -खिली और चमकदार त्वचा रखने का राज
लेकिन में वेब श्रंखला में कोटा के कोचिंग संस्थानों द्वारा खुद को अधिक सेअधिक व सुनिश्चित सफलता दिलाने वाले संस्थान की रूप में दिखने की चूहा-दौड़ को बड़े असरदार तरीके से फिल्माया है । किरदारों का सहज अभिनय व धारदार संवाद के चलते धारावाहिक का हर दृश्य दर्शकों को बाँध कर रखता है।
आधुनिक ज़माने के स्तरहीन फ़िल्मी लटकों - झटकों से मुक्त यह फिल्म सारे परिवार के साथ बैठ कर देखी जा सकती है । कोटा के नितांत ही प्रतिस्पर्धी व निष्ठुर परिवेश में मां-बाप के लाडले कैसे कठिन हालातों से अपने दम पर जूझते हैं , कैसे पढाई के जबदस्त दबाव के बावजूद नए दोस्तों व नए शहर से तालमेल बैठते हैं यह सब कुछ बेहद संजीन्दा तरीके व सहज हास्य की पुट के साथ दिखाया गया है । यह वेब श्रंखला कोटा की कोचिंग शिक्षा को लेकर सपने बुननेवाले किशोरों व उनके अभिभावकों में जोश व होश दोनों का संचार करती है । टीवीएफ ओरिजिनल की यह वेब श्रंखला अप्रैल 2019 में रिलीज़ हुई इसे Youtube पर भी देखा जा सकता है ।
All About Business - Rating :
Season :1 Episode 02Season :1 Episode 03