Unique Product : खरबूज काटने की यह तकनीक किसी को भी दीवाना बना दे
एएबी समाचार। नवाचार प्रतिनिधि । भीषण गर्मी के दौर में कभी कभी ऐसा भी होता आपका गला प्यास से सूखने लगता है । ठंडा पानी पीने के बाद भी प्यास नहीं बुझती है। ऐसे समय में कुदरती पानी से भरपूर मौसमी फल रसीले खरबूज व तरबूज को खाना बेहद फायदेमंद होता है । लेकिन यही तरबूज या खरबूज कुछ इस तरीके से खिलाये जाएँ जिसमे उसको चोकोर टुकड़ों में काट कर तश्तरी में स्वादानुसार नमक के छिडकाव कर पेश किया जाये तो मज़ा आये बिना नहीं रहेगा ।
यह भी पढ़ें : इस तकनीक से स्मार्ट टीवी में बदल जाता है पुराना एनालॉग टीवी
Unique Product : Walter-melon Cutter
लेकिन इस मे का लुत्फ़ उठाने से पहले सवाल उठता है की आखिर इतने बड़े तरबूज को चौकोर टुकड़ों में कटेगा कौन और इस काम में कितना वक्त जाया हो जायेगा । जब गला सूख रहा हो भला कौन इन्तेजार करेगा की तरबूज को नए अंदाज में कट जाने दे । लेकिन अब परेशान होने की जरूरत नहीं अब आपके पास एक खास अंदाज़ का तरबूज काटने का उपकरण आ गया है जो पलक झपकते है तरबूज को खूबसूरत चौकोर टुकड़ों में काट देता है।
इस उपकरण को कहते है तरबूज क़टर (watermelon कटर ) जो आपको बाज़ार में आसानी से मिल जायेगा। अगर बाज़ार में जाकर ढूढना के मशक्कत नहीं करना चाहते हैं तो इसे amazon ऑनलाइन बाज़ार से भी बुला सकते है।
यह भी पढ़ें : दस मिनिट में ऐसे हासिल कर सकते है पेन-कार्ड
Unique Product:Easy To Use
यह भी पढ़ें : दस मिनिट में ऐसे हासिल कर सकते है पेन-कार्ड
Unique Product:Easy To Use
इस उपकरण को उपयोग करना भी इतना आसान व सुरक्षित है की छोटे छोटे बच्चे भी इसको चला सकते हैं। यह यह उपकरण इतने तेज़ी से काम करता है कि 5 से 10 किलो वजन का तरबूज भी मिनिट भर में चौकोर दुकड़ों में बदल जायेगा।