Admission-Alert-Sainik-Schools, आवेदन-उन्नीस -नवम्बर-2020-तक-लिए-जायेंगे

Admission-Alert-Sainik-Schools

एएबी समाचार।
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) 23 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में फैले 33 सैनिक विद्यालयों में छठी और नौवीं कक्षा के लिए प्रवेश के लिए 10 जनवरी, 2021 (रविवार) को अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा-2021 (एआईएसएसईई) का आयोजन करेगी।

 20 अक्टूबर, 2020 से शुरू होने वाले ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 19 नवंबर, 2020 को बंद हो जाएगी। उम्मीदवारों को वेबसाइट पर पंजीकरण करने के बाद अपने आवेदन जमा करने होंगे। 

   यह भी पढ़ें : Risk Free Ways To Earn Money ऐसे कमा सकते हैं बिना जोखिम पैसा

विस्तृत जानकारी बुलेटिन एनटीए की साइट- पर भी उपलब्ध है। शैक्षणिक सत्र 2021-22 से, ओबीसी-एनसीएल श्रेणी के लिए प्रवेश में आरक्षण प्रारंभ किया गया है। सभी 33 सैनिक विद्यालयों में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए अब छात्रा उम्मीदवार भी पात्र हैं।

यह भी पढ़ें : New-Bill-Allow-Farmers-To-Sell-Produce-At-Any-Place

 

Share To:

All About Business

Post A Comment: