• FRAUD ALERT : साइबर अपराधी ऐसे लगा रहे हैं भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहकों को चूना

    www.allaboutbusiness.in  Bundelkhand's  Business News Portal
    एएबी समाचार । देश में साइबर अपराधियों के होसले इतने बुलंद हो गए हैं की भारत के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक के नाम पर बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी कर रहीं हैं । ऑनलाइन धोखाधड़ी की शिकायतों की तादात लगातार बढ़ते देख कर भारतीय स्टेट बैंक को ही आगे आना पड़ा । बैंक ने अपने ट्विटर हैंडिल पर आ कर अपने ग्राहकों को इस धोखाधड़ी से आगाह करने की लिए जानकारी साझा करनी पड़ी ।

    देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने 44 करोड़ से ज्यादा खाताधारकों को साइबर अपराध  के बारे में सजग  किया है. SBI ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर पोस्ट कर कहा, जालसाज नए तरीके और तकनीक से लोगों को चूना लगा रहे हैं. एसबीआई ने ट्वीट में कहा, जालसाज साइबर जुर्म  करने के लिए नए तरीके और तकनीक का इस्तेमाल कर रहे हैं. भारत में एक नए तरीके से लोगों को ठगा जा रहा है. बता दें कि इससे पहले, बैंक ने ने कर्ज किस्त भुगतान  (EMI) में दी गयी राहत का फायदा उठा सकने वाले ठगों को लेकर ग्राहकों को सतर्क किया है. बैंकों ने ग्राहकों से कहा है कि वे ओटीपी (OTP) और पिन जैसी संवदेनशील जानकारियां धोखेबाजों को बताने से बचें.
    यह भी पढ़ें : कोरोना संक्रमण से दिवंगत का अंतिम संस्कार उसी शहर में किया जायेगा, जहाँ अंतिम साँस ली

     एसबीआई ने अपने ट्वीट में कहा, जालसाज लोगों को चूना लगाने के लिए एसएमएस (SMS) कर रहे हैं. इस एसएमएस में SBI NetBanking Page के समान दिखने वाले पेज भेज रहे हैं. अगर आपको इस तरह के एसएमएस प्राप्त हो तो आप तुरंत इसे डिलीट कर दें. आप इसके झांसे में न आएं जिसमें आपके पासवर्ड या खाते की जानकारी अपडेट करने के लिए कहा गया है. http://www.onlinesbi.digital एक फर्जी  वेबसाइट है