#MediaWatch-Risk Free Ways To Earn Money- ऐसे कमा सकते हैं बिना जोखिम पैसा
Old is Gold : एक रुपए का सिक्का बिकेगा 25 लाख में
पुरानेे सिक्कों का संग्रह करने के शौकीनों के लिए एक अच्छी खबर है। उनके संग्रह में अगर एक खास सिक्का है तो वह उन्हें रातों-रात लखपति बना सकता है। मनीकंट्रोल वेबसाईट पर प्रकाशित खबर के मुताबिक वर्ष 1913 का बना चांदी का एक सिक्का विक्टोरियन वर्ग में शामिल कर लिया गया है। इस सिक्के की पुरानी चीजों के संग्रह करने वालों के बीच जबरदस्त मांग पैदा हो गई है। दुर्लभ वर्ग का माना जा रहा है यह एक रूपए के सिक्के खरीददार तलाश ने के लिए बस एक उपाय करना है। खबर के मुताबिक ऐसे सिक्के को बेचने के इच्छुक लोग इंडिया मार्ट वेबसाईट पर जाकर अपना पंजीयन कर इस सिक्के का फोटो व विवरण डाल दें इसके बाद खरीददार उनसे संपर्क करना शुरू कर देंगें। बाजार मे इस सिक्के की कीमत 25 लाख रूपए आंकी जा रही है।
यह भी पढ़ें : Samsung Note 20 Ultra is like Computer in Pocket
Risk Free But Profitable Investment : स्वरोजगार में लगे लोग भी कर सकते हैं निवेश
बाजार मे निवेश उसकेे रोजमर्रा के उतार-चढ़ाव के कारण जोखिम से भरा रहता है। लेकिन कुछ योजनाएं ऐसीं जिनमें निवेश पर लाभ मिलना सुनिश्चित होता है और सुरक्षित होता है। जी-न्यूज मे प्रकाशित खबर के मुताबिक पीपीएफ योजनाओं मे निवेश, पीछे से सरकार की गारंटी व करों मे छूट मिलने के सुविधा के चलते, बेहद सुरक्षित व फायदेमंद होता है। खबर मे बताया है कि इस योजना मे निवेश नौकरी-पेशा लोगों के अलावा स्वरोजगार मे लगे लोग भी कर सकते हैं। खबर के मुताबिक अगर कोई इस योजना मे 15 साल की अवधि के लिए कोई राशि मासिक आधार पर निवेश करता है तो अवधि की समाप्ति तक कुल जमा राशि पर 7.1 फीसदी ब्याज के साथ लगभग दोगुनी राशि वापिस मिलेगी।इतना ही नहीं आयकर की 80सी धारा के तहत डेढ़ लाख रूपए तक की कर मे छूट मिलेगी साथ ही ब्याज व परिपक्वता राशि पर भी कर मे छूट मिलेगी।
यह भी पढ़ें : हर शो के बाद सिनेमाघर को करना होगा सैनेटाइज़
तकनीकि प्रौद्यौगिकी से जुड़ी एक अमेरिकी कंपनी ने भारत में 13 लाख रोजनगार सृजित करने का दावा किया है। एनडीटीवी प्राफिट में प्रकाशित खबर के मुताबिक भारत को सकल घरेलू उत्पाद के मामले मे दुनिया की दूसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने सक्षम बताते हुए कंपनी ने भारत में प्रत्यक्ष तौर पर करीब साढ़ पांच लाख व परोक्ष रूप से 13 लाख युवाओं को रोजगार सृजित करने का दावा किया है। खबर में कंपनी ने यह भी बताया है कि देश मे शिक्षा के क्षेत्र मे डिजिटल अंतर को पाटने के लिहाज से वह करीब ढाई-लाख युवाओं को प्रशिक्षण भी देगी।
The publisher earns affiliate commissions from Amazon for qualifying purchases. The opinions expressed about the independently selected products mentioned in this content are those of the publisher, not Amazon.