www.allaboutbusiness.in   Bundelkhand's Business News Portal
एएबी समाचार । मप्र सरकार के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा विद्यार्थियों को घर पर ही रोचक तरीके से पढ़ाई जारी रखने में सहायक मोबाइल एप 'टॉप पैरंट' जारी किया। अधिकारिक जानकारी के मुताबिक 'डिजी लैप -आपकी पढ़ाई-आपके घर' योजना के माध्यम से ऐसे विद्यार्थी, जिनके पास एंड्राइड मोबाइल फोन है, कक्षा 01 से 12वीं तक के अंग्रेजी, हिंदी, गणित और विज्ञान आदि विषयों की अध्ययन सामग्री घर बैठे अपने मोबाइल फोन में व्हाट्सएप पर ही प्राप्त कर सकेंगे ।
 
   इतना ही नहीं इसमें कई रोचक वीडियो भी रहेंगे। इस कार्यक्रम में 25 हजार से ज्यादा शिक्षकों, विद्यार्थियों आदि को व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से जोड़ा गया है। 'टॉप पैरंट' एप के माध्यम से पालक अपने बच्चों को देश-दुनिया की महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध करवा पाएंगे। साथ ही, बच्चों की प्रगति की जानकारी निरंतर रिपोर्ट कार्ड के माध्यम से उन्हें 'एप' पर मिलती रहेगी। इस एप के माध्यम से विद्यार्थी गणित की मूलभूत दक्षताओं को सीख पाएंगे। साथ ही अंग्रेजी भाषा पर भी उनकी पकड़ मजबूत होगी। यह एप नि:शुल्क है  डाउनलोड करने क्लिक करें
 
विद्यार्थी घर पर ही अध्ययन करें, बाहर ना निकलें
विद्यार्थियों के यह एप जारी करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विद्यार्थियों से कहा कि अब उन्हें उनके मोबाइल पर ही सारी अध्ययन सामग्री प्राप्त हो रही है, वह भी अत्यंत रोचक तरीके से। इसलिये: वे लॉकडाउन के दौरान घर से बिलकुल बाहर ना निकलें, घर में बैठ कर ही अध्ययन करें।

इस अवसर पर प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा विभाग की श्रीमती रश्मि अरुण शमी, नीति आयोग की साख टीम के सदस्य श्री रतन गुहा, संचालक जनसंपर्क श्री ओ.पी. श्रीवास्तव तथा स्कूल शिक्षा विभाग के श्री अमिताभ अनुरागी आदि उपस्थित थे।
Share To:

All About Business

Post A Comment: