ITI Entrance-Register before 31st july-विकल्प चयन के लिए छः दिन शेष
एएबी समाचार। विश्वव्यापी कोविड-19 महामारी के बाबजूद भी अगस्त 2020 से प्रारंभ नए शैक्षणिक सत्र में शासकीय एवं निजी आई.टी.आई. में प्रवेश की ऑनलाइन प्रक्रिया एक जुलाई से प्रारंभ हो रही है। इस वर्ष दसवीं कक्षा के परिणाम में देरी के कारण आई.टी.आई. प्रवेश की अंतिम तिथि को 19 जुलाई से बढ़ाकर 31 जुलाई किया गया है।
यह भी पढ़ें : Smartphones sale Nosedive in corona time
ITI Entrance : प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन और च्वाइस फिलिंग अनिवार्य
प्रदेश में 243 शासकीय तथा 900 प्राइवेट कुल 1200 आई.टी.आई. है। शासन द्वारा शासकीय आई.टी.आई. में तीन वर्षों से ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया लागू है। अशासकीय आई.टी.आई में पिछले वर्ष से यह व्यवस्था लागू की गई है। संचालक, कौशल विकास एस. धनराजू ने जानकारी देते हुए बताया कि शासकीय अथवा प्राइवेट आई.टी.आई में प्रवेश के लिए अभ्यार्थियों को रजिस्ट्रेशन और च्वाइस फिलिंग करना अनिवार्य होगा।
यह भी पढ़ें : इस तकनीक से स्मार्ट टीवी में बदल जाता है पुराना एनालॉग टीवी
ITI Entrance : प्रवेश के लिए अन्य राज्यों के आवेदकों को व्यवस्था तय
उन्होंने बताया कि अब तक लगभग 61 हजार 499 पंजीयन तथा 55 हजार 755 अभ्यार्थियों ने पसंद दर्ज की चुकी है। श्री धनराजू ने बताया कि इस सत्र में अन्य राज्यों के आवेदकों के प्रवेश की व्यवस्था निर्धारित की गई है।
संचालक , धनराजू के मुताबिक एम.पी. ऑनलाइन में पंजीयन तथा त्रुटि सुधार एवं इच्छित संस्थाओं में व्यवस्थाओं की प्राथमिकता के क्रम का विकल्प तथा पसंद दर्ज करने में त्रुटि सुधार के लिए पोर्टल पर व्यवस्था निर्धारित की गई है। इस सत्र में आवेदक 100 विकल्प भर सकते है।
ITI Entrance : प्रवेश प्रवीणता सूची के आधार पर
प्रवेश की कार्यवाही के सिलसिले में धनराजू ने बताया कि चयन मेरिट आधारित है। चयनित अभ्यार्थी जिसे उसका प्रथम विकल्प आवंटित हुआ है, यदि वह प्रवेश नहीं लेता है तो उसका प्रवेश निरस्त हो जाएगा तथा वह आगे की काउंसिलिंग के लिए पात्र नहीं होगा।