MP will not celebrate Festivals publicly-बिना लक्षण वाले कोरोना मरीज रह सकेंगे घर पर
एएबी समाचार । मप्र में कोविड महामारी के संक्रमण को देखते हुए जहाँ एकओर सरकार ने आगामी गणेश उत्सव, मोहर्रम, जन्माष्टमी आदि त्यौहार सार्वजनिक रूप से नहीं मनाए रोक लगाई है । वहीँ दूसरी ओर होम आइसोलेशन को बढ़ावा देने के मकसद से बिना लक्षण वाले कोरोना के मरीज, जो स्वेच्छा से घर में ही रहना चाहते हैं, को अनुमति देने का भी मन बना लिया है ।
यह भी पढ़ें : NEP visions india as world's superpower of knowledge
COVID-19 Pandemic : त्योहारों के सार्वजनिक आयोजन की मनाही
वीडियो कान्फ्रेंस में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में न तो गणेश प्रतिमाएं सार्वजनिक रूप से स्थापित नहीं का जा सकेंगी और न ही जन्माष्टमी एवं मोहर्रम पर जुलूस व ताजिए नहीं निकाले जा सकेंगे। मुख्यमंत्री चौहान ने प्रदेशवासियों से कहा है कि वे घर पर रहकर ही इन त्यौहारों को मनाएं । पूजा स्थलों पर एक बार में 5 से अधिक व्यक्ति इकट्ठे हों। उन्होंने कहा कि इस बार स्वतंत्रता दिवस भी सीमित रूप से मनाया जाएगा। कहीं भी भीड़ इकट्ठा होने की इजाजत नहीं होगी।
यह भी पढ़ें : NEP Will End Art-Science Faculty Divide
Home Isolation : बिना लक्षण वाले कोरोना मरीज रह सकेंगे घर पर
इसी सिलसिले में मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि बिना लक्षण वाले कोरोना मरीज, जो स्वेच्छा से घर पर ही रहना चाहते हैं तथा जिनके घर में पर्याप्त व्यवस्था है, के 'होम आइसोलेशन' को बढ़ावा दिया जाए। 'होम आइसोलेशन' के दौरान नियमित रूप से इलाज एवं मॉनीटरिंग की अच्छी व्यवस्था की जाए। भोपाल में अभी 42 व्यक्तियों को 'होम आइसोलेशन' में रखा गया है।
यह भी पढ़ें : White Revolution now in Bundelkhand : बुंदेलखंड में पांव पसार रही है श्वेत क्रांति
COVID-19 SPREAD : रिकवरी रेट बढ़ी, मृत्यु दर घटी
विडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के दौरान बताया गया कि प्रदेश में कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर निरंतर बढ़ रही है वहीँ मृत्यु दर कम हो रही है, जो अच्छे संकेत हैं। प्रदेश की रिकवरी रेट 74.1 प्रतिशत हो गई है तथा मृत्यु दर 2.52 प्रतिशत रह गई है।
यह भी पढ़ें : MP CM urges students ruk jana nahin
COVID-19 HOTSPOTS :सर्वाधिक नए प्रकरण इंदौर व भोपाल में
मुख्यमंत्री ने भोपाल व इंदौर जिलों में विशेष सावधानी रखे जाने के निर्देश दिए हैं क्योंकि जिला वार समीक्षा में पाया गया कि कोरोना के सर्वाधिक नए प्रकरण इंदौर में 145 मिले हैं । वहीँ भोपाल में 131, जबलपुर में 63, खरगोन में 44, ग्वालियर में 26 तथा मुरैना में 24 नए मरीज पाए गए हैं।
MASK उसे & SOCIAL DISTANCING: सख्ती से पालन कराया जाये
समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री चौहान ने जबलपुर जिले की पॉजिटिविटी रेट 9.35 प्रतिशत पर चिंता व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि लोगों में जागरूकता फैलाई जाए कि सभी से अनिवार्य रूप से मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग का प्रयोग कराया जाये । कलेक्टर द्वारा बताए जाने पर कि अभी 60 से 70 प्रतिशत व्यक्ति ही मास्क लगा रहे हैं । मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि शत-प्रतिशत व्यक्ति मास्क लगाएं, जो नहीं लगाए उसके विरूद्ध जुर्माने की कार्रवाई करें ।
COVID-19 STATUS : प्रदेश में कोरोना के 8715 सक्रिय मामले
समीक्षा बैठक में एसीएस हैल्थ मोहम्मद सुलेमान ने बताया कि प्रदेश में कोरोना के 734 नए मरीज आए हैं, 719 स्वस्थ होकर घर गए हैं तथा 16 मृत्यु हैं । इस प्रकार कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 8715 है। तुलनात्मक रूप से मध्यप्रदेश देश में सक्रिय प्रकरणों के हिसाब से 16वें स्थान पर है।