MP CM urges students 'ruk jana nahin'-इम्तिहान पास करने का मिलेगा एक और मौका
एएबी समाचार । मप्र के माध्यमिक शिक्षा मण्डल की 2020 परीक्षा में जो विद्यार्थी हो गए हैं उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं हैं । उनके लिये 'रूक जाना नहीं' योजना लागू की गई है । इस योजना में अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों को पुन: परीक्षा देने का अवसर दिया जाएगा । योजनान्तर्गत पात्र विद्यार्थी कक्षा 10 के लिये 28 जुलाई और कक्षा 12 के लिये 5 अगस्त तक एम.पी. ऑनलाइन कियोस्क के माध्यम से अथवा स्वयं ऑनलाइन निर्धारित शुल्क जमा कर परीक्षा के लिये पंजीयन करा सकेंगे।
यह भी पढ़ें : ITI Entrance-Register before 31st july-विकल्प चयन के लिए छः दिन शेष
Ruk jana nahin-योजना परीक्षा में फेल हुए विद्यार्थियों का संबल
यह भी पढ़ें : ITI Entrance-Register before 31st july-विकल्प चयन के लिए छः दिन शेष
Ruk jana nahin-योजना परीक्षा में फेल हुए विद्यार्थियों का संबल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने माध्यमिक शिक्षा के उन विद्यार्थियों को जिन्होंने वर्ष 2018 की 'रूक जाना नहीं' योजना के अंतर्गत कक्षा 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है परंतु वह कक्षा 12वीं की परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो पाए है, वे भी योजना का लाभ उठाकर अगस्त माह में होने वाली परीक्षा में शामिल हो सकते है । परीक्षा प्रश्न-पत्र मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल के पाठ्यक्रम अनुसार ही होंगे तथा केवल अनुत्तीर्ण विषयों की ही परीक्षा देनी होगी।
यह भी पढ़ें : इस तकनीक से स्मार्ट टीवी में बदल जाता है पुराना एनालॉग टीवी
Get registered through MP online - अनुतीर्ण विषयों की परीक्षा देने
उन्होंने बताया कि 'रूक जाना नहीं' योजना में यह भी प्रावधान है कि यदि किसी कारणवश परीक्षार्थी माह अगस्त 2020 की परीक्षा में उत्तीर्ण नहीं हो पाते तो वे शेष अनुत्तीर्ण विषयों की परीक्षा माह दिसम्बर 2020 में दे सकते है। इसके लिये उन्हें पुन: अपना पंजीयन एम.पी. ऑनलाइन पर करवाना होगा। इस प्रकार विद्यार्थियों को दूसरा अवसर भी प्रदान किया जायेगा।
यह भी पढ़ें : White Revolution now in Bundelkhand : बुंदेलखंड में पांव पसार रही है श्वेत क्रांति
Students qualified 10 class - ११वी की परीक्षा नियमित छात्र की तरह देंगे
मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए बताया कि जुलाई 2020 में आयोजित प्रथम चरण की परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले परीक्षार्थी को ही कक्षा 11वीं में नियमित प्रवेश की पात्रता होगी । द्वितीय चरण में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को कक्षा 11वीं में नियमित प्रवेश नहीं मिलेगा। परंतु वे वर्ष 2022 के जून माह में रूक जाना नहीं योजना अंतर्गत 12वीं की परीक्षा में सम्मिलित हो सकेंगे।