PM-too-praises-MP-handloom-weavers-skill

एएबी समाचार । मप्र  के हाथकरघा वस्त्रों की खास तौर पर चंदेरी, महेश्वर, सौंसर की पूरे देश में अलग पहचान है।  प्रदेश के बुनकर उत्कृष्ट श्रेणी के उत्पादों को बुनने में पारंगत  है । देश के प्रधानमंत्री भी बुनकरों के कौशल की तारीफ करते हैं तथा देश के निवासियों से अधिकाधिक स्वदेशी बुनकरों के उत्पादों का उपयोग करने का आहवान भी कर चुके हैं । 

यह भी पढ़ें : इस तकनीक से स्मार्ट टीवी में बदल जाता है पुराना एनालॉग टीवी

National Handloom Day : मृगनयनी शो-रूमका हुआ लोकार्पण 

यह विचार कुटीर एवं ग्रामोद्योश मंत्री गोपाल भार्गव ने राष्ट्रीय हथकरघा दिवस के अवसर पर वल्लभ भवन तीन में हस्तशिल्प विकास निगम (National Handloom Development Corporation) द्वारा संचालित मृगनयनी शो-रूम के विक्रय केंद्र  के लोकार्पण अवसर पर व्यक्त किये ।
 

यह भी पढ़ें : MP Extends ITI Entrance Last Date

Cottage & Village Industry : स्वदेशी आन्दोलन का सपना साकार करेगा

कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री श्री भार्गव ने के मुताबिक कुटीर एवं ग्रामोद्योग के  माध्यम से ही स्वदेशी आन्दोलन का सपना साकार होगा।  उन्होंने राष्ट्रीय हाथकरघा दिवस (National Handloom Day) पर सभी  हाथकरघा बुनरों को शुभकामनाएं दी।

Chance-to-win-iPhone 11Pro This Post contains affiliate link(s). An affiliate links means I may earn advertising/referral fees if you make a purchase through my link, without any extra cost to you. It helps to keep this website afloat.Thanks for your support. 

Share To:

All About Business

Post A Comment: