• Govt Says Resume Film Shooting with SOP-जीडीपी में बड़ा योगदान है फिल्म उद्योग का

    Govt-Says-Resume-Film-Shootings-with-SOP
    एएबी समाचार। केंद्रीय मंत्री  प्रकाश जावड़ेकर के मुताबिक मीडिया प्रोडक्शन को देश के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) में व्‍यापक योगदान देने  वाली एक बेहद खास आर्थिक गतिविधि    है । फिल्म और टेलीविजन सेक्‍टर बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार देता है । इसलिए मीडिया प्रोडक्शन से जुड़ी गतिविधियों को शुरू किया जाना जरूरी है । 

    यह भी पढ़ें : Samsung Note 20 Ultra is like Computer in Pocket

      Media Production : कामकाज के अंतर्राष्ट्रीय मानदंडों की अनुरूप करे काम

    मंत्री ने कामकाज सम्बन्धी दिशा-निर्देश जारी करते हुए कहा, ‘एसओपी अंतरराष्ट्रीय मानदंडों के अनुरूप है । इससे कोरोना वायरस के कारण तकरीबन 6 माह से बेहद प्रभावित उद्योग को बड़ी राहत मिलेगी और लोग मंत्रालय के इस कदम का स्वागत करेंगे ।
     

    यह भी पढ़ें : Youth Clubs Will Work To Make Fit India

    Media Production :अर्थव्यवस्था के विकास को देगा गति

    सरकार के इस कदम का उद्देश्य अर्थव्यवस्था के विकास को नई गति प्रदान करना भी है ।  लेकिन इसके लिए अवश्यक है की  महामारी के संक्रमण को काबू में रखते हुए ही इस कार्य क्षेत्र से जुड़े लोग अपने काम शुरू करें ।
    सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के परामर्श से मीडिया प्रोडक्शन के लिए निवारक उपायों पर मार्गदर्शक सिद्धांतों के साथ-साथ मानक परिचालन प्रक्रियाएं (SOP-Standard Operating Processor) भी तैयार की   हैं ।  
     

     Media Production :ज्यादा जोखिम वाले कर्मचारियों का रखें विशेष ख्याल

    केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री  प्रकाश जावड़ेकर ने  इन सिद्धांतों का खुलासा करते हुए बताया कि ज्‍यादा जोखिम वाले कर्मचारियों को अतिरिक्त सावधानियां बरतनी होंगी । इसी तरह फेस कवर/मास्क पहनना होगा, बार-बार हाथ धोना पड़ेगा, हैंड सैनिटाइजर, इत्‍यादि की व्‍यवस्‍था करनी होगी और इसके साथ ही विशेषकर मीडिया प्रोडक्शन के संबंध में साँस लेने -छोड़ने  से जुड़ी तहजीब या नियम-कायदों को ध्‍यान में रखना होगा।

    Media Production :भौतिक दूरियां बनाये रखें

     मंत्रालय ने मीडिया क्षेत्र में अधिसूचित अंतर्राष्ट्रीय प्रथाओं या तौर-तरीकों को ध्यान में रखते हुए सामान्य एसओपी तैयार की हैं जिनमें सामाजिक या भौतिक दूरी बनाए रखने खास जोर दिया गया है । इसके अलावा इसमें शूट वाले स्थानों के लिए निर्दिष्‍ट प्रवेश एवं निकासी मार्गों की व्‍यवस्‍था करना, सैनिटाइजेशन, कर्मचारियों की सुरक्षा, न्यूनतम संपर्क सुनिश्चित करना और क्‍वारंटाइन/आइसोलेशन सहित गृह मंत्रालय द्वारा जारी यात्रा संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन करना शामिल हैं ।
     

    Media Production : कैमरे के सामने मौजूद अभिनेताओं के अलावा सभी पहने मास्क

    अंतर्राष्ट्रीय प्रथाओं के अनुसार, कैमरे के सामने मौजूद अभिनेताओं को छोड़कर अन्‍य सभी कलाकारों और शूटिंग करने वाली टीम के सदस्‍यों के लिए फेस मास्क अनिवार्य किया गया है । मीडिया प्रोडक्शन फिर से शुरू करते समय सभी राज्य सरकारों एवं अन्य हितधारकों द्वारा मार्गदर्शक सिद्धांतों और एसओपी का उपयोग किया जा सकता है। मंत्री ने उम्मीद जताई कि सभी राज्य मानक संचालन प्रक्रिया  ‘एसओपी’ को स्वीकार करेंगे एवं इसे लागू करेंगे तथा आवश्‍यकता पड़ने पर कुछ अन्‍य शर्तों को इसमें जोड़ देंगे । 

    Chance-to-win-iPhone 11ProThe publisher earns affiliate commissions from Amazon for qualifying purchases. The opinions expressed about the independently selected products mentioned in this content are those of the publisher, not Amazon.