• Youth Clubs will work to make Fit India-73वें स्वतंत्रता दिवस से राष्ट्रव्यापी पहल शुरू

    Youth-Clubs-will-work-to-make-Fit-India
     

    एएबी समाचार। प्रधानमंत्री की  दृष्टि  चुस्त भारत आंदोलन (Fit India Movement) के एक हिस्से के रूप में देश भर में शारीरिक चुस्ती (Fitness)  के महत्व के बारे में आम जागरूकता पैदा करने के लिए युवाओं की शक्ति का उपयोग करते हुए स्वंत्रता दिवस से  देश भर  में चुस्त भारत युवा  शिविरों (Fit India Youth Clubs) के आयोजन की शुरुआत हो रही   है ।
     

    यह भी पढ़ें : Krishi Megha To Digitalize Agriculture In India

    Fit India Youth Club : स्वतंत्रता दिवस से देश भर में शुरू

    केंद्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्री  किरेन रिजिजू ने देश के 73वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक और राष्ट्र व्यापी पहल फिट इंडिया यूथ क्लब का शुभारम्भ करते हुए कहा कि फिट इंडिया यूथ क्लबों द्वारा आरंभ की जाने वाली प्रथम पहलों में एक फिट इंडिया फ्रीडम रन को लोकप्रिय बनाना है जो 15 अगस्त से 2 अक्टूबर तक चलता है ।
     

      यह भी पढ़ें : इस तकनीक से स्मार्ट टीवी में बदल जाता है पुराना एनालॉग टीवी

     Fit India Youth Club : देशभर में हैं 75 लाख स्वयंसेवक 

    खेल मंत्री के मुताबिक भारत 1.3 बिलियन लोगों का देश हैं और हमारे पास पहले से ही 75 लाख वोलंटियर हैं और जल्द ही यह संख्या 1 करोड़ तक पहुंच जाएगी। मुझे भरोसा है कि ये एक करोड़ वोलंटियर नियमित रूप से फिटनेस कार्यकलाप करने के लिए देश के कोन-कोने में कम से कम 30 करोड़ भारतीयों को प्रेरित कर सकते   हैं ।  समय बीतने के साथ वोलंटियरों की संख्या और जिन्हें फिट इंडिया आंदोलन के लिए प्रेरित किया जा सकता है, उनकी संख्या भी बढ़ जाएगी और जल्द ही हम प्रत्येक भारतीय तक पहुंचने में भी सक्षम होंगे। ‘
     

    यह भी पढ़ें : White Revolution now in Bundelkhand : बुंदेलखंड में पांव पसार रही है श्वेत क्रांति

    #NewIndiaFitIndia : टैग के साथ सोशल मीडिया पर आतीं हैं स्वाधीनता दिवस की तस्वीरें 

    उन्होंने चुस्त भारत यूवा शिविर (Fit India Youth Clubs) एक ऐसी अनूठी अवधारणा बताया जो प्रतिभागियों को उनकी गति और उनके स्थान पर दौड़ने का और दौडने के अपने रास्तों की खुद योजना बनाने का अवसर देती  है । यह दौड़ पहले ही देश भर में लोकप्रिय हो चुकी है और विख्यात एथलीटों से लेकर, कॉरपोरेट के नेता, सैनिक, स्कूली छात्र इसमें हिस्सा लेते हैं तथा सोशल मीडिया पर #Run4India एवं #NewIndiaFitIndia साथ स्वाधीनता दिवस दौड़ों की तस्वीर तथा वीडियो डालते हैं।
     

    Fit India Freedom Run : 29 अगस्त को हो रहा है एक साल पूरा

     29 अगस्त को एक वर्ष पूरे करने जा रहा   ‘फिट इंडिया आंदोलन उन विभिन्न समारोहों की तरह जिन्हे पिछले वर्ष आयोजित किया गया है, फिट इंडिया फ्रीडम रन ने भी देश के प्रत्येक वर्ग को आकर्षित किया है। जिसमे सीआईएसएफ, आईटीबीपी, बीएसएफ, सीबीएसई स्कूलों, सीआईसीएसई स्कूलों, हमारे अपने एनएसएस, एनवाईकेएस वोलंटियर, स्काउट्ए एवं गाईड्स जैसे विभिन्न संगठन सक्रिय हिस्सा ले रहे हैं ।
     

      यह भी पढ़ें : NEP visions india as world's superpower of knowledge

    फिट इंडिया अभियान के बारे में विस्तार से बताते हुए खेल मंत्री श्री रिजू ने बताया कि फिट इंडिया यूथ क्लब अनूठे तरीके से फिटनेस और संकल्प को एक साथ जोड़ता है जिसमें स्काउट्स एवं गाइड्स, एनसीसी एवं अन्य युवा संगठनों के साथ साथ नेहरू युवा केंद्र संगठन और नेशनल सर्विस स्कीम के 75 लाख वालंटियर एक जिला इकाई के तत्वाधान में देश के प्रत्येक ब्लॉक में फिट इंडिया यूथ क्लब के रूप् में पंजीकरण करने के लिए साथ आएंगे ।
     

    इसी सिलसिले में क्लब का प्रत्येक सदस्य समुदाय के लोगों को उनकी रोजमर्रा के दिनचर्या  में 30 से 60 मिनट तक शारीरिक  चुस्ती की  गतिविधियों से जुड़ने के लिए प्रेरित करेगा । इसके अतिरिक्त, क्लब प्रत्येक तिमाही में एक समुदाय फिटनेस कार्यक्रम आयोजित करने के लिए स्कूलों और स्थानीय निकायों को प्रोत्साहित करेगा।
    इस पहल की चर्चा करते हुए, श्री रिजिजू ने कहा कि, ‘ केवल एक फिट नागरिक ही समुचित रूप से अपने देश के प्रति योगदान दे सकता है और साथी नागरिकों को आवश्यकता के क्षणों में सहायता कर सकता है । 

    Chance-to-win-iPhone 11ProPost contains affiliate link(s). An affiliate links means I may earn advertising/referral fees if you make a purchase through my link, without any extra cost to you. It helps to keep this website afloat.Thanks for your support.