Bollywood movies Digital Release I हिंदी फिल्मों के डिजिटल रिलीज़ ने सिनेमाघरों के एकाधिपत्य को दी चुनौती
एएबी समाचार | कोविड -19 महामारी ने तो सारी दुनिया में उथल-पुथल करके रख दिया है | बॉलीवुड भी कोरोना संक्रमण के कहर से महफूज नहीं रह सका | यहाँ सबसे बढ़ा बदलाव फिल्म रिलीज़ करने की दशकों पुरानी परंपरा में क्रान्तिकारी बदलाव देखने को मिला है |कोविड -19 के आतंक से देश भर में तीन महीने से सिनेमा घरों के बंद रहने की चलते फिल्म निर्माताओं ने फिल्म प्रदर्शन के लिए बाज़ार में उतारने के लिए पहली बार डिजिटल प्लेटफार्म को चुना है |
यह भी पढ़ें : जून में कोविड-19 महामारी की स्थिति देखकर
Bollywood movies Digital Release : हिंदी फ़िल्मी दुनिया में पहली बार
भारत के फ़िल्मी दुनिया के इतिहास में पहली बार कोई मुख्यधारा की फिल्म गुलाबो-सिताबो सिनेमा घरों के बदले ओटीटी ओवर द टॉप माध्यम से प्रदर्शित हुई है| चौकाने वाली बात यह है की १२ जनवरी को amazon प्राइम विडियो पर रिलीज़ हुई इस फिल्म ने पहले ही दिन जबरदस्त कमाई की है |
Bollywood movies Digital Release : अमजोन प्राइम विडियो पर
12 जून को amazon prime video पर प्रदर्शित (release) आयुष्मान खुराना और अमिताभ बच्चन अभिनीत तथा शूजीत सरकार द्वारा निर्देशित फिल्म 'गुलाबो सिताबो' बॉलीवुड के लिए फिल्म प्रदर्शित करने का एक और जबरदस्त जरिया मुहैया करा दिया है | मार्च 2020 के पहले ऐसा कोई सोच भी नहीं सकता था। परिपाटी थी कि पहले फिल्म सिनेमाघर में दिखाई जाए फिर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर।
Bollywood movies Digital Release :गुलाबो-सिताबो पहली फिल्म
गुलाबो -सिताबो हिंदी फिल्म के पहले छोटी और अनबिकी फिल्में जरूर ओटीटी Amazon Prime Video पर आई, लेकिन सिनेमा घर में रिलीज़ करने के लिए बनाई गयी बड़े सितारा अभिनेताओं की फिल्म गुलाबो सिताबो जैसी फिल्में पहली बार सिनेमाघरों की एकाधिपत्य को तोड़ते हुए डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रदर्शित की गयी |
Bollywood movies Digital Release : रिलीज़ से पहले ही कमाया मुनाफा
कोविड 19 के महामारी ने सिनेमाघरों में ताले जड़वा कर पहले उनका कुछ महीनों का नुकसान कराया , और फिर उसके बाद हालात जिस तरह बदले हैं उसे देखकर लगता है कि सिनेमाघर का भविष्य ही खतरे में आता नजर आ रहा है ।
यह भी पढ़ें : प्रदर्शन के लिए अटकी फिल्मों के निर्माताओं ने थामा डिजिटल मंच का दामन
यह भी पढ़ें : प्रदर्शन के लिए अटकी फिल्मों के निर्माताओं ने थामा डिजिटल मंच का दामन
Bollywood movies Digital Release : सिनेमाघरों की लिए चुनौती
इस बदलाव के बाद भी सिनेमाघरों का अस्तित्व तो बना रहेगा लेकिन यदि इसी तरह ओटीटी प्लेटफॉर्म के जरिये फिल्म सीधे दर्शकों के घर तक पहुंच जाएगी तो संभव है कि आधे से ज्यादा सिनेमाघर बंद होने की कगार पर पहुंच जाएंगे। पहले से ही कई तरह की परेशानी झेल रहे सिनेमाघरों को इस बदलाव का मुकाबला करने में पसीना आ जाये तो आश्चर्य नहीं ।
Bollywood movies Digital Release : रिलीज़ से पहले ही कमाया मुनाफा
फ़िल्मी दुनिया के जानकार इस बात से सदमें में है की गुलाबो सिताबो के डिजिटल प्लेटफार्म पर रिलीज़ होने के बावजूद फिल्म प्रदर्शन के पहले ही 18 करोड़ रुपये कमा लिए। जानकारों की मानें तो 24 करोड़ रूपए तो गुलाबो सिताबो में काम करने के बदले फिल्म के अदाकारों -अमिताभ बच्चन, आयुष्मान खुराना व् निर्देशक के बीच ही बंट गए| इसके अलावा फिल्म की शूटिंग, अन्य कलाकारों और क्रू मेंबर्स का खर्चा मिला कर 26 करोड़ रुपये और लगे।
Bollywood movies Digital Release : बड़े सितारों की पहली फिल्म
इस तरह से 50 करोड़ रुपये में फिल्म तैयार हुई। अमेजन प्राइम वीडियो ने 64 करोड़ रुपये का ऑफर दिया और फिल्म के निर्माता फौरन तैयार हो गए। 4 करोड़ रुपये में संगीत के अधिकार बिके। इस हिसाब से फिल्म को प्रदर्शित होने के पहले है मुनाफे में चली गयी |
