• Bandhavgarh Tiger Reserve Open :वर्षा ऋतु में 15 जून से पर्यटक भ्रमण करे सकेंगे बाँधवगढ़

    Bandhav garh Tiger Reserve Open
    एएबी समाचार | Bandhav garh Tiger Reserve बाँधवगढ़ टाइगर रिजर्व का कोर जोन 15 से 30 जून तक पर्यटकों के लिये वापस खुलने जा रहा है। यह कोरोना महामारी के चलते 20 मार्च 2020 से बंद था |  वर्षा ऋतु के दौरान पर्यटक बफर जोन में भ्रमण कर सकेंगे।
     यह भी पढ़ें : मप्र के सभी महाविद्यालयों के स्नातक-स्नातकोत्तर इम्तिहान 29 जून से

    Bandhav garh Tiger Reserve : खोलने  भेजा प्रस्ताव

    रिजर्व के क्षेत्र संचालक विंसेंट रहीम की अध्यक्षता में हुई बैठक में राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (NTCA) की एडवाईजरी और गाइडलाईन के मुताबिक बाँधवगढ़ टाइगर रिजर्व को खोलने संबंधी तय किये गये दिशा-निर्देशों का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है, जिसमें पर्यटकों को प्रवेश दिशा-निर्देशों  के आधार पर ही मिलेगा। 
     

    Bandhav garh Tiger Reserve : 11 से  65 वर्ष  आयु के पर्यटकों को ही मिलेगा प्रवेश
    10 वर्ष से कम और 65 वर्ष से अधिक आयु के पर्यटकों को प्रवेश नहीं दिया जायेगा। आई.डी. कार्ड दूर से दिखाना होगा। 6 पर्यटक एक ही परिवार से हैं तो उन्हें एक ही जिप्सी में प्रवेश दिया जायेगा। अगर एक परिवार से नहीं हैं तो एक जिप्सी वाहन में 4 पर्यटक भ्रमण करेंगे। 

      यह भी पढ़ें : इस तकनीक से स्मार्ट टीवी में बदल जाता है पुराना एनालॉग टीवी

    Bandhav garh Tiger Reserve: पार्क में गाड़ी से नीचे नहीं उतर सकेगें पर्यटक
    सभी पर्यटक मास्क, सेनीटाइजर और दो गज दूरी के नियम का पालन करेंगे। कोई पर्यटक पार्क के अन्दर गाड़ी से नीचे नहीं उतर सकेगा। सेन्टर पॉइंट पर खाने-पीने की कोई व्यवस्था नहीं होगी। जिप्सी वाहन में प्रवेश और वापस आने पर वाहन मालिक को स्वयं ही सेनीटाइज कराना होगा।



      Bandhav garh Tiger Reserve: होटल-पार्क में पर्यटकों की होगी थर्मल स्क्रीनिंग
    होटल मालिक पार्क जाने से पूर्व पर्यटकों की थर्मल स्क्रीनिंग करेंगे। साथ ही पर्यटन गेट पर भी पुन: थर्मल स्क्रीनिंग होगी। प्रवेश द्वार को रोज तीन बार सेनीटाइज किया जायेगा। पर्यटकों के सम्पर्क में आने वाले जिप्सी चालक और गाइड मास्क और सेनीटाइजर का उपयोग अनिवार्य रूप से करेंगे। कोरोना जैसे लक्षण दिखने पर पार्क में प्रवेश हरगिज नहीं दिया जायेगा और तत्काल जानकारी प्रशासन को दी जायेगी।

     Bandhav garh Tiger Reserve: पार्क में थूकना  रहेगा  प्रतिबंधित
    क्षेत्र संचालक ने बताया कि सभी जिप्सी वाहन में सीट कवर नहीं होगा। पार्क के अन्दर थूकना प्रतिबंधित रहेगा। पानी की बोटल और खाने-पीने की चीजें डस्टबिन में न डालकर वाहन के अन्दर रखना होगा। बैठक में उप संचालक श्री सिद्धार्थ गुप्ता, एसडीओ श्री अनिल शुक्ला, पर्यटन प्रभारी  बीनू गहरवार, गाइड यूनियन के अध्यक्ष श्री राजेश द्विवेदी, जिप्सी यूनियन के अध्यक्ष श्री रतिभान सिंह और होटल यूनियन के अध्यक्ष श्री ज्ञानेन्द्र तिवारी उपस्थित थे।
    Chance-to-win-iPhone 11Pro