• Covid-19 & Cinema Industry :जून में कोविड-19 महामारी की स्थिति देखकर ही सिनेमा घर खोलने पर विचार होगा

    www.allaboutbusiness.in  Budelkhand's Business News Portal

    एएबी/ समाचार / व्यापार संवाददाता / कोवि-19 महामारी के चलते दो माह से भी ज्यादा समय से देश भर के सिनेमा घर बंद चल रहे हैं । इससे मल्टीप्लेक्स और सिनेप्लेक्स के मालिकों की चिंता लगातार बढती जा रहीं हैं । ऐसा माना जा रहा है की कोरोना संक्रमण के प्रभाव में सबसे बाद में अगर कोई उद्योग खुलेगा तो वह सिनेमाघर ही होंगे ।



     यह भी पढ़ें : लॉक डाउन से प्रदर्शन के लिए अटकी फिल्मों के निर्माताओं ने थामा डिजिटल मंच का दामन

    इसी सिलसिले में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने फिल्म प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन, सिनेमा प्रदर्शकों और फिल्म उद्योग के प्रतिनिधियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बैठक की। श्री जावडे़कर द्वारा यह बैठक कोविड-19 के कारण इस उद्योग को हो रही समस्याओं पर चर्चा करने के लिए बुलाई गई थी, जिनके बारे में इन पक्षों की ओर से उन्‍हें अभिवेदन भेजे गए थे।
     
    यह भी पढ़ें : इस तकनीक से स्मार्ट टीवी में बदल जाता है पुराना एनालॉग टीवी

    श्री जावडे़कर ने प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए इस तथ्य की सराहना की कि भारत में 9,500 से अधिक स्क्रीन केवल सिनेमा हॉलों के टिकटों की बिक्री के माध्यम से प्रतिदिन लगभग 30 करोड़ रुपये की राशि का सृजन करती हैं। उद्योग की ओर से की गई विशिष्ट मांगों पर चर्चा करते हुए श्री जावड़ेकर ने कहा कि इस उद्योग की ओर से जिस राहत की मांग की गई है, वह वेतन सब्सिडी, तीन साल के लिए ब्याज मुक्त ऋण, करों और शुल्‍कों पर छूट, बिजली पर न्यूनतम मांग शुल्क और औद्योगिक दरों पर बिजली से छूट आदि जैसी वित्तीय राहत किस्‍म की है। सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने प्रतिनिधियों को आश्वासन दिया कि आवश्यक कार्रवाई के लिए इन मुद्दों को संबंधित मंत्रालयों के समक्ष उठाया जाएगा।

      यह भी पढ़ें : अब देश की मौसम के हाल भी बताएगा भारत का ‘उमंग ऐप‘

    निर्माण संबंधी गतिविधियों को फिर से शुरू करने के मामले पर श्री जावड़ेकर ने कहा कि सरकार द्वारा मानक संचालन प्रक्रियाएं जारी की जा रही हैं। सिनेमा हॉल खोलने की मांग के संबंध में मंत्री ने प्रतिनिधियों को बताया कि जून में कोविड-19 महामारी की स्थिति को देखने के बाद इसकी पड़ताल की जाएगी।