Bollywood News : "वीजू " तो चले गए पर "कालिया" को अमर कर गए
एबीबी संवाददाता / हिंदी सिनेमा जगत की बेहद चर्चित फिल्म "शोले" में कालिया का किरदार को दर्शक शायद ही भूल पाए हों "..तेरा क्या होगा रे कालिया .... गब्बर सिंग के इस सवाल का किया दिया गया भोला सा जवाब- सरदार मैंने आपका नमक खाया है - आज भी दर्शकों की जुबान पर छाया हुआ हैI हिंदी सिनेमा के दर्शक न कभी इस संवाद को भुला पाएंगे न ही उस किरदार को जीने वाले बॉलीवुड के अभिनेता वीजू खोटे को जिनका सोमवार को यानी 30 सितंबर को 78 साल की उम्र में निधन हो गया है. फिल्मी दुनिया का ये रोशन चिराग हमेशा के लिए बुझ गया है. विजू खोटे लंबे समय से बीमार चल रहे थे. आज सुबह उन्होंने अपने मुंबई के घर में आखिरी सांसें लीं.
विजू खोटे के निधन की खबर से बॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर है. फिल्मी जगत के लोगों के साथ साथ सागर शहर के उनके तमाम फैन्स काफी दुखी हैं.मकरोनिया निवासी राजेंद्र सिसोदिया ने वीजू खोटे के शोले फिल्म के शानदार अभिनय को याद करते हुए कहा की " नाम से भले ही लोग उन्हें खोटे कहते थे लेकिन वे सबसे ज्यादा चले एक छोटे से संवादको ही अपनी अदाकारी के हुनर से अमर बनाकर उनका चला जाना हमेशा उनकी कमी महसूस कराएगा I
भोपाल के अशोक मनवानी ने अदाकार वीजू खोटे के निधन की खबर पर बताया की वीजू जी से भेंट तो कभी नहीं हुई ..लेकिन फिल्मों में खलनायक की भूमिका निभाने वाले मैकमोहन जी से मुलाकात हुए थी उन्होंने बातचीत में वीजू जी की प्रशंसा की थी I
युवा राजनेता संदीप सबलोक ने भी वीजू खोटे को श्रधांजलि देते हुए उन्हें हिंदी सिनेमा का एक बेहतरीन अभिनेताबताया उन्होंने कहा की "वीजू जी ने ३०० से ज्यादा फिल्मों में काम किया और अपनी प्रत्येक के द्वारा अभिनय को जीवंत और यादगार बनाने का काम किया I हिंदी सिनेमा के दर्शक उन्हें कभी नहीं भुला पाएंगे I
युवाओं को करियर बनाने में मार्गदर्शन देने वाले प्रदीप पाण्डेय मानते हैं की उन्हें अभिनेता वीजू खोटे के निजी जीवन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है किन्तु उनकी जितनी भी फ़िल्में देखीं उनकी सशक्त और प्रभावशाली अभिनय क्षमता से वो हमेशा प्रभावित हुए I पाण्डेय जी के मुताबिक फिल्म वीरता में एक छोटे से गुंडे की भूमिका को वीजू साहब ने ऐसा जीवंत बनाया है की उनके आगे फिल्म के मुख्या किरदार सनी देवलकर भी फीके नजर आयेI शोले फिल्म के कालिया के रूप में वो अभिनय के ऐसी छाप छोड़ गए हैं की बॉलीवुड में वो हमेशा याद किये जाते रहेंगे I