Now get Adhaar Card services on Twitter-आधार चैटबोट पर कर सकते हैं पूछताछ
एएबी समाचार । आधार कार्ड (Aadhaar Card) सभी के लिए अब एक आधाभूत दस्तावेज बनता नजर आ रहा है. बच्चे के स्कूल में प्रवेश से लेकर सरकारी योजनाओं का फायदा भी इसके बिना नहीं लिया जा सकता है. आधार कार्ड की बढती अहमियत को दखते हुए यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने उपयोग कर्ताओं की सुविधा के लिए ट्विटर पर उनकी समस्याओं को हल करना शुरू किया दिया है।
यह भी पढ़ें : MP CM urges students ruk jana nahin
देश के नागरिक आधार कार्ड से जुड़ी किसी भी तरह की समस्या आने पर उसे @UIDAI और @Aadhaar_Care पर ट्वीट कर सकते हैं. इसके अलावा आधार केंद्र के क्षेत्रीय कार्यालयों का भी आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर भी अपनी शिकायत कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें : ITI Entrance-Register before 31st july
Adhaar Card Corrections : ग्राहक सेवा केंद्र के नम्बर 1947 से भी हो सकते हैं
आधार कार्ड से जुड़ीं सारी सुविधाएं ऑनलाइन होने के साथ ही आधार कार्ड में नाम बदलने से लेकर फोन बदलने या किसी भी तरह की दूसरी जानकारियां भी ऑनलाइन हासिल की जा सकती हैं। ग्राहक सेवा केंद्र के नंबर 1947 पर भी फोन कर मदद ली जा सकती है. इसके अलावा [email protected] पर ईमेल भेज कर भी जानकारी ली जा सकती है.इसी साल जनवरी में शुरू की थी ‘चैटबोट’ की सुविधा।
Adhaar ChatBot Application : कृत्रिम बुद्धिमत्ता से देता सवालों के जवाब
इतना ही नहीं इसी साल जनवरी महीने से यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) द्वारा Ask Aadhaar Chatbot भी शुरू किया गया है इस पूछताछ आधार चैटबोट पर लोगों के सवालों के जवाब दिए जाते हैं. इस पर उपयोगकर्ता को आधार से जुड़ी किसी भी जानकारी का तुरंत जवाब मिलता है। चैटबोट एक सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन है, जो चैट कार्यक्रम की तरह काम करता है. यह कृत्रिम बुद्धिमत्ता (आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस) की मदद से सवालों के जवाब देता है।
गौरतलब है कि दिसंबर 2019 में यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार देश में रहने वाले 125 करोड़ नागरिकों के आधार कार्ड बनाए गए हैं।
This Post contains affiliate link(s). An affiliate links
means I may earn advertising/referral fees if you make a purchase
through my link, without any extra cost to you. It helps to keep this
website afloat.Thanks for your support.