Mycem-Cement-Annam-Scheme, sagar mein jarooratmandon-ko-baanteen-rashan-samagree
एएबी व्यापार संवाददाता । माईसेम सीमेंट की 147 वर्षों के अनुभव के साथ सर्वोत्तम क्वालिटी के एल पी पी बैग की शुरुआत पर अन्नम योजना के तहत 150 से ज्यादा बेरोजगार मजदूरों, जरूरतमंद र्निधन परिवारो को राशन सामग्री नगर सागर में वितरित की गई जो कि माईसेम सीमेंट की प्रत्येक बोरी से ₹1/- प्रति बोरी का योगदान राशन सामग्री के रूप में ( आटा 5 कि ग्रा.,चावल 2 कि.ग्रा., रिफाइंड, शक्कर, दाल 2 तरह की, नमक ,साबुन,हल्दी,धनिया,मिर्ची आदि ) वितरण कराया गया।
अन्नम योजना की राशन सामग्री को वितरित करने के लिए माइसेम सीमेंट सम्भाग प्रमुख सौरभ निगम जी व अधिकारी विनीत बाथम एवं सी एंड एफ धर्मेन्द्र राठोर उपस्थित थे। इसमें रिटेलर विनोद कुमार जैन, न्यू आर॰ आर॰ ट्रेडर्ज़, लक्ष्मी प्लाई , साहिल जैन व डीलर शक्ति अयरन, विध्यासागर एजेन्सी, वैष्णवी ट्रेडर्ज़, वर्धमान एजेन्सी, आलोक हार्ड्वेर , भूषण ट्रेडर्ज़ आदि सदस्यों द्वारा स्थानीय व जरूरतमंद वर्ग को चयनित करके अपनी दुकान पर वितरण किया गया और सामग्री वितरित करते समय सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखते हुए राशन बैग वितरण सम्पन्न किया गया ।
Post A Comment: