• MP CM Tests Positive for Covid-19-राजधानी में शुक्रवार को सर्वाधिक कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आये

    MP-CM-Tests-Corona-Positive

    एएबी समाचार। मप्र की राजधानी में कोरोना का संक्रमण तेजी से ईजाफा रहा है । यहाँ तक की प्रदेश की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है । राजधानी में शुक्रवार को सर्वाधिक 221 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं  ।  इससे लग रहा है कि कोरोना शहर के कोने -कोने तक दस्तक दे चुका है। शहर में अब संक्रमितों की संख्‍या 5618 तक पहुंच गई है ।
    यह भी पढ़ें : CM says Make Home Quarantine effective

    मुख्यमंत्री शिवराज सिंह  चौहान ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर खुद ही बताया कि वो कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं ।  उन्होंने ट्वीट के जरिये  सभी मिलने वालों  से अपील है कि वो भी अपना कोरोना टेस्ट करवा लें और क्वारंटाइन  हो जाएं ।
     

    इसी सिलसिले में मुख्यमंत्री चौहान ने प्रदेश की जनता से अपील है कि सावधानी रखें, जरा सी असावधानी कोरोना को निमंत्रण देती है । उन्होंने कोरोना से सावधान रहने के हर संभव प्रयास किए लेकिन समस्याओं को लेकर के लोग मिलते रहना पड़ा । उन्होंने प्रदेश वासियों को कोरोना से न घबराने की सलाह देते हुए कहा कि समय पर इलाज होता है तो कोरोना बिल्कुल ठीक हो जाता है ।


    मुख्यमंत्री चौहान ने बताया कि वो  25 मार्च से प्रत्येक शाम को वो कोरोना की समीक्षा बैठक करते रहें हैं ।  आगे भी वो वीडियो कांफ्रेंसिंग से कोरोना की समीक्षा करने कि कोशिश करेंगे और उनकी गैहाजारी में यह बैठक गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, नगरीय विकास एवं प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह , स्वास्थ्य शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग और स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभु राम चौधरी करेंगे ।

    Chance-to-win-iPhone 11Pro

    This Post contains affiliate link(s). An affiliate links means I may earn advertising/referral fees if you make a purchase through my link, without any extra cost to you. It helps to keep this website afloat.Thanks for your support.