India launches cheapest Covid test kit-कोरोश्योर जाँच किट आईआईटी दिल्ली ने विकसित की
एएबी समाचार । आईआईटी दिल्ली दुनिया की सबसे सस्ती कोविड-19 डायग्नोस्टिक किट विकसित कर ली है। जिसे आईसीएमआर और डीसीजीआई द्वारा मंजूरी भी मिल गयी है । केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने बुधवार को नई दिल्ली में इस डायग्नोस्टिक किट "कोरोश्योर"(COROSURE) को डिजिटल माध्यम से लांच किया । इस मौके पर उन्होंने अपने संबोधन आईआईटी दिल्ली की इस उपलब्धि को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के दृष्टिकोण की दिशा में एक कदम बताया ।
India launches cheapest Covid test kit: "कोरोश्योर"(COROSURE)
उन्होंने कहा कि देश को सस्ते और विश्वसनीय परीक्षण की आवश्यकता है जो कि महामारी को नियंत्रित करने में सहायता प्रदान कर सके । "कोरोश्योर"(COROSURE) किट का विकास स्वदेशी रूप से किया गया है और यह अन्य किटों की तुलना में बहुत ही सस्ती है । उन्होंने बताया कि इस किट को उच्चतम अंकों के साथ आईसीएमआर की मंजूरी प्राप्त हुई है और डीसीजीआई ने इसे बहुत ही उच्च संवेदनशीलता और विशिष्टता के साथ मंजूरी प्रदान की है ।
India launches cheapest Covid test kit: जाँच की लागत में कमी आयेगी
श्री पोखरियाल ने आईआईटी दिल्ली के शोधकर्ताओं -प्रो. विवेकानंदन पेरुमल और उनकी शोध टीम की सराहना की । इस टीम में प्रशांत प्रधान (पीएचडी स्कॉलर), आशुतोष पांडे (पीएचडी स्कॉलर), प्रवीण त्रिपाठी (पीएचडी स्कॉलर), डॉ. अखिलेश मिश्रा, डॉ. पारूल गुप्ता, डॉ. सोनम धमीजा, प्रो मनोज बी मेनन, प्रो बिश्वजीत कुंडू और प्रो जेम्स गोम्स शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इस किफायती जाँच कोरोश्योर का उत्पादन दिल्ली एनसीआर स्थित, न्यूटेक मेडिकल डिवाइसेज द्वारा किया जा रहा है। इस किट की प्रयोग में आने से कोविड-19 के लिए आरटी-पीसीआर परीक्षण की लागत में उल्लेखनीय रूप से कमी आएगी ।
यह भी पढ़ें : Soorma Bhopali alive but not Jagdeep-अलविदा..! हास्य के सूरमा
India launches cheapest Covid test kit: कीमत महज 399 रूपए
आरटी-पीसीआर जांच का आधार मूल्य 399 रुपये है । यहां तक कि आरएनए आइसोलेशन और प्रयोगशाला शुल्क जोड़ने के बावजूद भी, प्रति परीक्षण लागत बाजार में वर्तमान में उपलब्ध किट की तुलना में बहुत सस्ती होगी । मंत्री ने आगे बताया कि आईआईटी दिल्ली ने अपने शोधकर्ताओं द्वारा विकसित तकनीक का इस्तेमाल करते हुए 10 कंपनियों को कोविड-19 डायग्नोस्टिक किट का निर्माण करने का लाइसेंस प्रदान किया है।
यह भी पढ़ें : PM-Modi-Talks-to-Google-CEO-Sunder-Pichaai
India launches cheapest Covid test kit: सरकार ने आईआईटी दिल्ली की प्रशंसा की
इसी मौके पर आईआईटी के शोधकर्ताओं को उनकी उपलब्धि पर बधाई देते हुए मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री संजय धोत्रेउन्होंने ने कहा कि देश के युवाओं में नवाचार और उद्यमिता के लिए बहुत जुनून और क्षमता मौजूद है । उन्हें केवल सही वातावरण, संसाधनों और प्रेरणा प्रदान करने की आवश्यकता है। आईआईटी ने इस क्षेत्र में बेहतरीन काम किया है।
यह भी पढ़ें : PM Modi launches Atmanirbhar Bharat app challenge
India launches cheapest Covid test kit: आईसीएम्आर ने दी विशिष्ट मान्यता
इस अवसर पर उच्च शिक्षा सचिव, अमित खरे ने बताया कि आईआईटी दिल्ली, रियल-टाइम पीसीआर- आधारित नैदानिक परीक्षण के लिए आईसीएमआर की मंजूरी प्राप्त करने वाला पहला अकादमिक संस्थान बन गया है। आईसीएमआर द्वारा अनुमोदित कोविड-19 के लिए यह पहला जांच-मुक्त परीक्षण भी है। उन्होंने कहा कि परीक्षण को सरकार के चिकित्सा अनुसंधान निकाय में 100 प्रतिशत संवेदनशीलता और विशिष्टता के साथ मान्यता प्रदान की गई है। श्री खरे ने समाज की भलाई के लिए आईआईटी दिल्ली के प्रयासों की सराहना की और उनके प्रयासों के सफलता के लिए कामना की।
India launches cheapest Covid test kit: किफायती किट पर आईआईटी दिल्लीका आभार
आईआईटी दिल्ली के डॉयरेक्टर प्रो. वी रामगोपाल राव ने कहा कि आईआईटी दिल्ली किफायती किट का विकास और विनिर्माण करने के लिए, भारत सरकार, मानव संसाधन विकास मंत्रालय, स्वास्थ्य मंत्रालय और आईसीएमआर से प्राप्त समर्थन के लिए आभारी है। हमारे शोधकर्ता कोविड-19 से संबंधित अनुसंधान और विकास पर ध्यान केंद्रित करना जारी रखेंगे, जिससे कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में देश के साथ-साथ दुनिया को मदद मिल सके ।