Online Food License : खाद्य व्यवसाय के पंजीयन व अनुज्ञप्ति जारी करने ऑनलाइन पोर्टल शुरू
एएबी समाचार /नई दिल्ली/ व्यापार संवाददाता /केंद्र सरकार ने देश में खाद्य व्यापार से जुड़े व्यवसायीयों के लिए काम करना आसान बनाने के लिए विभागीय कार्यप्रणाली में कुछ बुनियादी सुधार किये हैं । भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (Food Safety and Standards Authority Of India) खाद्य व्यापार संचालकों के लिए अनुज्ञप्ति (license ) हासिल करने पंजीकरण करने के लिए एक ऑनलाइन मंच शुरू किया है ।
खाद्य
नियामक ने कहा है कि यह नया प्लेटफॉर्म खाद्य सुरक्षा अनुपालन प्रणाली (FoSCoS) इस तरह तैयार किया गया है
कि किसी भी खाद्य व्यवसाय संचालक (Food Business Operator) के लिये विभाग के साथ किये जाने वाले सभी
कार्यों के लिये यही एकमात्र प्लेटफॉर्म होगा. इस प्लेटफॉर्म को इसके
मोबाइल ऐप के साथ एकीकृत किया गया है और इसे अन्य आईटी प्लेफॉर्म के साथ
जोड़ा जायेगा.
यह भी पढ़ें : मारुती कंपनी ने मई में ख़त्म हो रही वारंटी व सेवाओं को 30 जून तक बढ़ाई
यह भी पढ़ें : मारुती कंपनी ने मई में ख़त्म हो रही वारंटी व सेवाओं को 30 जून तक बढ़ाई
FSSAI ने कहा, शुरुआत में खाद्य सुरक्षा अनुपालन प्रणाली FoSCoS लाइसेंसिंग,
पंजीकरण, निरीक्षण और वार्षिक रिटर्न मॉड्यूल की पेशकश करेगा. एक एकल
नियामक मंच अखिल भारतीय एकीकृत प्रतिक्रिया प्रणाली को किसी भी खाद्य
धोखाधड़ी को रोकने के लिए सक्षम करेगा.
यह भी पढ़ें : खरबूज काटने की यह तकनीक किसी को भी दीवाना बना दे
खाद्य नियामक एफएसएसएआई (FSSAI) ने फूड बिजनेस ऑपरेटर (FBOs) को लाइसेंस जारी करने और उनके पंजीकरण के लिए एक नया ऑनलाइन प्लेटफॉर्म शुरू किया है. वर्ष 2011 से, FSSAI के ऑनलाइन लाइसेंसिंग प्लेटफॉर्म FLRS (फूड लाइसेंसिंग एंड रजिस्ट्रेशन सिस्टम) ने अब तक 70 लाख लाइसेंस / पंजीकरण जारी किए हैं. इसमें से 35 लाख से अधिक लाइसेंसधारी / पंजीकृत लोग इस पर सक्रिय रूप से लेनदेन कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें : इस तकनीक से स्मार्ट टीवी में बदल जाता है पुराना एनालॉग टीवी
नियामक ने एक बयान में कहा, एफएसएसएआई अपने क्लाउड आधारित, उन्नत नये खाद्य सुरक्षा अनुपालन ऑनलाइन प्लेटफॉर्म को शुरु कर रहा है, जिसे खाद्य सुरक्षा अनुपालन प्रणाली (FoSCoS) कहा जाता है.