Maruti extends Services Validity : मारुती कंपनी ने मई में ख़त्म हो रही वारंटी व सेवाओं को 30 जून तक बढ़ाई
एएबी समाचार / नई दिल्ली/ जब सारा संसार ही कोविड-19 महामारी (Covid-19 Pandemic ) जूझ रहा हो उस समय देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ( Maruti Suzuki India Limited ) अपने कई ग्राहकों को एक राहत भरा तोहफा देने जा रही है. कंपनी ने कहा कि वो अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए एक महीने के लिए वारंटी और सर्विस करने की तारीख को 30 जून 2020 तक ( Extending till 30 June 2020 ) बढ़ा रही है. कंपनी ने कहा है कि वो जिन ग्राहकों को मुफ्त सर्विस, वारंटी ( Free Services & Warranty ) की वैधता मई में समाप्त हो रही है उसे 30 जून 2020 तक बढ़ा रही है । इससे लॉकडाउन की वजह से गाड़ी की सर्विस नहीं करा पाए ग्राहकों को राहत मिलेगी ।
मारुती सुजुकी कंपनी के कई लोकप्रिय मॉडल की गाड़ियां जैसे कि ऑल्टो (Alto), बलेनो (Baleno), स्विफ्ट डिजायर (Swift Dzire) सहित अन्य गाड़ियों पर लोन देने के लिए एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के साथ करार किया है. मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) ने एक बयान में बताया कि योजना में ईएमआई (EMI )का विकल्प शामिल है, जिसके तहत ग्राहक हर साल तीन महीने कम ईएमआई का लाभ उठा सकते हैं और ग्राहकों के हाथ में आने तक गाड़ी की कुल कीमत का 100 फीसदी तक लोन ले सकते हैं. पहले छह महीने की लोन की किस्त ( Loan Installment) प्रति लाख, प्रति माह 899 रुपये से शुरू हो रही है.
इस साझेदारी के बारे में एमएसआई के कार्यकारी निदेशक (विपणन और बिक्री) ने मीडिया को बताया कि, ‘‘यह उन खरीदारों के लिए फायदेमंद है, जो कोविड-19 महामारी के उन्होंने कहा कि नए कार खरीदार कम डाउनपेमेंट (Downpayment) से लेकर कम ईएमआई तक के विकल्प चुन सकते हैं
हालाँकि कुछ अन्य बीमा कम्पनियों ने भी ऐसी ही फायदे ग्राहकों को देने के लिए मन बनाया है । आईसीआईसीआई बैंक ( ICICI BANK ) का प्लान भी काफी कुछ मिलता-जुलता है. फ्लेक्सी ईएमआई स्कीम (Flexi EMI) में 1 लाख रुपये के कार लोन ( Car Loan) की पहली 3 किस्त महज 899 रुपये/महीना जमा करनी होगी. इसके बाद किस्त बढ़ेगी.

जब ग्राहक अपने लोन (loan) की एक चौथाई रकम का भुगतान कर देता है तो उसे प्रति एक लाख रुपये पर 1797 रुपये से भी कम रकम की किस्त का भुगतान करना होगा. इस स्कीम के तहत ग्राहकों को उनकी आमदनी बढ़ने के साथ हर साल EMI में 10% की रकम बढ़ती है. इस तरह कार की पूरे भुगतान (Payment) के दौरान ग्राहक को उसकी किस्त के बोझ का अहसास नहीं हो पाता है और बहुत ही आसानी से कार का पूरा भुगतान हो जाता है.
जब ग्राहक अपने लोन (loan) की एक चौथाई रकम का भुगतान कर देता है तो उसे प्रति एक लाख रुपये पर 1797 रुपये से भी कम रकम की किस्त का भुगतान करना होगा. इस स्कीम के तहत ग्राहकों को उनकी आमदनी बढ़ने के साथ हर साल EMI में 10% की रकम बढ़ती है. इस तरह कार की पूरे भुगतान (Payment) के दौरान ग्राहक को उसकी किस्त के बोझ का अहसास नहीं हो पाता है और बहुत ही आसानी से कार का पूरा भुगतान हो जाता है.