• Govt Distributes 3 cr N95 masks Free to states-एक करोड़ से ज्यादा पीपीई किट भी बांटी

    एएबी समाचार । केंद्र सरकार ने कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए सभी केंद्र शासित प्रदेशों व राज्यों को निरंतर दे जा रही मुफ्त चिकित्सा सामग्री के तहत अब तक 3.04 करोड़ से अधिक एन 95 मास्क और 1.28 करोड़ से अधिक पीपीई किट वितरित की  हैं । साथ ही, 10.83 करोड़ से अधिक एचसीक्यू टैबलेट भी उन्‍हें मुफ्त बांटे गए हैं । इसके अलावा, 22,533 मेक इन इंडिया वेंटिलेटर विभिन्न राज्यों, केंद्रशासित प्रदेशों और केंद्रीय संस्थानों को वितरित किए गए हैं। केंद्र वेंटिलेटरों को लगाए जाने और उनका संचालन भी सुनिश्चित कर रहा है।
                 

    यह भी पढ़ें : Krishi Megha To Digitalize Agriculture In India

    उल्लेखनीय है कि भारत सरकार द्वारा आपूर्ति किए गए ऐसे अधिकांश चिकित्‍सा उत्पाद शुरुआत में देश में नहीं बनाए जा रहे थे। महामारी के कारण बढ़ती वैश्विक मांग के कारण विदेशी बाजारों में भी उनकी उपलब्धता कम हो गई थी।
     

    यह भी पढ़ें : White Revolution now in Bundelkhand : बुंदेलखंड में पांव पसार रही है श्वेत क्रांति

     

    कोविड-19 महामारी के नियंत्रण और प्रबंधन के लिए राज्य/केंद्रशासित प्रदेशों की ओर से किये जा रहे अथक प्रयासों तथा महामारी से लड़ने के लिए प्रभावी प्रबंधन के तहत स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने में केंद्र सरकार की अहम भूमिका रही है।
     

      यह भी पढ़ें : NEP visions india as world's superpower of knowledge

    स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, कपड़ा मंत्रालय, रसायन और उर्वरक मंत्रालय के फार्मास्यूटिकल्स विभाग, उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग, रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन और अन्य के संयुक्त प्रयासों से इस अवधि के दौरान आवश्यक चिकित्सा उपकरणों के देश में ही निर्माण को प्रोत्साहित किया ।
     

      यह भी पढ़ें : इस तकनीक से स्मार्ट टीवी में बदल जाता है पुराना एनालॉग टीवी

    इन उपकरणों में  पीपीई किट, एन-95 मास्क, वेंटिलेटर इत्यादि के निर्माण और आपूर्ति के लिए घरेलू उद्योग को बढ़ावा देने के परिणामस्वरूप, आत्मानिर्भर भारत और मेक इन इंडिया का संकल्प मजबूत हुआ और केंद्र सरकार द्वारा आपूर्ति किए जा रहे अधिकांश चिकित्‍सा उपकरण और सामग्रियां अब देश में ही बनाई जा रही हैं।

    Chance-to-win-iPhone 11Pro Post contains affiliate link(s). An affiliate links means I may earn advertising/referral fees if you make a purchase through my link, without any extra cost to you. It helps to keep this website afloat.Thanks for your support.