MP-Extends-IIT-Entrance-Last-Date, abhyarthee-choudah-agast-tak-kar-sakengen-panjkyan

MP-Extends-IIT-Entrance-Last-Date
एएबी  समाचार ।
अगस्त 2020 से प्रारंभ नए शैक्षणिक सत्र में शासकीय एवं निजी आईटीआई में प्रवेश की ऑनलाइन प्रक्रिया की अंतिम तिथि 31 जुलाई से  बढ़ाकर 14 अगस्त किया गया है । नए सत्र में शासकीय अथवा निजी आईटीआई में प्रवेश के लिए अभ्यार्थियों को पंजीयन और विकल्प चयन करना अनिवार्य होगा। अब तक लगभग 61 हजार 499 पंजीयन  तथा 55 हजार 755 अभ्यार्थियों ने विकल्प चयन किया है।


यह भी पढ़ें : MP to start online admission for colleges

ITI Entrance 2020 : पोर्टल पर सुधार सकते हैं विकल्प चयन की गलतियाँ

अन्य राज्यों के आवेदकों के प्रवेश की व्यवस्था भी इस सत्र में  निर्धारित की गई है । एमपी ऑनलाइन में पंजीयन  तथा त्रुटि सुधार एवं इच्छित संस्थाओं में व्यवस्थाओं की प्राथमिकता के क्रम का विकल्प तथा विकल्प चयन में गलतियों की सुधार के लिए पोर्टल पर व्यवस्था निर्धारित की गई है।


ITI Entrance 2020 : आवेदक कर सकता है सौ विकल्प तक का चयन 

प्रवेश की कार्यवाही मेरिट आधारित है। इस सत्र में आवेदक 100 विकल्प भर सकते हैं । चयनित अभ्यर्थी  जिसे उसका प्रथम विकल्प आवंटित हुआ है यदि वह प्रवेश नहीं लेता है तो उसका प्रवेश निरस्त हो जाएगा तथा वह आगे की काउंसलिंग के लिए पात्र नहीं होगा ।


शासन द्वारा शासकीय आईटीआई में 3 वर्षों से ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया लागू है। शासकीय आईटीआई में पिछले वर्ष से यह व्यवस्था लागू की गई है । प्रदेश में 243 शासकीय तथा 900 प्राइवेट कुल 1200 आईटीआई है। प्रवेश विवरण तथा अन्य जानकारी   पर उपलब्ध है।

Chance-to-win-iPhone 11Pro
This Post contains affiliate link(s). An affiliate links means I may earn advertising/referral fees if you make a purchase through my link, without any extra cost to you. It helps to keep this website afloat.Thanks for your support.
Share To:

All About Business

Post A Comment: